दिल्लीः बढ़ती महंगाई लोगों की कमर तोड़ रखी है। एक बार फिर दाल-रोटी महंगी होने लगी है। गत एक महीने में खुदरा बाजारा में गेहूं तथा दाल के भाव में क्रमशः पांच फीसदी और चार प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। यहीं नहीं, पाम ऑयल को छोड़कर सभी प्रमुख खाद्य तेलों की कीमतों में भी इस दौरान मामूली वृद्धि हुई है। हालांकि आलू, प्याज और टमाटर की औसत रिटेल कीमतों में गिरावट आई है।
गेहूं के भाव बढ़ेः केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को संसद में एक सवाल के लिखित जवाब में कहा, “देश में गेहूं और दाल जैसी जरूरी वस्तुओं की औसत रिटेल कीमतों में हाल के महीनों में कोई तेज और लगातार वृद्धि नहीं हुई है।“ उनके मुताबिक, 6 दिसंबर को गेहूं का औसत रिटेल भाव एक महीने पहले के 30.50 रुपए की तुलना में 31.90 रुपए प्रति किलो हो गया।
आटा की कीमत में वृद्धिः हालांकि सरकार ने आटे की औसत रिटेल कीमत की जानकारी नहीं दी, लेकिन सरकार की मूल्य निगरानी प्रणाली के ब्योरे से पता चलता है कि आटे की कीमत एक महीने पहले 35.20 रुपए की तुलना में 6 फीसदी बढ़कर 37.40 रुपए प्रति किलो हो गई है। दालों में, चना दाल की कीमत पिछले एक महीने में दो प्रतिशत बढ़ी है। ठीक एक महीने पहले चना दाल का औसत भाव 110.90 रुपए प्रति किलो था। मंगलवार को यह 112.80 रुपए प्रति किलो भाव पर बिकी। अन्य दालों के भाव में लगभग स्थिरता देखी गई।
देश के ज्यादातर इलाकों में गेहूं के भाव अभी MSP से 30-40 फीसदी ऊपर है। व्यापारियों का कहना है कि मौजूदा भाव करीब-करीब रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर बना हुआ है। बीते 4 महीनों में कीमतें धीरे-धीरे बढ़ते हुए रिटेल में 32 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं।
क्या है कारण क्याः महंगाई में वृद्धि का सीधा-सीधा असर आपके कमाए पैसों का मूल्य कम होना है। इसे इस तरह से समझे…यदि महंगाई दर आठ प्रतिशत है, तो आपके कमाए 100 रुपए का मूल्य 92 रुपए होगा। ऐसे कई फैक्टर हैं जो किसी इकोनॉमी में कीमतों या महंगाई को बढ़ा सकते हैं। आमतौर पर, महंगाई प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ने, प्रोडक्ट और सर्विसेज की डिमांड में तेजी या सप्लाई में कमी के कारण होती है। महंगाई में वृद्धि के अहम कारण…
क्या है बेबसी की वजहः भारत में महंगाई में वृद्धि की दो मुख्य वजह है। खाने के तेल और ईंधन की कीमतों में बढ़ेतरी। दालों की कीमतों के बढ़ने से भी इंडियन फूड बास्केट तेजी से बढ़ा है। केंद्र सरकार ने इन दोनों के ही दामों में कमी लाने के लिए कदम उठाए हैं। पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने के साथ कच्चे सूरजमुखी तेल के ड्यूटी फ्री इंपोर्ट की अनुमति दी है।
केंद्र सरकार के इन कदमों से महंगाई से कुछ हद तक राहत मिली है, लेकिन यह पूरी तरह से कम नहीं हो पाई है। मैन्चुफैक्चरिंग और सप्लाई चेन में दिक्कत महंगाई को बढ़ा रहे हैं। कोरोना महामारी के लॉकडाउन में मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई चेन दोनों प्रभावित हुई थी। इससे माल कम हो गया है और इसलिए उन सामानों की कीमतों में इजाफा हुआ है जो बाजारों तक कम पहुंच रहे हैं। रूस-यूक्रेन जंग ने भी इसमें बड़ा रोल निभाया है।
दिल्लीः अमेरिका में फेडरल रिजर्व के ब्याज में कटौती का असर भारतीय सर्राफा बाजार पर देखने को मिल रहा। इसके…
दिल्लीः संसद परिसर में गुरुवार सुबह सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की के दौरान ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे जयपुरः गुलाबी नगरी के नाम से मशहूर राजस्थान की राजधानी जयपुर के गांधीनगर स्टेशन का कायाकल्प…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे जयपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पानी का सामर्थ और महत्व बताया। साथ ही उन्होंने…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे जयपुरः यात्रियों को सुगम, तीव्र और पर्यावरण अनुकूल यातायात की सुविधा मुहैया कराने की दिशा में…
संवाददाताः संतोष कुमाार दुबे जयपुरः हमेशा की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोगों को अचम्भित कर दिया। पीएम…