Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home1/prakhndx/public_html/wp-includes/class-requests.php on line 24
उर्फी जावेद ने चेतन भगत को दिया करारा जवाब, सोशल मीडिया पर बोलीं, रेप कल्चर को बढ़ावा देना बंद करो, तुम बीमार हो - Prakhar Prahari
Subscribe for notification
Categories: मनोरंजन

उर्फी जावेद ने चेतन भगत को दिया करारा जवाब, सोशल मीडिया पर बोलीं, रेप कल्चर को बढ़ावा देना बंद करो, तुम बीमार हो

मुंबईः अभिनेत्री उर्फी जावेद कपड़ों की वजह से तो वह चर्चा में रहती ही हैं। साथ ही वह अपनी हाजिर-जवाबी के लिए भी जानी जाती है। उनके खिलाफ जो भी बोलता है, वह उसको मुंहतोड़ जवाब देने में पीछे नहीं रहती हैं। उर्फी एक बार फिर वह खबरों में छाई हुई हैं। आपको बता दें कि जाने-माने लेखक चेतन भगत ने कुछ दिन पहले ऐसी बातें कही थीं, जिसको सुनकर उर्फी का सिर भन्ना गया और उन्होंने करारा जवाब दे डाला। क्या है पूरा मामला, आइए बताते हैं।

दरअसल, चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने ‘साहित्य आज तक’ में उर्फी जावेद (Uorfi Javed) का जिक्र किया था। कहा था कि ‘यूथ आजकल उर्फी की फोटो सोशल मीडिया पर लाइक कर रहा है। क्या ये कोर्स में आने वाला है? क्या आप इंटरव्यू में जाकर बोलोगे कि सर मुझे उर्फी जावेद की सारी ड्रेसेज पता हैं। वैसे उस बेचारी की गलती नहीं है। वह तो अपना कर रही है। वह अपना करियर बना रही है। एक इंडिया का जवान वो है जो कारगिल पर बैठकरके देश की रक्षा कर रहा है बर्फों में और एक हमारा यूथ ये है कि जो बिस्तरे में घुसकर उर्फी जावेद के फोटोज देख रहा है। तो उसका क्या होगा? आज भी मैं देखकर आया हूं कि उर्फी ने दो फोन पहने हैं।’

उर्फी जावेद ने दिलाई मीटू की यादः अभिनेत्री उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर चेतन भगत को अच्छे से सुनाया है। उन्होंने स्क्रीनशॉट्स शेयर कर काफी बातें भी कही हैं। ट्विटर पर किसी यूजर ने लिखा कि चेतन भगत का कहना है कि यूथ को उर्फी मिसगाइड कर रही है। उनको मैनिपुलेट कर रही हैं। इस पर एक्ट्रेस ने लिखा- दोस्तों भूलना मत कि कितनी महिलाओं ने मीटू के दौरान इन पर आरोप लगाए थे।

अभिनेत्री उर्फी ने फर्स्टपोस्ट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जो एक ओपिनिनय पीस था इसी मुद्दे पर। उस पर एक्ट्रेस ने लिखा- जब अपनी आधी उम्र की लड़कियों को इंस्टाग्राम और वॉट्सएप में मैसेज कर रहे थे। तब भी उन लड़कियों के कपड़ों ने आपका ध्यान भटकाया था?

अभिनेत्री उर्फी जावेद ने उस न्यूज का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया जब चेतन भगत ने व्हाट्सप मैसेज के वायरल होने के बाद माफी मांगी थी। वह लिखती हैं कि खुद की गलतियां मानने के बजाए इनके जैसे ही आदमी महिलाओं पर इलजाम लगाते हैं। आप भ्रष्ट हैं, इसका मलतब ये नहीं कि इसमें गलती लड़की की है और उसने जो पहना है उसकी है। बेमतबल का मुझे बातचीत में घसीटा है। मेरे कपड़ों पर कमेंट किया गया है कि वह यूथ को डिस्ट्रैक्ट करता है। आप ऐसा कह कैसे सकते हैं। आप जवान लड़कियों को याद करते हैं तो क्या ये उनके लिए डिस्ट्रैक्टिंग नहीं?

चेतन भगत को दी नसीहतः अभिनेत्री उर्फी जावेद ने चेतन भगत को टैग करते हुए रेप कल्चर को प्रमोट न करने के लिए फटकारा और लिखा कि  रेप कल्चर को बढ़ावा देना बंद करो, तुम बीमार हो। आदमियों की हरकतों के लिए महिलाओं के कपड़ों को दोष देने वाले कोई और नहीं बल्कि 80 के दशक के चेतन भगत हैं। जब आप खुद से आधी उम्र की लड़कियों को मैसेज करते थे तो आपको कौन डिस्ट्रैक्ट कर रहा था? हमेशा महिलाओं को दोष ना दें, कभी अपनी कमियों को भी मानें। आप जैसे लोग युवाओं को गुमराह कर रहे हैं, मैं नहीं।’

इसके साथ ही उर्फी ने चेतन भगत के कुछ व्हाट्सएप चैट्स भी शेयर किए, जो मीटू के दौरान वायरल हुए थे। इसके बाद एक्ट्रेस ने एक वीडियो भी बनाया, जिसमें वह कह रही हैं- मेरा नाम एक लिट्रेचर फेस्टिवल में लेने का क्या मतलब है। जबकि मैं कोई लेखक नहीं हूं। मेरा कोई लेना देना नहीं है। आपने ये भी कहा कि यूथ मेरी वजह से खराब हो रहा है। छिप-छिपकर यूथ मेरे पोस्ट देखते हैं। चलो सबको छोड़ो। यूथ को भी छोड़ो। आप तो यूथ के अंकल की उम्र के हो। बाप के उम्र के हो। आप शादीशुदा होने के बावजूद। अपने से आधी उम्र की लड़कियों को क्यों मैसेज कर रहे थे? तब कुछ खराब नहीं हो रहा था। तब न आपकी शादी खराब हो रही थी। तब न आपके बच्चे खराब हो रहे थे… ये सब हरकतें करके।’

Shobha Ojha

Recent Posts

खालिस्तानी पन्नू की हत्या की साजिश का आरोपी विकास ने बताया जान को खतरा, अदालत से लगाई पेशी से छूट देने की गुजारिश

दिल्लीः खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश में आरोपी विकास यादव ने अपनी जान को खतरा बताया…

2 days ago

शोध पर लालफीताशाही भारी, आजकल सारा उद्देश्य पेट भरने का, चार प्रतिशत जनसंख्या वालों को 80 प्रतिशत संसाधन चाहिएः डॉ. भागवत

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे गुरुग्रामः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि  आज कर…

3 days ago

PoK में नहीं होगा चैंपियंस ट्रॉफी का टूर, ICC ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मना किया

स्पोर्ट्स डेस्क8 ICC यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पीओके यानी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चैंपियंस ट्रॉफी का टूर…

4 days ago

अब छात्र दो साल में ही पूरा कर सकेंगे ग्रेजुएशन, UGC अगले साल तक ला सकता है नई पॉलिसी; कमजोर विद्यार्थी 05 साल तक बढ़ा सकेंगे कोर्स ड्यूरेशन

दिल्लीः अब विद्यार्थी दो साल में ही ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर सकेंगे। UGC यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन अगले अकादमिक…

4 days ago

अहिल्याबाई होलकर ने नष्ट हो चुके राष्ट्र के सम्मान एवं गौरव को स्थापित करने का काम कियाः कृष्ण गोपाल

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल ने गुरुवार को कहा है कि पुण्यश्लोक…

4 days ago