स्पोर्ट्स डेस्कः बांग्लादेश के मीरपुर में खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को करारी हार झेलनी पड़ी। बांग्लादेश ने पहले वनडे में भारत को एक विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।

सांसें थाम देने वाले इस मुकाबले में कई उठा-पटक देखने को मिले। कभी भारत ड्राइविंग सीट पर रहा, तो कभी बांग्लादेश। इस लो-स्कोरिंग मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। इस मुकाबले में भारतीय टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और टीम इंडिया 41.2 ओवर में 186 रन के स्कोर पर सिमट गई। भारत की ओर से केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 46वें ओवर में नौ विकेट पर जीत के लिए जरूरी रन बना डाले।

बांग्लादेश की जीत के हीरो मेहदी हसन मिराज और मुश्तफिजुर रहमान रहे, जिन्होंने आखिरी विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की। बांग्लादेश की टीम ने 136 के स्कोर पर 9वां विकेट गंवाया था। बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। वहीं भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। अब चलिए टीम इंडिया की हार के लिए जिम्मेदार दो विलेनों के बारे में जानकारी देते हैं…

बांग्लादेश की पारी के 43वें ओवर में मेहदी हसन मिराज के दो कैच उठे, लेकिन भारतीय धुरंधरों ने दोनों कैच छोड़ दिए।

  • पहला : केएल राहुल हाई बॉल को पकड़ नहीं पाए। यह कैच 43वें ओवर में शार्दूल ठाकुर की बॉल पर खड़ा हुआ।
  • दूसरा : शार्दूल के ही ओवर में थर्ड मैन बाउंड्री पर खड़े सुंदर ने प्रयास ही नहीं किया।

भारत की हार की मुख्य वजह…

  • बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के टॉप-3 बल्लेबाज फेल रहे। शिखर धवन 7, विराट कोहली 15 और कप्तान रोहित शर्मा 27 रन ही बना सके।
  • टीम इंडिया ने आखिरी 10 ओवर में 2 अहम कैच छोड़े। 43वें ओवर में शार्दूल ठाकुर की गेंदबाजी पर 2 बार मेहदी हसन के कैच उठे। पहले कीपर केएल राहुल ने फाइन लेग की ओर दौड़ते हुए कैच टपकाया। अगली ही बॉल पर थर्ड मैन की ओर कैच उठा। लेकिन, वॉशिंगटन सुंदर कैच लेने के लिए दौड़े ही नहीं। आखिरी ओवर्स में टीम इंडिया की फील्डिंग भी घटिया रही।
  • बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने सटीक गेंदबाजी की। उन्होंने 36 रन देकर 5 विकेट चटकाए। यह उनकी बेस्ट बॉलिंग में से एक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here