Subscribe for notification
अंतरराष्ट्रीय

फीफा वर्ल्ड कप में टीम की हार के बाद बेल्जियम में हिंसा, पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लिया, मोरेक्को ने दी 2-0 से शिकस्त

 ब्रसेल्सः फुटबॉल के प्रति लोगों की दिवागनी किस कदर है, ये बेल्जियम में देखने को मिला। ब्राजील की टीम कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप में मोरक्को से 2-0 से हार गई, तो बेल्जियम में दंगे भड़क गए। टीम की पराजय से नाराज प्रशंसकों ने राजधानी ब्रसेल्स में जमकर तोड़फोड़ की और गाड़ियां फूंकीं।

पुलिस को गुस्साए फैंस को संभालने के लिए आंसू गैस और पानी की बौछार करनी पड़ी। एक पुलिसकर्मी ने बताया कि इस सिलसिले में 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है। कुछ फैंस हाथों में मोरेक्को के झंडे लेकर तोड़फोड़ कर रहे थे। कुछ प्रदर्शनकारियों ने कार और कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगा दी। कई जगहों पर दंगे हुए।

वहीं, ब्रसेल्स के मेयर फिलिप क्लोज ने लोगों से शहरों में जमा नहीं होने की अपील की है। क्लोज ने कहा कि पुलिस अधिकारी सड़कों पर व्यवस्था बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। मेट्रो और यातायात को भी कुछ देर तक रोकना पड़ा है। वे प्रशंसक नहीं हैं, वे दंगाई हैं।’

वहीं, आंतरिक मंत्री एनेलीज वेरलिंडेन ने कहा कि यह देखना दुखद है कि किस तरह से मुट्ठी भर लोग स्थिति को खराब कर रहे हैं। वहीं, पुलिस प्रवक्ता इल्से वैन डे कीरे ने बताया कि कई दंगाई सड़कों पर उतर आए और कारों, ई-स्कूटरों में आग लगा दी तथा गाड़ियों पर पथराव किया। घटना में एक व्यक्ति के घायल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक मोरक्को की जीत के बाद ब्रसेल्स में मोरक्को मूल के कुछ समर्थक जश्न मनाने लगे, जिसके बाद बेल्जियम के समर्थकों से उनकी झड़प हो गई। यहीं से हिंसा भड़की और दंगे में बदल गई। आपको बता दें कि बेल्जियम मोरक्को मूल के लगभग 5,00,000 लोगों का घर है।

उधर, बेल्जियम में भड़की हिंसा का असर पड़ोसी मुल्क नीदरलैंड में भी देखने को मिला। नीदरलैंड पुलिस ने कहा- ‘रॉटरडैम में हिंसा भड़क उठी और दंगा रोधी अधिकारियों ने करीब 500 लोगों के फुटबॉल समर्थक समूह को रोकने का प्रयास किया( जिन्होंने पुलिस पर पथराव किया और आगजनी तथा तोड़फोड़ की। घटना में दो पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश की राजधानी एम्सटर्डम और द हेग में अशांति का माहौल है।

आपको बता दें कि दुनिया की दूसरे नंबर की टीम बेल्जियम रविवार को खेले गए मुकाबले में एक भी गोल नहीं कर सकी। बेल्जियम को 22वें नंबर की टीम मोरक्को ने 2-0 से हराया। मैच सब्स्टिट्यूशन में आए खिलाड़ियों के नाम रहा। 69वें मिनट में पिच पर आए अब्देलहामिद सबीरी ने 73वें मिनट में गोल स्कोर किया। वहीं, 73वें मिनट में आए जकारिया अबोउबखल ने स्टॉपेज टाइम में गोल दागा। बेल्जियम गोल का खाता खोलने में नाकाम रही।

हालांकि इस हार के बाद भी बेल्जियम के नॉकआउट राउंड में प्रवेश करने की उम्मीदें बाकी हैं। टीम एक जीत और एक हार के बाद ग्रुप F के दूसरे स्थान पर है। उसके खाते में तीन अंक हैं। ऐसे में उसके पास अपना आखिरी मुकाबला जीतकर नॉकआउट दौर में जाने का मौका है। टीम का आखिरी मुकाबला एक दिसंबर को क्रोएशिया से होगा।

General Desk

Recent Posts

champions trophy 2025: आज सुपर संडे को भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें, 2017 के फाइनल का बदला लेने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…

10 hours ago

क्या नौकरियां खत्म कर देगा AI, पढ़िये रिलेवेंट बने रहने के लिए क्या करें

दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…

11 hours ago

मध्य प्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, आज बागेश्वर धाम चिकित्सालय की रखेंगे आधारशिला

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…

11 hours ago

मौसम ने बदला मिजाज, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फबारी, 13 राज्यों में ओलावृष्टि के अलर्ट

दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…

1 day ago

RSS की वजह से मराठी सीखी, संघ ने लोगों को देश के लिए जीने की प्रेरणा दीः PM मोदी

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मराठी भाषा अमृत से भी मीठी है और वह इस भाषा को…

2 days ago

बीजेपी को वादे याद दिलाने की बजाय कैग की रिपोर्ट पर जवाब देने की तैयारी करें आतिशीः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नसीहत…

2 days ago