बेंगलुरुः टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरपर्सन विक्रम किर्लोस्कर अब हमारे बीच नहीं रहे। 64 साल की उम्र में उनका 29 नवंबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को दोपहर 1 बजे बेंगलुरु के हेब्बल श्मशान घाट में किया जाएगा। आपको बता दें कि किर्लोस्कर बिजनेस फैमिली की चौथी पीढ़ी के मेंबर, टोयोटा के कारोबार को भारत में लाने का श्रेय काफी हद तक विक्रम किर्लोस्कर को जाता है। कंपनी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी।
विक्रम किर्लोस्कर का जन्म नवंबर 1958 में हुआ था। उनके पिता का नाम श्रीकांत किर्लोस्कर है। विक्रम ने ऊटी के लॉरेंस स्कूल में पढ़ाई की। स्कूल के बाद वे मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में पढ़ने चले गए। उन्होंने MIT से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की। उन्होंने 2017 में एक इंटरव्यू में,बताया था कि इंजीनियरिंग बैकग्राउंड ने उन्हें फैमिली बिजनेस में शामिल होने में उनकी मदद की।
विक्रम किर्लोस्कर MIT से ग्रैजुएशन करने के बाद फैमिली बिजनेस से जुड़ गए। प्रारंभ में उन्होंने पुणे में किर्लोस्कर कमिंस में मैन्युफैक्चरिंग में ट्रेनी के रूप में जॉइन किया था। किर्लोस्कर को 1990 के दशक के अंत में टोयोटा के कारोबार को भारत में लाने का श्रेय दिया जाता है। आज, भारत में टोयोटा के कारोबार में कई कंपनियां शामिल हैं, जिनमें किर्लोस्कर सिस्टम्स भागीदार है।
आपको बता दें कि किर्लोस्कर सिस्टम्स लिमिटेड, विक्रम के स्वामित्व वाली एक होल्डिंग और इन्वेस्टमेंट कंपनी है, जो टोयोटा के साथ मिलकर टेक्सटाइल मशीनरी, कार मैन्युफैक्चरिंग, ऑटो कंपोनेंट, एल्यूमीनियम डाई-कास्टिंग और अन्य सेक्टर्स में मौजूद है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, पहले हमने टोयोटा के साथ टेक्सटाइल्स की शुरुआत की और फिर मैंने सोचा कि हमें कार बिजनेस में भी उतरना चाहिए।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन, उनके कार्यों तथा आदर्शों से वर्त्तमान और भावी पीढ़ी को…
दिल्ली आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। हिंदू पंचाग के अनुसार आज के दिन तुलसी विवाह…
मुंबईः महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनाव आयोग के अधिकारी ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना (UBT) के मुखिया उद्धव…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में जस्टिस संजीव खन्ना…
मुंबईः विधानसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं बीजेपी-शिवसेना गठबंधन महायुति में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार समूह)…
वाशिंगटन/मास्कोः अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आ चुके हैं और पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प…