दिल्लीः अब आपके होम लोन की ईएमआई बढ़ सकती है। देश में बढ़ती महंगाई से चिंतित आरबीआई (RBI) यानी भारतीय रिजर्व बैंक रेपो रेट में 0.35% का इजाफा कर दिया है। इसके बाद रेपो रेट 5.90% से बढ़कर 6.25% हो गई है। इसका सीधा सा मतलब है कि होम लोन से लेकर ऑटो और पर्सनल लोन सब कुछ महंगा हो जाएगा और आपको ज्यादा EMI चुकानी पड़ेगी। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास आज बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्याज दरों से जुड़ी घोषणा की।
ब्याज दरों पर फैसले के लिए आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक 05 दिसंबर से चल रही थी। इससे पहले सितंबर में हुई मीटिंग में ब्याज दरों को 5.40% से बढ़कर 5.90% किया गया था।
आपको बता दें कि आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी की मीटिंग हर दो महीने में होती है। इस वित्त वर्ष की पहली मीटिंग अप्रैल में हुई थी। तब RBI ने रेपो रेट को 4% पर स्थिर रखा था, लेकिन RBI ने 2 और 3 मई को इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर रेपो रेट को 0.40% बढ़ाकर 4.40% कर दिया था।
22 मई 2020 के बाद रेपो रेट में ये बदलाव हुआ था। इसके बाद 6 से 8 जून को हुई मीटिंग में रेपो रेट में 0.50% इजाफा किया। इससे रेपो रेट 4.40% से बढ़कर 4.90% हो गई। फिर अगस्त में इसे 0.50% बढ़ाया गया, जिससे ये 5.40% पर पहुंच गई। सितंबर में ब्याज दरें 5.90% हो गई। अब ब्याज दरें 6.25% पर पहुंच गई है।
शक्तिकांत दास के संबोधन की अहम बातें…
• महंगाई अभी भी चिंता का कारण बनी हुई है।
• MPC के 6 में से 5 सदस्यों ने दरें बढ़ाने के पक्ष में वोट किया
• 6 में से 4 सदस्य अकोमोडेटिव रुख वापस लेने के पक्ष में
• अगले 12 महीने तक महंगाई 4% से ऊपर रहने की संभावना
• महंगाई के अभी भी तय लक्ष्य से ऊपर रहने के आसार
• FY23 में महंगाई दर अनुमान 6.7% पर बरकरार
• ग्रामीण मांग में सुधार देखने को मिल रहा है
• बैंक क्रेडिट में 8 महीने से डबल डिजिट में
• FY23 में GDP ग्रोथ अनुमान 7% से घटाकर 6.8% किया
• लिक्विडिटी को लेकर कोई दिक्कत नहीं आने देगा RBI
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन, उनके कार्यों तथा आदर्शों से वर्त्तमान और भावी पीढ़ी को…
दिल्ली आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। हिंदू पंचाग के अनुसार आज के दिन तुलसी विवाह…
मुंबईः महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनाव आयोग के अधिकारी ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना (UBT) के मुखिया उद्धव…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में जस्टिस संजीव खन्ना…
मुंबईः विधानसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं बीजेपी-शिवसेना गठबंधन महायुति में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार समूह)…
वाशिंगटन/मास्कोः अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आ चुके हैं और पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प…