Subscribe for notification
खेल

तीसरे वनडे में भारत ने बांग्लादेश को 227 रन से हराया,182 रन पर आउट हुई बांग्लादेश की पूरी टीम, ईशान ने अकेले बनाए 210 रन

स्पोर्ट्स डेस्कः ईशान किशन के तूफानी दोहरा शतक, विराट कोहली के शानदार शतक  और शार्दूल ठाकुर की घातक गेंदबाजी की बदलौत भारत ने चटगांव वनडे में बांग्लादेश को हरा दिया। लगातार दो मैच हारकर सीरीज गंवा चुकी टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में बांग्लादेश को 227 रन से पराजित किया। इसके साथ ही भारतीय टीम क्लीन स्वीप होने से बच गई। यह वनडे क्रिकेट में रन के लिहाज से भारत की बांग्लादेश के खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है। पिइससे पहले रिकॉर्ड 200 रन का था। भारत ने यह रिकॉर्ड 2003 में ढाका में बनाया था।

बांग्लादेश ने चटगांव में शनिवार को टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया, लेकिन उसका यह निर्णय गलत साबित हुआ।  भारत ने ईशान किशन (210) और विराट कोहली (113) रन की मदद से 50 ओवर में 8 विकेट पर 409 रन बनाए। इस मुकाबले में ईशान ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज डबल सेंचुरी बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने 126 गेंद पर ही दोहरा शतक जमा दिया था।

वहीं 410 रन का पीछा करने की बांग्लादेश की टीम 34 ओवर में 182 रन के स्कोर पर सिमट गई। बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। वहीं भारत की ओर से शार्दूल ठाकुर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

भारतीय पारी में चोटिल कप्तान रोहित शर्मा की जगह प्लेइंग-11 का हिस्सा बने ईशान किशन ने इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे तेज दोहरा शतक बनाया। उन्होंने 126 बॉल में यह कारनामा किया है। ईशान 131 गेंद पर 24 चौके और 10 छक्कों की मदद से 210 रन बनाकर आउट हुए।

24 साल के किशन ने क्रिस गेल (138 बॉल पर) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। गेल ने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ यह कारनामा किया था।

वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने वनडे करियर का 44वां वनडे शतक जमाया है। कोहली ने 1214 दिनों के बाद इस फॉर्मेंट में शतक जमाया है। उन्होंने अपना आखिरी शतक 14 अगस्त 2019 काे पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ जमाया था। उसके बाद से वे 25 पारियों तक शतक नहीं जमा सके थे।

ईशान और विराट की पारियों के दम पर भारत ने वनडे छठी बार 400+ स्कोर बनाया है। भारत के अन्य बल्लेबाजों में वाशिंगटन सुंदर ने 37 और अक्षर पटेल ने 20 रन की पारी खेली। शिखर धवन और श्रेयस अय्यर 3-3 रन बनाकर आउट हुए। इस मैच में कप्तानी कर रहे केएल राहुल 8 रन ही बना सके।

पहले 2 वनडे मुकाबले जीतकर बांग्लादेश की टीम पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुकी है। भारत इस मैच में क्लीन स्वीप से बचने की कोशिश कर रहा है।

इस मुकाबले में कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 72वीं सेंचुरी बनाई है। इसके साथ ही वे सबसे ज्यादा शतक जमाने के मामले में दुनिया के दूसरे नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ा है। पोटिंग ने 560 मैचों में 71 सेंचुरी जमाई थी। विराट ने 482 मैचों में ही 72 शतक पूरे कर लिए हैं।

तीसरे वनडे में ईशान किशन (210) ने बांग्लादेश की पिच पर सबसे बड़ी पारी खेली हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वाटसन (185*) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा है। बांग्लादेश में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली (183) तीसरे नंबर पर हैं।

तीसरे वनडे में 15 रन पर शिखर धवन के आउट होने के बाद ईशान किशन और विराट कोहली ने पारी संभाली। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 290 रन की साझेदारी हुई।

Delhi Desk

Recent Posts

नेशनल सेंटर फॉर हेरिटेज टेक्सटाइल (हैंडलूम हाट)  में सोमवार को “कारीगरी: प्रदर्शनी” का हुआ उद्घाटन

संवाददाताः राष्ट्रीय राजधानी स्थित नेशनल सेंटर फॉर हेरिटेज टेक्सटाइल (हैंडलूम हाट)  में सोमवार को "कारीगरी: प्रदर्शनी" का उद्घाटन हुआ। इस…

10 minutes ago

केजरीवाल भारतीय राजनीति के इतिहास में सबसे अधिक भ्रष्ट, पल्टीबाज और झूठा नेता

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली के पूर्व…

32 minutes ago

नहीं रहे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर, 100 साल की उम्र में हुआ निधन, 2002 में मिला था नोबेल शांति पुरस्कार

वाशिंगटनः अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का रविवार देर रात निधन हो गया। उन्होंने जॉर्जिया स्थित अपने घर में…

12 hours ago

सर्दी का सितमः हिमाचल में ढाई फीट बर्फ, 340 सड़कें बंद, उत्तराखंड में एवलांच का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा अगले तीन दिनों तक मौसम का मिजाज

दिल्लीः पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है। पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में रविवार को हिमपात…

13 hours ago

जनवरी के अंत तक मिल सकता है बीजेपी को नया अध्यक्ष, जानें किन-किन नामों पर पार्टी कर रही है विचार

दिल्लीः नए साल में जनवरी के अंत में बीजेपी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है। नये अध्यक्ष को लेकर…

24 hours ago

बीजेपी के विजन और मुख्यमंत्री पद के चेहरे की बजाय जनता के सवालों को जवाब दें केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि जनता आगामी दिल्ली विधानसभा…

1 day ago