दिल्लीःअगर आप रसोई गैस यानी एलपीजी सिलेंडर के दाम में लगातार हो रहे इजाफे और प्रति यूनिट बिजली के दाम से परेशान है, तो अब इसकी चिंता छोड़ दीजिए। एलजीपी सिलेंडर और बिजली से चलने वाले इंडेक्शन से खाना पकाना महंगा होता जा रहा है। इसके निजात दिलाने के लिए मोदी सरकार ने एक नई तकनीक खोज निकाली है, जिससे बिना बिजली और गैस के मुफ्त में खाना पकाया जा सकता है। जी, हां सरकार ने एक नया सोलर स्टोव पेश किया है, जो अपने आप में बेहद खास है। इस सोलर स्टोव को Surya Nutan नाम दिया गया है। इसे दिन-रात फ्री में चलाया जा सकता है।
Surya nutan को सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की मदद से बनाया गया है। जिससे बिना गैस खर्च के खाना पकाया जा सकता है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और हरदीप सिंह पुरी की मौजूदगी में सूर्य नूतन (Surya Nutan) सोलर स्टोव को लॉन्च किया गया था। इस खास तरह के स्टोव को इंडियन ऑयल के अनुसंधान एवं विकास केंद्र फरीदाबाद ने बनाया है। जबकि इंडियन ऑयल की तरफ से इसका पेटेंट कराया गया है।
कीमतः अब आपके मन में इसकी कीमत के बारे में सवाल उठ रहा होगा। सूर्य नूतन स्टोव की कीमत 12,000 रुपये है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 12,000 रुपये है, जबकि टॉप वेरिएंट 23,000 रुपये है। यह एक रिचार्जेबल स्टोव है। मतलब जब धूप हो उस वक्त भी स्टोव का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ धूप न रहने के बाद भी रात में खाना बनाया जा सकता है।
बिना धूप के भी करेंगा कामः आपको बता दें कि सूर्य नूतन सोलर स्टोव नॉर्मल सोलर स्टोर से अलग है। पहली बात यह है कि बाकी सोलर स्टोव की तरफ सूर्य नूतन स्टोव को धूप में रखने की जरूरत नहीं होगी। साथ ही इसे किचन में फिक्स्ड किया जा सकेगा। बता दें कि यह एक रिचार्जेबल और इनडोर सोलर कुकिंग सिस्टम है। इस स्टोव स्पिलिट एसी की तरह है। मतलब इसके एक यूनिट को धूप में रख सकते हैं, साथ ही दूसरे यूनिट को किचन में लगा सकते हैं।
वाशिंटनः अमेरिका में ट्रंप प्रशासन ने अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसएआईडी) के 2000 कर्मचारियों को बाहर करने का एलान किया है।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है कि…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के…
स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…
दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…