स्पोर्ट्स डेस्कः अर्जेंटीना की टीम कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। लियोनेल मेसी के नेतृत्व में अर्जेंटीना ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नीदरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से पराजित किया। अब सेमीफाइनल में अर्जेंटीना का मुकाबला क्रोएशिया से होगा, जिसने पांच बार की चैम्पियन ब्राजील को पेनल्टी शूटआउट में हराया था। आपको बता दें कि लियोनेल मेसी का यह आखिरी वर्ल्ड कप है, ऐसे में वह विश्व ट्रॉफी जीतकर अपने शानदार करियर पर विराम लगाना चाहेंगे।
इस मुकाबले के दौरान दौरान जमकर बवाल भी हुआ। मैच के दौरान पहला बवाल खेल के 55वें मिनट में हुआ, जब गेंद मेसी के हाथ से लग गई.चूंकि गेंद मेसी के हैंड से लगी थी ऐसे में इस स्टार प्लेयर को येलो कार्ड मिलना चाहिए। हालांकि रेफरी का मानना था कि उन्होंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया है, जिसके चलते मेसी को येलो कार्ड दिए बिना छोड़ दिया गया। इस वाकये को ‘हैंड ऑफ गॉड’ मोमेंट कहा जा रहा है।
फीफा विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद अर्जेंटीना के लिविंग लीजेंड फुटबॉलर लियोनेल मेसी काफी गुस्से में नजर आए। क्वार्टरफाइनल में अर्जेंटीना और नीदरलैंड्स के प्लेयर्स आपस में भिड़ भी गए। जमकर लड़ाई-झगड़ा हुआ। खूब बवाल हुआ। ये सबकुछ शुक्रवार देर रात तब चला, जब भारत में आप में से अधिकतर लोग सो रहे थे। अब मंगलवार को अर्जेंटीना की टक्कर सेमीफाइनल में पिछले बार की उपविजेता क्रोएशिया से होगी, जिसने ब्राजील को पटखनी दी।
मैच में कड़ी टक्कर चल रही थी। 88वें मिनट पर स्कोर लाइन अर्जेंटीना के साथ थी। टीम 2-1 से आगे थी। नीदरलैंड्स हर हाल में बराबरी करना चाहता था। खेल के इसी गर्माहट के दौरान अर्जेंटीनी मिडफील्डर लिएंड्रो परेडेस ने नीदरलैंड्स के नाथन एके को टैकल किया। नाथन जमीन पर गिर गए, जिसके चलते मैच रेफरी ने फाउल के लिए सीटी बजाई। अर्जेंटीना के परेडेस इससे गुस्सा गए, उन्होंने बॉल नीदरलैंड्स डगआउट में दे मारी। बस फिर क्या था, डच प्लेयर भी भड़क गए। परेडेस को सबक सिखाने मैदान के भीतर पहुंच गए।
डिफेंडर वर्जिल वैन डिज्क दौड़ते हुए आए और परेडेस को धक्का दे दिया। मैच रेफरी ने किसी तरह दोनों टीमों के खिलाड़ियों को अलग किया। मामला सुझलाने की कोशिश की। परेडेस और बर्ग्यूअस येलो कार्ड भी दिखाए, इसके बाद खेल दोबारा शुरू हो पाया। पहला गोल दागने वाले नीदरलैंड्स के स्टार खिलाड़ी बेघोर्स्ट ने इंजरी टाइम (90+11) में दूसरा गोल दागते हुए टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया। मैच अतिरिक्त समय में 2-2 से बराबरी पर था। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया।
पेनल्टी शूटआउट में लियोनेस मेसी की टीम ने नीदरलैंड्स को 4-3 से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री की और विश्व चैंपियन बनने की अपनी उम्मीदों को भी बरकरार रखा। मेसी ने शूटआउट में अपनी पेनल्टी गोल में बदली, जबकि अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज ने नीदरलैंड के दो प्रयासों को विफल किया। अर्जेंटीना की तरफ से लुटारो मार्टिनेज ने निर्णायक पेनल्टी पर गोल किया।
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…
प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल को झूठ गढ़ने का मशीन करार…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में सत्तारूढ़ AAP पर लोकपाल के गठन जैसे…
प्रयागराजः आस्था और धार्मिक संस्कृति के प्रतीक महाकुंभ का आज 10वां दिन है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में…