Subscribe for notification
ट्रेंड्स

भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा वनडे आज, क्लीन स्वीप से बचने के इरादे के साथ मैदान में उतरेगी टीम इंडिया

स्पोर्ट्स डेस्कः भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला यानी तीसरा वनडे आज खेला जाएगा। यह मुकाबला आज सुबह 11.30 बजे से चटगांव में खेला जाएगा। आपको बता दें कि टीम इंडिया शुरुआती दो मैच हारकर सीरीज गंवा चुकी। टीम इंडिया आज तीसरा मुकाबला जीतकर क्लीन स्वीप से बचने उतरेगी। वहीं, बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ पहली बार लगातार 3 वनडे मैच जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

तीसरे वनडे में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा की जगह लोकेश राहुल भारत की कप्तानी करेंगे। रोहित शर्मा चोट के चलते बांग्लादेश दौरे से बाहर हो चुके हैं। वहीं, दीपक चाहर और कुलदीप सेन भी चोटिल होने के बाद तीसरे मैच से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में भारत कम से कम 3 बदलाव के साथ मैदान में उतरेगा।

लोकेश राहुल की कप्तानी में भारत ने 6 वनडे खेले हैं, जिनमें से टीम इंडिया को तीन  में जीत और तीन  में हार मिली है। इसी साल जनवरी में साउथ अफीका के खिलाफ उन्होंने पहली बार भारत की वनडे कप्तानी की थी। तब हमें 3-0 से सीरीज हार का सामना करना पड़ा था। फिर अगस्त 2022 में उनकी कप्तानी में टीम ने जिम्बाब्वे को 3-0 से हराया था।

राहुल ने टेस्ट और टी-20 में एक-एक बार टीम की कमान संभाली है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में हम 7 विकेट से हारे थे। वहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 हमने 101 रन से जीता था।

वेदर रिपोर्टः इस वक्त बांग्लादेश में ठंड का मौसम है। यहां शनिवार को 17 से 29 डिग्री के बीच टेम्परेचर रहेगा। सुबह 10 बजे के बाद धूप रहेगी। रात 8 बजे के बाद ओस गिरने के चांस हैं। लेकिन, शुरुआत दोनों वनडे रात 8.30 बजे तक ही खत्म हो गए थे। ऐसे में ओस ज्यादा प्रभाव नहीं डाल पाएगी।

आपको बता दें कि चटगांव के जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में तीसरा वनडे खेला जाएगा। वहां अब तक 23 वनडे खेले गए। इनमें 2 ही बार 300 से ज्यादा का स्कोर बन सका। हाईएस्ट स्कोर 309 रहा है। फर्स्ट इनिंग का एवरेज स्कोर 215 और सेकेंड इनिंग का 190 रन है।

इस मैदान पर 15 मैच बाद में बैटिंग और 8 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने जीते। ऐसे में दोनों ही टीमें टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करना पसंद करेगी। चटगांव में दोनों टीमों के बीच अब तक 3 मैच हुए। भारत ने 2 और बांग्लादेश ने कोई मैच नहीं जीता। एक मैच बेनतीजा रहा। चटगांव में 2 स्टेडियम हैं। तीसरा वनडे जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में होना है। इस स्टेडियम पर दोनों टीमें पहली बार भिड़ेंगी।

टीम इंडिया को यदि तीसरा वनडे जीतना है, तो उसे बांग्लादेश के ऑलराउंर मेहदी हसन मिराज से सावधान रहना होगा। मिराज सीरीज के दोनों वनडे में प्लेयर ऑफ द मैच रहे हैं। उन्होंने 2 मैचों में 113 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 138 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने 5.25 के इकोनॉमी रेट से 3 विकेट भी लिए हैं।

General Desk

Recent Posts

राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सख्त हुई सरकार, मीडिया चैनलों के लिए जारी किया परामर्श

दिल्लीः सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने  न्यूज चैनलों को राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की…

19 hours ago

कोई अगर बुराई पर उत्तर आए, तो अत्याचार करने वालों को सबक सिखाना हमारा धर्म है, राजा का कर्तव्य प्रजा की रक्षा करना है और उसे अपना कर्तव्य निभाना चाहिएः डॉ. भावत

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि हिन्दू संस्कृति…

20 hours ago

मोमेंट्स-रिकॉर्ड्सः रोहित टी-20 में 12 हजार रन पूरे किये, काली पट्टी बांधकर उतरे प्लेयर्स

हैदराबादः मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 07 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद…

4 days ago

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी की पहली रैली आज, बिहार की धरती से आतंकवादियों और उनके पनाहगार पाकिस्तान को देंगे कड़ा संदेश

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी…

4 days ago

Pahalgam Attack: सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, 65 साल पुराना सिंधु जल समझौता रोका, पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द, अटारी बॉर्डर बंद, भारत के फैसलों के मायने

दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की…

4 days ago