जयपुरः कांग्रेस नेता राहुल गांधी बीजेपी और आरएसएस को भगवान राम से सीख लेने की नसीहत दी और कहा कि उन्हें सियाराम बोलाना ही पड़ेगा। राहुल ने राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के पहले दिन की नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा मुश्किल नहीं है। 3700 किलोमीटर से ज्यादा हमारे मजदूर-किसान चलते हैं, वे ज्यादा मुश्किल काम करते हैं। अपना खून पसीना देश को देते हैं। सच्चे तपस्वी मजदूर और किसान हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश के तपस्वियों के हितों के खिलाफ काम करती है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लोग जय श्रीराम बोलते हैं। सीता के बिना राम नहीं हो सकते। राम के बिना सीता माता नहीं हो सकतीं। उन्होंने सवाल किया की अपने नारे से बीजेपी और आरएसएस ने सीता माता को क्यों निकाला? वे लोग जय सियाराम क्यों नहीं बोलते? आरएसएस के लोगों को जय सियाराम बोलना ही पड़ेगा। उन्हें जय सियाराम कहने से क्या दिक्कत है। इन लोगों को भगवान राम से सीखना चाहिए। भगवान राम ने कभी नफरत करना नहीं सिखाया।
राहुल राजस्थान में अपनी यात्रा के पहले दिन करीब 24 किमी पैदल चले। झालावाड़ खेल संकुल में सभी यात्री नाइट स्टे करेंगे। वे मंगलवार को खेल संकुल से ही यात्रा शुरू करेंगे, कल उनकी यात्रा कोटा जिले में प्रवेश कर जाएगी।