अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 8वीं कक्षा के छात्र की खुदकुशी करने के मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बन्नादेवी थाना क्षेत्र के इंग्राहम स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने स्कूल की दूसरी मंजिला से छलांग लगा दी। सिर के बल गिरने से बच्चे की हालत नाजुक है। छात्र जेएन मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है। स्कूल के डायरेक्टर एसएन सिंह ने बताया कि छात्र ने कुछ दिन पहले क्लास में दोस्तों के साथ रील बनाई थी। इसकी जानकारी होने पर टीचर ने उसे सजा के तौर पर उसे जमीन पर बैठने को कहा।

उन्होंने बताया कि जिस दिन उसे जमीन पर बैठने की सजा मिली थी,  उस दिन छात्र का होमवर्क भी पूरा नहीं था, जिसे लेकर वह परेशान था। दोबारा सजा न मिले, इसी डर से क्लास से बाहर निकला और दौड़कर दूसरी मंजिल से कूद गया। यह घटना गुरुवार को घटित हुई, लेकिन इसका खुलासा शुक्रवार को हुआ।

अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि दूसरी मंजिल पर क्लास में टीचर छात्रों की कॉपी चेक कर रही हैं। उनके बगल में दो छात्र फर्श पर बैठे हैं। इनमें से एक छात्र मयंक अचानक उठता है और रेलिंग से कूद जाता है।

वहीं, बन्नादेवी थाने के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि छात्र होमवर्क न करने के कारण डरा हुआ था और उसने डर के कारण ही आत्महत्या की कोशिश की। मामले में टीचर और पांच छात्रों के बयान भी दर्ज किए गए हैं।

स्कूल के डायरेक्टर एसएन सिंह ने बताया कि जिस समय यह घटना घटित हुई, उस समय क्लास में उर्दू की टीचर क्लास ले रही थीं। होमवर्क चेक करने के दौरान मयंक का कुछ होमवर्क अधूरा था। उसे काम पूरा करने को कहा गया और वह काम पूरा कर रहा था। अपना नंबर आता देख वह क्लास से उठकर बाहर आया और दूसरी मंजिल से बीच मैदान में छलांग लगा दी।

मयंक ने खुद क्यों छलांग लगाई, यह समझ में नहीं आ रहा है। CCTV में दिखाई दे रहा है कि मयंक अकेला क्लास से निकला और कूद गया। स्कूल स्टाफ से लेकर मयंक के साथियों के भी पुलिस ने बयान दर्ज किए हैं।

डायरेक्टर सिंह के मुताबिक नीचे गिरने से छात्र के सिर में गंभीर चोट आई है। घटना के बाद क्लास में दूसरे छात्र शोर करने लगे। खिड़की से देखा तो मयंक ग्राउंड में खून से लथपथ पड़ा था। टीचर ने घटना की जानकारी बच्चे के परिजनों को दी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस और परिजनों को CCTV फुटेज दिखाया गया, फुटेज में छात्र खुद ही कूदता नजर आ रहा है।

उधर, छात्र मयंक के पिता संजीव कुमार सिंह का कहना है कि उन्हें घटना की जानकारी करीब 9 बजे मिली। इसके बाद वे फौरन स्कूल पहुंचे। संजीव ने आरोप लगाया कि स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता के लिए छात्रों का चयन हो रहा था। बेटे ने 5 दिन पहले बताया था कि उसने ट्रायल में बाजी मारी है। कुछ सीनियर छात्र तथा टीचर उससे इस बात पर चिढ़ते हैं। वह उसे रेस में शामिल होने से रोकना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि स्कूल के खेल मैदान में अंतिम ट्रायल हो रहा था। जब वह वहां नहीं पहुंचा तो खेल टीचर ने उसके बारे में पूछा था। जबकि एक शिक्षिका और कुछ सीनियर उसे जाने नहीं दे रहे थे। इसी दौरान वह उनसे बचकर ट्रायल में शामिल होने के लिए भागा और उसे रोकने सीनियर भागे। इसी में वह गिरा है। उसने जानबूझकर छलांग नहीं लगाई। वह पुलिस से लिखित शिकायत करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here