अहमदाबादः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के रावण वाले बयान का जवाब दिया। पीएम मोदी गुजरात में पंचमहाल के कलोल में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, “कांग्रेस में इस बात की होड़ है कि कौन मोदी का अधिक अपमान करेगा, बड़े और तीखे अपमान का उपयोग करेगा।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ दिन पहले कांग्रेस के एक नेता ने कहा था कि मोदी कुत्ते की मौत मरेंगे, दूसरे ने कहा कि मोदी हिटलर की मौत मरेंगे। उन्होंने कहा कि गुजरात ने मुझे जो ताकत दी है, वह कांग्रेस को परेशान करती है। एक कांग्रेस नेता यहां आए और कहा कि हम इस चुनाव में मोदी को उनकी औकात दिखाएंगे। कांग्रेस को लगा कि अभी और कहने की जरूरत है, इसलिए उन्होंने खड़गे को यहां भेजा। कांग्रेस को नहीं पता कि गुजरात राम भक्तों का राज्य है।

मोदी ने कहा कि कांग्रेस में मुझे गाली देने की होड़ लगी है। जितना कीचड़ उछाला जाएगा, उतना ज्यादा ही कमल खिलेगा।

आपको बता दें कि पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सूरत में एक जनसभा करने के दौरान पीएम मोदी की तुलना रावण से की थी।

इसको लेकर पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस भगवान राम के अस्तित्व और अयोध्या में बन रहे राम मंदिर पर यकीन नहीं करती है। ये लोग तो राम सेतु का भी विरोध करते हैं। लेकिन मुझे गाली देने के लिए रामायण के किरदार रावण का जिक्र जरूर करते हैं।“

उन्होंने कहा, “कुछ दिन पहले कांग्रेस के ही एक नेता ने कहा कि मोदी कुत्ते की मौत मरेगा। दूसरे ने कहा था कि मोदी हिटलर की मौत मरेगा। एक और कोई बोल रहा था- अगर मुझे मौका मिला तो मैं खुद मोदी को मार डालूंगा… कोई रावण कहता है, कोई राक्षस कहता है, कोई कॉकरोच कहता है।”

मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी को लेकर क्या कहा था…खड़गे ने बेहराम पुरा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री बोलते हैं कि कहीं और मत देखो। मोदी को देखकर वोट दो। कितनी बार तुम्हारी सूरत देखें? हमने कॉरपोरेशन चुनाव तुम्हारी सूरत देखी। एमएलए (MLA) चुनाव में, एमपी (MP) इलेक्शन में सूरत देखी। हर जगह पर, क्या रावण की तरह आपके 100 मुख हैं। मुझे समझ नहीं आता।“

अहमदाबाद में मोदी का रोड शोः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार से दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। दो दिनों में वे 7 रैलियां करेंगे। अहमदाबाद में गुरुवार शाम 3:30 बजे उनका 50 किलोमीटर लंबा रोड शो होगा। इसके अलावा पंचमहाल के कालोल, छोटा उदेपुर के बोडेली और हिम्मतनगर में रैलियां करेंगे। इसके बाद शुक्रवार को काकरेज, पाटण, सोजित्रा और अहमदाबाद में रैलियां करेंगे।

N

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here