Subscribe for notification
अंतरराष्ट्रीय

काबुल में हिना का ग्लैमरस लुकः बिना हिजाब के पहुंची पाकिस्तान की विदेश राज्यमंत्री, तालिबानी नेताओं के साथ वीडियो वायरल

काबुलः पाकिस्तान की विदेश राज्यमंत्री हिना रब्बानी खार मंगलवार को अफगानिस्तान पहुंचीं। उनके साथ विदेश और रक्षा मंत्रालय के अफसरों का एक प्रतिनिधिमंडल भी अफगानिस्तान पहुंचा है। विशेष बात यह है कि महिलाओं को चारदीवारी और हिजाब में कैद रखने की हिमायती तालिबान हुकूमत के अफसर जब काबुल एयरपोर्ट पर हिना को रिसीव करने पहुंचे तो वह अपने पुराने ग्लैमरस अंदाज में थीं। हिजाब पहनना तो दूर हिना ने सिर पर दुपट्टा भी नहीं डाला था।

आपको बता दें कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच करीब 6 महीने से सीमा पर जबरदस्त तनाव चल रहा है। पिछले दिनों तालिबान की फायरिंग में 6 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई थी।

मौजूदा समय में अफगानिस्तान में महिलाओं पर सख्त पाबंदियां हैं और दुनिया में इसका जबरदस्त विरोध हो रहा है। यही वजह है कि तालिबान हुकूमत कायम हुए एक साल होने के बावजूद अब तक किसी देश ने उसे मान्यता नहीं दी है। यहां लड़कियों के स्कूल और कॉलेज जाने पर पाबंदी है। उन्हें तालीमी हक यानी शिक्षा के अधिकार नहीं दिए गए हैं। अगर वह बाजार या किसी और जगह जाती हैं तो साथ में पुरुष गार्जियन का होना जरूरी है।

इस तरह के माहौल में जब पाकिस्तान की विदेश राज्यमंत्री हिना रब्बानी खार मंगलवार को काबुल एयरपोर्ट पर उतरीं तो उनका अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हिजाब पहनना तो दूर उनके सिर पर साधारण चुन्नी या दुपट्टा भी नहीं था। इसके बाद जब वो डेलिगेशन लेवल की बातचीत के लिए फॉरेन मिनिस्ट्री पहुंचीं तो वहां भी तालिबान नेताओं के सामने बैठकर बातचीत की। इस दौरान भी उन्होंने किसी तरह का पर्दा नहीं किया था।

अमीर एवं रसूखदार जमींदार परिवार से ताल्लुक रखने वाली हिना ने 2002 में मैसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी से फॉरेन रिलेशन और लैंग्वेज में मास्टर डिग्री ली। इसके बाद कुछ वक्त प्रोफेसर रहीं। पाकिस्तान लौटकर सियासत के मैदान में उतर गईं। सियासी पारी की शुरुआत पीपीपी (PPP) यानी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी से की और मौजूदा समय में वह इसी पार्टी में हैं। हिना के पति का नाम फिरोज गुलजार है। दो बच्चों की मां 44 साल की हिना को ब्यूटी विद ब्रेन कहा जाता है।

हिना 2011 में पाकिस्तान की सबसे युवा और पहली महिला विदेश मंत्री बनीं थीं। वो दो बार भारत दौरे पर आ चुकी हैं। 2012 में उन्होंने तब के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की थी। इस साल अप्रैल में जब शाहबाज शरीफ सरकार सत्ता में आई तो हिना को विदेश राज्यमंत्री बनाया गया। उनके बॉस बिलावल भुट्टो जरदारी हैं।

बांग्लादेश के अखबार ‘द ब्लिट्ज’ ने 2012 में एक खबर पब्लिश की और इससे पाकिस्तान के सियासी हलकों में तूफान मच गया था। खबर में कहा गया था- बिलावल और हिना रब्बानी खार के बीच अफेयर है। इसके सबूत बिलावल के पिता आसिफ अली जरदारी के पास मौजूद हैं और वो इस अफेयर से बेहद खफा हैं। जरदारी की नाराजगी की एक वजह यह है कि हिना उम्र में बिलावल से 10 साल बड़ी हैं।

हिना मुल्तान (पंजाब प्रांत) से ताल्लुक रखती हैं, जबकि बिलावल सिंध से आते हैं। अमूमन पंजाब के लोग सिंध प्रांत में रिश्तों से बचते हैं। बिलावल की दोनों बहनें भी हिना को पसंद नहीं करतीं थीं।

पाकिस्तान की विदेश राज्यमंत्री हिना रब्बानी खार का स्टाइल स्टेटमेंट बन चुके उनके हर्मिस बिर्किन बैग की कीमत 10 हजार डॉलर से 15 हजार डॉलर (5 लाख से 8 लाख रुपए) तक है। वह अपने स्टाइल पर कितना खर्च करती हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी रबोर्टो कवाली लिपस्टिक की कीमत भी करीब 500 डॉलर (लगभग 27 हजार रुपए)। इसी तरह जिम्मी शू हाई हील्स भी उस दौर में करीब 900 डॉलर के आते थे। ये कीमत 10 साल पहले की हैं। अब इनके रेट्स काफी ज्यादा हैं। खुद हिना के पास पाकिस्तान में बेंटले और पोर्श जैसी करोड़ों रुपए कीमत वाली कारें हैं। कहा जाता है कि उनके पास एक आईलैंड भी है।

General Desk

Recent Posts

राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सख्त हुई सरकार, मीडिया चैनलों के लिए जारी किया परामर्श

दिल्लीः सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने  न्यूज चैनलों को राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की…

1 day ago

कोई अगर बुराई पर उत्तर आए, तो अत्याचार करने वालों को सबक सिखाना हमारा धर्म है, राजा का कर्तव्य प्रजा की रक्षा करना है और उसे अपना कर्तव्य निभाना चाहिएः डॉ. भावत

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि हिन्दू संस्कृति…

2 days ago

मोमेंट्स-रिकॉर्ड्सः रोहित टी-20 में 12 हजार रन पूरे किये, काली पट्टी बांधकर उतरे प्लेयर्स

हैदराबादः मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 07 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद…

4 days ago

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी की पहली रैली आज, बिहार की धरती से आतंकवादियों और उनके पनाहगार पाकिस्तान को देंगे कड़ा संदेश

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी…

4 days ago

Pahalgam Attack: सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, 65 साल पुराना सिंधु जल समझौता रोका, पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द, अटारी बॉर्डर बंद, भारत के फैसलों के मायने

दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की…

4 days ago