ब्रसेल्सः फुटबॉल के प्रति लोगों की दिवागनी किस कदर है, ये बेल्जियम में देखने को मिला। ब्राजील की टीम कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप में मोरक्को से 2-0 से हार गई, तो बेल्जियम में दंगे भड़क गए। टीम की पराजय से नाराज प्रशंसकों ने राजधानी ब्रसेल्स में जमकर तोड़फोड़ की और गाड़ियां फूंकीं।
पुलिस को गुस्साए फैंस को संभालने के लिए आंसू गैस और पानी की बौछार करनी पड़ी। एक पुलिसकर्मी ने बताया कि इस सिलसिले में 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है। कुछ फैंस हाथों में मोरेक्को के झंडे लेकर तोड़फोड़ कर रहे थे। कुछ प्रदर्शनकारियों ने कार और कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगा दी। कई जगहों पर दंगे हुए।
वहीं, ब्रसेल्स के मेयर फिलिप क्लोज ने लोगों से शहरों में जमा नहीं होने की अपील की है। क्लोज ने कहा कि पुलिस अधिकारी सड़कों पर व्यवस्था बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। मेट्रो और यातायात को भी कुछ देर तक रोकना पड़ा है। वे प्रशंसक नहीं हैं, वे दंगाई हैं।’
वहीं, आंतरिक मंत्री एनेलीज वेरलिंडेन ने कहा कि यह देखना दुखद है कि किस तरह से मुट्ठी भर लोग स्थिति को खराब कर रहे हैं। वहीं, पुलिस प्रवक्ता इल्से वैन डे कीरे ने बताया कि कई दंगाई सड़कों पर उतर आए और कारों, ई-स्कूटरों में आग लगा दी तथा गाड़ियों पर पथराव किया। घटना में एक व्यक्ति के घायल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक मोरक्को की जीत के बाद ब्रसेल्स में मोरक्को मूल के कुछ समर्थक जश्न मनाने लगे, जिसके बाद बेल्जियम के समर्थकों से उनकी झड़प हो गई। यहीं से हिंसा भड़की और दंगे में बदल गई। आपको बता दें कि बेल्जियम मोरक्को मूल के लगभग 5,00,000 लोगों का घर है।
उधर, बेल्जियम में भड़की हिंसा का असर पड़ोसी मुल्क नीदरलैंड में भी देखने को मिला। नीदरलैंड पुलिस ने कहा- ‘रॉटरडैम में हिंसा भड़क उठी और दंगा रोधी अधिकारियों ने करीब 500 लोगों के फुटबॉल समर्थक समूह को रोकने का प्रयास किया( जिन्होंने पुलिस पर पथराव किया और आगजनी तथा तोड़फोड़ की। घटना में दो पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश की राजधानी एम्सटर्डम और द हेग में अशांति का माहौल है।
आपको बता दें कि दुनिया की दूसरे नंबर की टीम बेल्जियम रविवार को खेले गए मुकाबले में एक भी गोल नहीं कर सकी। बेल्जियम को 22वें नंबर की टीम मोरक्को ने 2-0 से हराया। मैच सब्स्टिट्यूशन में आए खिलाड़ियों के नाम रहा। 69वें मिनट में पिच पर आए अब्देलहामिद सबीरी ने 73वें मिनट में गोल स्कोर किया। वहीं, 73वें मिनट में आए जकारिया अबोउबखल ने स्टॉपेज टाइम में गोल दागा। बेल्जियम गोल का खाता खोलने में नाकाम रही।
हालांकि इस हार के बाद भी बेल्जियम के नॉकआउट राउंड में प्रवेश करने की उम्मीदें बाकी हैं। टीम एक जीत और एक हार के बाद ग्रुप F के दूसरे स्थान पर है। उसके खाते में तीन अंक हैं। ऐसे में उसके पास अपना आखिरी मुकाबला जीतकर नॉकआउट दौर में जाने का मौका है। टीम का आखिरी मुकाबला एक दिसंबर को क्रोएशिया से होगा।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने AAP पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली के सियासी मैदान में उतरे। उन्होंने एक…
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…
प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…