कतर: कतर में खेले जा रहे फीफा विश्व कप में मोरक्को ने पूर्व चैंपियन स्पेन हरा दिया। इस मोरक्को और स्पेन के बीच खेले गए मुकाबले का निर्णय फेनल्टी शूटआउट में हुआ। इस तरह से एक और पेनल्टी शूटआउट और एक और गोलकीपर हीरो बना। मोरक्को ने पूर्व चैंपियन स्पेन को हराते हुए पहली बार फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। कनाडा में जन्में मोरक्को के छह फीट पांच इंच लंबे गोलकीपर यासिन बोनो ने पूर्व चैंपियन स्पेन को एक भी गोल दागने नहीं दिया और अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी। इस मुकाबले के बाद एक खिलाड़ी चर्चा में है। उसकी तस्वीरें वायरल हो रही है। पेनल्टी शूटआउट में गोल दागने वाले अशरफ हकीमी की उनकी मां के साथ कुछ तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं।
आपको बता दें कि निर्धारित समय तक 0-0 से बराबर रहा था। एक्स्ट्रा टाइम में भी दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं। पेनल्टी शूटआउट में अब्देलहामिद सबीरी, हकीम जियेच और अशरफ हकीमी ने मोरक्को के लिए गोल किए जबकि बद्र बेनौन चूके गए। स्पेन से मैच जीतने के बाद मोरक्को के खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर जश्न मनाया। हकीमी ने जीत के बाद पहले मैदान पर डांस किया फिर स्टैंड्स पर बैठी अपनी मां के पास गए और खुशी से चूम लिया।
मां-बेटे की इस मोहब्बत को अब लोग अपने-अपने हिसाब से रंग दे रहे हैं। कोई वीडियो शेयर कर रहा है तो कोई आपत्ति दर्ज कर रहा है। लोगों का तर्क है कि इस्लाम मानने वाले मां-बेटे कैसे होंठो पर किस कर सकते हैं। यह प्यार जताने का कौन सा तरीका है?
कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो मोरक्कन फुटबॉलर का बचाव कर रहे हैं। कह रहे हैं कि हकीमी ने अपनी मां के होंठ पर चुंबन नहीं दिया बल्कि कैमरे के एंगल की वजह से ऐसा नजर आ रहा है। यह एक भ्रम से ज्यादा कुछ भी नहीं।
आपको बता दें कि बेल्जियम को हराने के बाद भी हकीमी अपनी मां के पास स्टैंड्स पर पहुंचे थे। तब माथा पर किस करके अपना प्यार जताया था। दोनों टीमों के बीच यह चौथा मुकाबला था और मोरक्को की टीम पहली बार स्पेन को हराने में सफल रही है। इससे पहले तीन मुकाबलों में से स्पेन ने दो में जीत दर्ज की जबकि एक ड्रॉ रहा।
दिल्लीः सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने न्यूज चैनलों को राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि हिन्दू संस्कृति…
हैदराबादः मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 07 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद…
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी…
दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की…
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई और 20 से…