दिल्लीःअगर आप रसोई गैस यानी एलपीजी सिलेंडर के दाम में लगातार हो रहे इजाफे और प्रति यूनिट बिजली के दाम से परेशान है, तो अब इसकी चिंता छोड़ दीजिए। एलजीपी सिलेंडर और बिजली से चलने वाले इंडेक्शन से खाना पकाना महंगा होता जा रहा है। इसके निजात दिलाने के लिए मोदी सरकार ने एक नई तकनीक खोज निकाली है, जिससे बिना बिजली और गैस के मुफ्त में खाना पकाया जा सकता है। जी, हां सरकार ने एक नया सोलर स्टोव पेश किया है, जो अपने आप में बेहद खास है। इस सोलर स्टोव को Surya Nutan नाम दिया गया है। इसे दिन-रात फ्री में चलाया जा सकता है।
Surya nutan को सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की मदद से बनाया गया है। जिससे बिना गैस खर्च के खाना पकाया जा सकता है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और हरदीप सिंह पुरी की मौजूदगी में सूर्य नूतन (Surya Nutan) सोलर स्टोव को लॉन्च किया गया था। इस खास तरह के स्टोव को इंडियन ऑयल के अनुसंधान एवं विकास केंद्र फरीदाबाद ने बनाया है। जबकि इंडियन ऑयल की तरफ से इसका पेटेंट कराया गया है।
कीमतः अब आपके मन में इसकी कीमत के बारे में सवाल उठ रहा होगा। सूर्य नूतन स्टोव की कीमत 12,000 रुपये है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 12,000 रुपये है, जबकि टॉप वेरिएंट 23,000 रुपये है। यह एक रिचार्जेबल स्टोव है। मतलब जब धूप हो उस वक्त भी स्टोव का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ धूप न रहने के बाद भी रात में खाना बनाया जा सकता है।
बिना धूप के भी करेंगा कामः आपको बता दें कि सूर्य नूतन सोलर स्टोव नॉर्मल सोलर स्टोर से अलग है। पहली बात यह है कि बाकी सोलर स्टोव की तरफ सूर्य नूतन स्टोव को धूप में रखने की जरूरत नहीं होगी। साथ ही इसे किचन में फिक्स्ड किया जा सकेगा। बता दें कि यह एक रिचार्जेबल और इनडोर सोलर कुकिंग सिस्टम है। इस स्टोव स्पिलिट एसी की तरह है। मतलब इसके एक यूनिट को धूप में रख सकते हैं, साथ ही दूसरे यूनिट को किचन में लगा सकते हैं।
स्पोर्टः भारत के स्टार एथलीट तथा ओलिंपिक के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने परिणय सूत्र में बंध गए हैंय़। शादी…
संवाददाताः संंतोष कुमार दुबे दिल्लीः पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री के मुद्दे पर दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने रविवार को AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः रेल राज्य मंत्री एवं बीजेपी नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने AAP पर महिलाओं के साथ…
संवाददाताः AAP की यूथ विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल नागर रविवार को बीजेपी शामिल हो गए। उनके साथ सैकड़ों उनके…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी नेता तथा नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने दावा किया है…