Subscribe for notification
खेल

India Vs Bangladesh: सात साल बाद बांग्लादेश में खेलने उतरेगी टीम इंडिया, 11.30 से शुरू होगा तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला

स्पोर्ट्स डेस्कः भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को मीरपुर में खेला जाएगा। आपको बता दें कि सात साल बाद टीम इंडिया बांग्लादेश में कोई वनडे मैच खेलेगी। आखिरी बार भारत ने यहां वनडे मैच 2015 में खेला था। 2023 के अक्टूबर-नवंबर में भारत में वनडे वर्ल्ड कप होना है। इसी को मद्देनजर टीम इंडिया सीरीज में अपनी फुल स्ट्रेंथ स्क्वॉड उतारी है।

यह मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक 11ः30 बजे शुरू होगा। सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज के लिए शिखर धवन और केएल राहुल में होड़ रहेगी। अगले वर्ष भारत में होने वाले वनडे विश्वकप को लेकर भारतीय प्रबंधन अभी से अपनी टीम को आकार देने की तैयार शुरू करना चाहता है। ऐसे में ज्यादा प्रयोगों से भी बचना चाहेगा।

आपको बता दें कि कुछ साल पहले रोहित और धवन की जोड़ी वनडे में काफी पसंद की जाती थी। हालांकि, इस साल खेले 19 वनडे में धवन ने 75.11 के खराब स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जबकि 2016 से 2018 के बीच उनका स्ट्राइक रेट 101 था। केएल राहुल ने 45 वनडे में 5 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 85 से अधिक और औसत 45 है। अगर धवन मैच में खेलते हैं तो राहुल को मध्यक्रम में उतारा जा सकता है। वह मध्यक्रम में पहले भी बल्लेबाजी कर चुके हैं और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।

वहीं, विराट कोहली तीसरे नंबर के लिए स्वाभाविक पसंद हैं। श्रेयस अय्यर धीरे-धीरे अपने आपको चौथे नंबर के बल्लेबाज के रूप में स्थापित कर रहे हैं। पांचवें नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को ईशान किशन पर वरीयता दी जा सकती है। छठवें नंबर पर संजू सैमसन के नहीं होने की स्थिति में रजत पाटीदार या राहुल त्रिपाठी में से किसी एक को जगह मिलने की संभावना है। त्रिपाठी गेंदबाजी भी कर सकते हैं। ऐसे में उन्हें हार्दिक पंड्या के विकल्प के रूप में जगह मिलने के ज्यादा आसार हैं।

चोलिट मोहम्मद शमी की जगह टीम में शामिल किए गए जम्मू-कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक के पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका रहेगा। उन्होंने न्यूजीलैंड दौरे पर भी प्रभावी प्रदर्शन किया था। मीरपुर की पिच थोड़ी धीमी रह सकती है। तेज गेंदबाजों में दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर का खेलना लगभग पक्का है।

बांग्लादेश को अपने नियमित कप्तान तमीम इकबाल की कमी खल सकती है। वहीं नए वनडे कप्तान लिटन दास हाल ही में टी-20 विश्वकप में भारत से मिली हार को नहीं भूले होंगे। वह आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करना चाहेंगे। भारतीय बल्लेबाजों के सामने तस्किन अहमद की गेंदबाजी की परीक्षा होगी। मुस्तफिजुर रहमान, इबादत हुसैन, शाकिब अल हसन फॉर्म में हैं।

टीम इंडिया आज बांग्लादेश के खिलाफ लगातार छठा वनडे जीतना चाहेगी। अब बात दोनों देशों के बीच अब तक खेले गए कुल वनडे मुकाबलों की करें, तो दोनों देशों के बीच 36 वनडे हुए हैं। इनमें से भारत ने 30 में जीत दर्ज की है, तो बांग्लादेश ने पांच जीते हैं। वहीं एक बेनतीजा खत्म हुआ। मीरपुर में दोनों देशों के बीच हुए 12 वनडे में से भारत ने नौ में, तो बांग्लादेश ने तीन में जीत दर्ज की है।

General Desk

Recent Posts

क्या है दंडी परम्परा, जिसे धारण करने वाले ही बनते

प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे  दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…

6 minutes ago

धामी ने दिल्ली को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए लोगों से की बीजेपी को वोट देने की अपील

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…

12 hours ago

झूठ गढ़ने के मशीन हैं अरविंद केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल को झूठ गढ़ने का मशीन करार…

12 hours ago

AAP वाले हार से इतने डरे हुए हैं कि इन्हें रोज नई-नई घोषणाएं करनी पड़ रही हैंः मोदी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में सत्तारूढ़ AAP पर लोकपाल के गठन जैसे…

13 hours ago

महाकुंभ में आज यूपी कैबिनेट की बैठक, 54 मंत्रियों के साथ योगी संगम में लगायेंगे डुबकी

प्रयागराजः आस्था और धार्मिक संस्कृति के प्रतीक महाकुंभ का आज 10वां दिन है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में…

1 day ago

दिल्ली को पेरिस बनाने की बात करने वाले केजरीवाल ने खुद के घर को पेरिस बनायाः सैनी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को AAP  और पूर्व  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर…

1 day ago