प्रतीकात्मक तस्वीर
दिल्ली: विश्व बैंक ने भारत की विकास दर को बढ़ा दिया है। वर्ल्ड बैंक ने 2022-23 के लिए भारत का विकास दर 6.9 रहने का अनुमान लगाया है। पहले वर्ल्ड बैंक ने भारत की वृद्धि दर के 6.5 रहने की संभावना व्यक्त की थी। वर्ल्ड बैंक ने अनुमान लगाया है कि जारी वित्त वर्ष में मुद्रास्फीति 7.1 फीसदी रहेगी। यह आरबीआई के संतोषजनक दायरे से काफी ऊपर है। विश्व बैंक ने मंगलवार को कहा कि भारत सरकार 6.4 प्रतिशत के राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को हासिल करने की ओर है। हालांकि भारत अमेरिका, यूरो क्षेत्र और चीन के घटनाक्रमों से भारत प्रभावित हुआ है। इसके मुताबिक, पहली तिमाही में वास्तविक वृद्धि दर ऊंची रहने से राजस्व संग्रह में बढ़ोतरी दर्ज की गई। ऐसा पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क में कटौती करने के बावजूद हुआ था। विश्व बैंक का मानना है कि उर्वरक एवं खाद्य सब्सिडी पर खर्च बढ़ने के बाद भी सरकार 2022-23 के लिए अपने राजकोषीय लक्ष्य को हासिल करने की राह पर अग्रसर है। इसके अलावा वर्ल्ड बैंक ने अगले वित्तीय वर्ष के लिए जीडीपी का आंकड़ा 7 प्रतिशत से घटाकर 6.6 प्रतिशत कर दिया है।
वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर तिमाही में भारत की जीडीपी में 6.3 फीसदी की वृद्धि हुई है। हालांकि एक साल पहले इसी समय में देखी गई 8.4 प्रतिशत के मुकाबले ये धीमी है। पिछले सप्ताह जारी आधिकारिक आंकड़े दिखाते हैं कि पहली तिमाही में भारत की अर्थव्यवस्था 13.5 फीसदी की दर से बढ़ी थी। दूसरी तिमाही की वृद्धि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्वानुमान के अनुरूप थी। केंद्रीय बैंक ने चालू वित्त वर्ष में 7 फीसदी की वृद्धि का अनुमान लगाया है।
वहीं, फिच रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष (2022-23)के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को सात प्रतिशत पर बरकरार रखा है। उसने कहा कि भारत इस साल उभरते बाजारों में सबसे तीव्र आर्थिक वृद्धि हासिल वाला देश हो सकता है। हालांकि, रेटिंग एजेंसी ने अगले दो वित्त वर्ष के लिए जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर अनुमान को घटाया है। उसने कहा कि हालांकि देश वैश्विक आर्थिक झटकों से स्वयं को बचाने में कुछ हद तक सक्षम रहा है लेकिन यह वैश्विक गतिविधियों से पूरी तरह से अछूता नहीं रह सकता है। फिच के मुताबिक, देश की जीडीपी वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में सात प्रतिशत रहेगी। वहीं 2023-24 में इसके धीमी पड़कर 6.2 प्रतिशत और 2024-25 में 6.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
हैदराबादः मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 07 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद…
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी…
दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की…
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई और 20 से…
दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि कार्यालय केवल एक भवन नहीं,…
दिल्लीः गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। भीषण गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। ऐसे में…