स्पोर्ट्स डेस्कः भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला यानी तीसरा वनडे आज खेला जाएगा। यह मुकाबला आज सुबह 11.30 बजे से चटगांव में खेला जाएगा। आपको बता दें कि टीम इंडिया शुरुआती दो मैच हारकर सीरीज गंवा चुकी। टीम इंडिया आज तीसरा मुकाबला जीतकर क्लीन स्वीप से बचने उतरेगी। वहीं, बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ पहली बार लगातार 3 वनडे मैच जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
तीसरे वनडे में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा की जगह लोकेश राहुल भारत की कप्तानी करेंगे। रोहित शर्मा चोट के चलते बांग्लादेश दौरे से बाहर हो चुके हैं। वहीं, दीपक चाहर और कुलदीप सेन भी चोटिल होने के बाद तीसरे मैच से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में भारत कम से कम 3 बदलाव के साथ मैदान में उतरेगा।
लोकेश राहुल की कप्तानी में भारत ने 6 वनडे खेले हैं, जिनमें से टीम इंडिया को तीन में जीत और तीन में हार मिली है। इसी साल जनवरी में साउथ अफीका के खिलाफ उन्होंने पहली बार भारत की वनडे कप्तानी की थी। तब हमें 3-0 से सीरीज हार का सामना करना पड़ा था। फिर अगस्त 2022 में उनकी कप्तानी में टीम ने जिम्बाब्वे को 3-0 से हराया था।
राहुल ने टेस्ट और टी-20 में एक-एक बार टीम की कमान संभाली है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में हम 7 विकेट से हारे थे। वहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 हमने 101 रन से जीता था।
वेदर रिपोर्टः इस वक्त बांग्लादेश में ठंड का मौसम है। यहां शनिवार को 17 से 29 डिग्री के बीच टेम्परेचर रहेगा। सुबह 10 बजे के बाद धूप रहेगी। रात 8 बजे के बाद ओस गिरने के चांस हैं। लेकिन, शुरुआत दोनों वनडे रात 8.30 बजे तक ही खत्म हो गए थे। ऐसे में ओस ज्यादा प्रभाव नहीं डाल पाएगी।
आपको बता दें कि चटगांव के जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में तीसरा वनडे खेला जाएगा। वहां अब तक 23 वनडे खेले गए। इनमें 2 ही बार 300 से ज्यादा का स्कोर बन सका। हाईएस्ट स्कोर 309 रहा है। फर्स्ट इनिंग का एवरेज स्कोर 215 और सेकेंड इनिंग का 190 रन है।
इस मैदान पर 15 मैच बाद में बैटिंग और 8 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने जीते। ऐसे में दोनों ही टीमें टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करना पसंद करेगी। चटगांव में दोनों टीमों के बीच अब तक 3 मैच हुए। भारत ने 2 और बांग्लादेश ने कोई मैच नहीं जीता। एक मैच बेनतीजा रहा। चटगांव में 2 स्टेडियम हैं। तीसरा वनडे जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में होना है। इस स्टेडियम पर दोनों टीमें पहली बार भिड़ेंगी।
टीम इंडिया को यदि तीसरा वनडे जीतना है, तो उसे बांग्लादेश के ऑलराउंर मेहदी हसन मिराज से सावधान रहना होगा। मिराज सीरीज के दोनों वनडे में प्लेयर ऑफ द मैच रहे हैं। उन्होंने 2 मैचों में 113 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 138 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने 5.25 के इकोनॉमी रेट से 3 विकेट भी लिए हैं।
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…
प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल को झूठ गढ़ने का मशीन करार…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में सत्तारूढ़ AAP पर लोकपाल के गठन जैसे…
प्रयागराजः आस्था और धार्मिक संस्कृति के प्रतीक महाकुंभ का आज 10वां दिन है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में…