Subscribe for notification
अंतरराष्ट्रीय

असेंबली से इस्तीफा देंगे पीटीआई के सदस्य, पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान बोले, नहीं रहेंगे मौजूदा सिस्टम का हिस्सा

इस्लामाबादः पीटीआई (PTI ) यानी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के सभी सदस्य नेशनल असंबली से इस्तीफा देंगे। इसकी घोषणा पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को रावलपिंडी में एक रैली को संबोधित करने के दौरान की। उन्होंने कहा कि वे इस बारे में पार्टी के सभी सीएम और सांसदों से मुलाकात करेंगे। इमरान खान ने कहा कि हम मौजूदा सिस्टम का हिस्सा नहीं रहेंगे। हमने सभी विधानसभाओं को छोड़ने और इस भ्रष्ट व्यवस्था से बाहर निकलने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब में PTI की सरकार है।

पूर्व पीएम इमरान ने कहा कि वे जल्द ही घोषणा करेंगे कि उनकी पार्टी विधानसभाओं को कब छोड़ेगी। इसके साथ ही इमरान ने अपने लॉन्ग मार्च को खत्म करने की घोषणा भी की। इमरान ने कहा कि पीटीआई ने किसी भी तरह की अराजकता से बचने के लिए इस्लामाबाद न जाने का फैसला किया है।

इमरान खुद पर हुए हमले के बाद इमरान पहली बार किसी रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि मैं मौत से डरता नहीं। वह तभी आती है जब अल्लाह चाहता है। उन्होंने कहा कि वे लोग फिर से मुझ पर हमले करने की फिराक में हैं। बता दें कि रावलपिंडी में इमरान की रैली को लेकर अलर्ट जारी किया गया था। इसमें बताया गया था कि उन पर बम से हमला हो सकता है। जिसके बाद उनकी सुरक्षा के लिए सरकार ने एलीट कमांडो तैनात किए गए।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, “डर पूरे देश को गुलाम बना देता है। वह इसलिए आगे बढ़े, क्योंकि उन्होंने मौत को करीब से देखा है। यदि आप जीवन जीना चाहते हैं, तो मौत के भय को छोड़ दें। हमारा देश एक ऐसे टर्निंग पॉइंट पर खड़ा है, जिसके सामने दो ही रास्ते हैं। एक रास्ता आशीर्वाद और महानता का है जबकि दूसरा रास्ता अपमान और विनाश का है।“ उन्होंने कहा, “मैं कहना चाहता हूं कि जिन्होंने अपनी संपत्ति में भारी इजाफा किया है और देश के अधिकारों को रौंदा है, इतिहास भी उनकी तरफ देख रहा है और लिख रहा है कि उन्होंने देश के साथ क्या किया।“

उन्होंने दावा किया कि वजीराबाद में तीन शूटर्स ने उनकी हत्या करने की कोशिश की। इमरान ने कहा, ‘जब मैं नीचे गिरा तो मुझे पता था कि अल्लाह ने मुझे बचा लिया है।’ इमरान ने दावा किया कि उनकी पार्टी चुनाव या राजनीति के लिए रावलपिंडी नहीं आई थी।

पीटीआई चीफ इमरान ने कहा कि शहबाज सरकार बार-बार उन्हें अपमानित करने की कोशिश कर रही है क्योंकि उन्होंने उन्हें ‘चोर’ कहा था। उन्होंने कहा कि देश को नए सिरे से चुनावों की जरूरत है और उन्हें इसकी परवाह नहीं है कि ये नौ महीने बाद होंगे क्योंकि जीत उनकी पार्टी की ही होगी।

उधर, पाकिस्तान के मंत्री बिलावल भुट्‌टो जरदारी ने इमरान की घोषणा को फ्लाप शो करार दिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा ‘ पीटीआई का चेहरा बचाने वाला फ्लॉप शो एंटीक्लामैटिक है। यह रिवोल्यूशन की भीड़ को खींचने में असमर्थ रहा। नए प्रमुखों की नियुक्तियों को कमजोर करने में विफल रहे, और निराश हैं। इस्तीफे के नाटक का सहारा लिया जा रहा है। रावलपिंडी से इमरान की मांग आजादी नहीं बल्कि फिर से चुने जाने की है। कब तक केपी और पंजाब को राजनीतिक सहारे के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा?

आपको बता दें कि इमरान ने अपने लॉन्ग मार्च को खत्म करने और विधानसभाओं से इस्तीफे की घोषणा लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर के पाकिस्तानी सेना के नए प्रमुख बनने के दो दिन बाद की है। जाहिर है कि इमरान ने न चाहते हुए भी स्वीकार कर लिया है कि पाकिस्तान में चुनाव अब नौ महीने बाद यानी अपने निर्धारित समय पर ही होंगे।

Shobha Ojha

Recent Posts

पंजाब में फगवाड़ा के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में 28 और 29 दिसंबर को आयोजित होगा भारत विकास परिषद का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े भारत विकास परिषद का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन पंजाब के…

4 hours ago

केजरीवाल झूठ और भ्रम की राजनीति के शातिर खिलाड़ी हैंः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के पूर्व…

4 hours ago

दिल्ली के बुजुर्गों को केजरीवाल बताएं कि क्या क्या संजीवनी पंजीकृत सरकारी स्वास्थ योजना हैः प्रवीण

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली : दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद…

5 hours ago

कोरोना ने वर्क फ्रॉम होम, तो केजरीवाल ने दिया वर्क फ्रॉम जेल का मॉडलः अनुराग

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः  पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अनुराग सिंह ठाकुर ने…

5 hours ago

उत्तराखंड के बद्रीनाथ में झरना जमा, तापमान माइनस 10º, श्रीनगर की डल झील पर आधा इंच बर्फ, MP में ओले, तो राजस्थान में बारिश के आसार

दिल्लीः उत्तरी भारत में सर्दी का सितम जारी है। कड़ाके की ठंड ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर…

15 hours ago

कुवैत के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित हुए PM मोदी, ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर पाने वाले बने पहले भारतीय प्रधानमंत्री

कुवैत सिटीः दो दिवसीय कुवैत दौरे पर यहां आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर…

1 day ago