Subscribe for notification
खेल

फीफा वर्ल्ड कप 2022: यह हुईं प्री-क्वार्टर फाइनल की टीमें, जर्मनी और बेल्जियम की टीम हुई मुकाबलें से बाहर

स्पोर्ट्स डेस्कः कतर में खेले जा रहे हैं फीफा वर्ल्ड कप 2022 में ग्रुप के मुकाबले खत्म हो चुके है। इसके साथ प्री क्वार्टर फाइनल के लिए 16 टीमों ने क्वालिफाई कर लिया है, जबकि 16 टीमों का सफर समाप्त हो गया है। मौजूदा वर्ल्ड कप में अब तक कई उलटफेर देखने को मिले है, जिसमें अर्जेंटीना की सऊदी अरब के खिलाफ हार भी शामिल है। साथ में इस साल बेल्जियम को गोल्डन जनरेशन और जर्मनी की स्टार्स से भरी टीम प्री-क्वाटर फाइनल में क्वालिफाई करने में नाकाम रही।

प्री क्वार्टर फाइनल क्या हैः फुटबॉली वर्ल्ड कप का प्री क्वार्टर फाइनल यानी राउंड ऑफ 16 में 16 टीमों के बीच आपस में नॉकआउट मुकाबले होंगे। इसमें हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें आएंगी। जो जीतेगा वह क्वार्टर फाइनल के लिए आगे जाएगा। चलिए अब आपको बताते हैं वर्ल्ड कप के प्री-क्वार्टर फाइनल में कौन-कौन सी टीमें आमने-सामने होंगीः

नीदरलैंड बनाम अमेरिकाः फीफा वर्ल्ड कप के प्री-क्वार्टर में  नीदरलैंड का मुकाबला अमेरिका से होगा। नीदरलैंड ने 7 पॉइंट के साथ ग्रुप A में टॉप फिनिश किया है। टीम ने दो मैच जीते और 1 ड्रॉ किया है। इसके साथ ही अब तक इस वर्ल्ड कप में उसे एक भी हार नहीं मिली। दूसरी ओर अमरीका की टीम इस बार टॉप फॉर्म में दिख रही है। टीम ने ग्रुप B में 5 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर फिनिश किया। उन्होंने 1 मैच जीता और 2 ड्रॉ किए। टीम ने एक भी मैच नहीं हारा। यह देखने दिलचस्प होगा की दोनों में से कौन सी टीम आगे जाएगी।

अर्जेंटीना बनाम ऑस्ट्रेलियाः वहीं, अर्जेंटीना ने सऊदी अरब के खिलाफ पहले मैच हारने के बाद शानदार कमबैक किया। उसने ग्रुप के 3 में से 2 मैच जीते। पहले मेक्सिको और फिर पोलैंड को हराया और फिर ग्रुप में टॉप किया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 2006 के बाद पहली बार राउंड ऑफ 16 के लिए क्वालिफाई हुआ है। टीम ने टूर्नामेंट में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। वह अपने दो मैच जीता और 6 पॉइंट्स के साथ अगले राउंड के लिए क्वालिफाई किया है।

जापान बनाम क्रोएशियाः फीफा वर्ल्ड कप में जापान ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में स्पेन को हराया और ग्रुप E में टॉप किया। ग्रुप की 2 बड़ी टीम, स्पेन और जर्मनी को जापान ने हरा कर अब दिया है कि वे इस वर्ल्ड कप में बड़े उलटफेर कर सकते है। दूसरी ओर 2018 वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट क्रोएशिया 1 मैच जीत कर और 2 मैच ड्रॉ कर के क्वालिफाई हुआ। यह देखना रोमांचक होगा कि क्या इस बार भी क्रोएशिया आगे तक जा पाएगा।

इंग्लैंड बनाम सेनेगलः  मौजूदा वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने ईरान को अपने पहले मैच में 6-2 से हराकर बता दिया के वे वर्ल्ड कप जीतने के प्रबल दावेदार क्यों है। हालांकि, टीम ने अमेरिका के खिलाफ अपने दूसरे मैच में वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाई। उसे ड्रा से ही संतुष्ट होना पड़ा। टीम में स्टार स्ट्राइकर हैरी केन हैं, लेकिन वे अपने फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं। हालांकि, उन्होंने अब तक 3 असिस्ट किये हैं पर वे गोल स्कोर करने में नाकाम रहे हैं। इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के यौनद प्लेयर्स ने अपना जलवा बिखेरा है। मार्कस रेश्फोर्ड, बुकायों साका, फील ज्यूड बेल्लिन्ग्हम ने टीम के लिए स्कोर किया है।

सेनेगल को देखा जाए तो वर्ल्ड कप से पहले टीम इ कॉन्फिडेंस की कमी दिख रही थी। टीम के स्टार प्लेयर और कप्तान सादियो माने टूर्नामेंट से ठीक पहले चोटिल हो गए। सेनेगल पाना पहला मैच नीदरलैंड के खिलाफ हारा, लेकिन उसके उसने अपने दोनों मैच जीते और राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई। उसमे मेजबान कतर को 3-1 से और इक्वाडोर को 2-1 से हराया। टीम में कॉन्फिडेंस और टीम वर्क देखने को मिला है। इंग्लैंड और सेनेगल के बीच प्रीक्वार्टर फाइनल का मुकाबला टक्कर का होगा।

फ्रांस बनाम पोलैंड
इस वर्ल्ड कप में फ्रांस अच्छे फॉर्म में नजर आ रही है। फ्रांस अपने पहले दो मैच जीत कर प्रीक्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना चुका था। इसके बाद ट्यूनीशिया के खिलाफ अपने आखिरी मैच में मैनेजर ने टीम के प्रमुख खिलाड़ियों को रेस्ट दिया। इसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा। आखिरी मैच में फ्रांस ट्यूनीशिया के खिलाफ 1-0 से हारा। हालांकि, इस मैच के कारण टीम मैनेजमेंट को अपने प्लेयर्स और कॉम्बिनेशन समझ आ गए हैं और वह पोलैंड को अपने अगले मैच में चुनौती देगा।

दूसरी ओर पोलैंड के क्वालिफिकेशन में लक फैक्टर रहा, क्योंकि मेक्सिको के भी पोलैंड जितने ही अंक थे। लेकिन, 1 गोल के डिफरेंस होने के कारण वह क्वालिफाई हो गया।

मोरक्को बनाम स्पेनः कतर वर्ल्ड कप में मोरक्को ने अभी को चौंकाया है। उसने पहला क्रोएशिया के खिलाफ ड्रा खेला और फिर बेल्जियम और कनाडा को हराया। इसके साथ ही ग्रुप E में उसमे 7 पॉइंट्स के साथ टॉप पर क्वालिफाई किया। यह देखना दिलचस्प होगा की मोरक्को स्पेन के खिलाफ कैसे जीतेगा।

दूसरी ओर स्पेन ने पहले मैच से अपने दावेदारी साबित की है। स्पेन ने कोस्टा रिका को अपने पहले मैच में 7-0 से हराया था। टीम के मैनेजर लुईस एनरिके ने आपने प्लेयर्स को सही समय पर यूज किया है। स्पेन के फॉरवर्ड प्लेयर एल्वारो मोराता इस समय वर्ल्ड कप के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने टीम के लिए 3 गोल किए है। साथ ही गवि और पेड्री की यंग मिडफील्ड ड्यूओ प्लेयर्स को छकाने में कमी नहीं छोड़ते।

स्पेन अपने पहला मैच कोस्टा रिका के खिलाफ 7-0 से जीता, लेकिन जर्मनी के खिलाफ ड्रॉ और जापान के खिलाफ 2-1 से हार की वजह से स्पेन ग्रुप E में दूसरे नंबर पर आया है। ।

General Desk

Recent Posts

धामी ने दिल्ली को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए लोगों से की बीजेपी को वोट देने की अपील

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…

2 hours ago

झूठ गढ़ने के मशीन हैं अरविंद केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल को झूठ गढ़ने का मशीन करार…

2 hours ago

AAP वाले हार से इतने डरे हुए हैं कि इन्हें रोज नई-नई घोषणाएं करनी पड़ रही हैंः मोदी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में सत्तारूढ़ AAP पर लोकपाल के गठन जैसे…

3 hours ago

महाकुंभ में आज यूपी कैबिनेट की बैठक, 54 मंत्रियों के साथ योगी संगम में लगायेंगे डुबकी

प्रयागराजः आस्था और धार्मिक संस्कृति के प्रतीक महाकुंभ का आज 10वां दिन है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में…

15 hours ago

दिल्ली को पेरिस बनाने की बात करने वाले केजरीवाल ने खुद के घर को पेरिस बनायाः सैनी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को AAP  और पूर्व  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर…

15 hours ago

AAP ने वाहन निलामी में किया करोड़ों का घोटाला, 02 लाख 30 हजार रुपये में बेच डाले 281 वाहनः मल्होत्रा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः केंद्रीय राज्य मंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता हर्ष मल्होत्रा ने AAP पर MCD द्वारा…

16 hours ago