Subscribe for notification
लाइफस्टाइल

बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं अजय देवग, प्राइवेट जेट और शानदार कारों का है जखीरा, जानें सिंघम की है कुल कीतनी सम्पत्ति

दिल्लीः 1991 में आई बॉलीवुड फिल्म फूल और कांटे का वह सीन तो आपको याद ही होगा, जिसमें एक 22 साल का युवक दो मोटरसाइकिलों पर खड़ा होकर बिना किसी सहारे के रुपहले पर्दे पर आता है और सबके दिलों-दिमाग में छा जाता है। जी हां हम बात कर रहे हैं अभिनेता अजय देवगन की, जिन्होंने 22 साल की उम्र में ‘फूल और कांटे’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। प्राइवेट मैन के नाम से मशहूर, एक्टिंग के लिए दो बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके अजय देवगन की कुल संपत्ति करीब 572 करोड़ रुपए है। उनकी कमाई का मुख्य जरिया फिल्में और ब्रांड एंडोर्समेंट है। फिल्मों की कमाई का अंदाजा इससे लगा सकते है कि गंगूबाई और RRR में कुछ मिनटों के रोल के लिए ही उन्होंने करोड़ों रुपए की फीस ली थी। रिपोर्ट्स की मानें तो गंगूबाई काठियावाड़ी में अपने कैमियो के लिए उन्होंने 11 करोड़ रुपए लिए। वहीं राजामौली की RRR के लिए 25 करोड़ रुपए फीस ली थी। फिलहाल अजय दृश्यम 2 की बंपर बॉक्स ऑफिस ओपनिंग की वजह से चर्चा में है।

अब बात उनकी लाइफ स्टाइल की करें, तो अजय अपनी फैमिली के साथ मुंबई के पॉश इलाके जुहू के एक बंगले में रहते हैं। चार बेडरुम वाले इस बंगले में जिम, स्विमिंग पूल, स्पोर्ट्स रूम, लाइब्रेरी के अलावा मिनी थियेटर भी है। अजय देवगनल शिव के भक्त हैं। इसीलिए एक्टर ने अपने मुंबई वाले बंगले का नाम भी ‘शिवशक्ति’ रखा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार– अजय के इस बंगले की कीमत करीब 30 करोड़ रुपए है। इसके अलावा अजय का लंदन में भी एक बंगला है। लंदन के पार्कलेन में मौजूद इस बंगले की कीमत करीब 55 करोड़ रुपए है।

लग्जरी कारों का शौकः अजय देवगन को लग्जरी कारों का भी शौक है। साल था 2006… जब अजय ने Maserati Quattroporte खरीदी थी। यह कार खरीदने वाले तब वे पहले भारतीय थे। इस कार की कीमत लगभग 2.8 करोड़ रुपए थी। इसके अलावा उनके पास रेंजरोवर वोग है जिसकी कीमत 2.7 करोड़ रुपए है। उनके पास मर्सीडीज बेंज एस क्लास भी है जिसकी कीमत 1.4 करोड़ रुपए है। इन सबके अलावा अजय के पास रॉल्स रॉयस कलीनन भी है। इसकी कीमत करीब 6.95 करोड़ रुपए है। आपको बता दें कि फिल्म सूर्यवंशी के ट्रेलर रिलीज और तान्हाजी के प्रीमियर के समय अजय अपनी इसी कार से ही पहुंचे थे।

प्राइवेट जेट के भी मालिक हैं अजय देवगनः बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में बहुत ही चुनिंदा लोग हैं जिनके पास खुद का प्राइवेट जेट है। उन चुनिंदा नामों में एक नाम अजय देवगन का भी है। साल 2010 में अजय ने हॉकर 800 नाम के जेट को खरीदा था। इस जेट की कीमत करीब 84 करोड़ रुपए बताई जाती है। अक्सर अजय इसका इस्तेमाल शूटिंग्स, प्रमोशन्स और फैमिली ट्रिप्स के लिए करते नजर आते हैं।

अजय ने बदला नामः विशाल वीरू देवगन के रूप में जन्मे अजय ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए अपना नाम बदलकर अजय देवगन रख लिया था। इसके पीछे वजह यह बताई कि उस वक्त विशाल नाम के इंडस्ट्री में कई एक्टर्स हुआ करते थे। अजय के पिता वीरू देवगन एक जाने-माने स्टंट कोरियोग्राफर थे और उनकी मां वीना देवगन एक फिल्म निर्माता थी। अजय ने आगे चलकर अपने परिवार के कहने पर खुद के सरनेम की भी स्पेलिंग में बदलाव किया। अब वो ‘Devgan’ की जगह ‘Devgn’ लिखते है।। अजय का जन्म दिल्ली में हुआ था और पढ़ाई के लिए वे मुंबई के मीठीबाई कॉलेज गए। अजय के चचेरे भाई अनिल भी बॉलीवुड में निर्माता है। अजय उनकी फिल्म हाल-ए-दिल में कैमियो रोल कर चुके हैं। लोग दोनों को अक्सर सगा भाई समझने की गलती कर बैठते है।

1999 में अजय काजोल से शादीः वैसे तो अभिनेत्री काजोल की ऑनस्क्रीन जोड़ी शाहरुख खान के साथ काफी पसंद की जाती थी लेकिन रियल लाइफ में काजोल ने अजय को चुना। 24 फरवरी 1999 को दोनों ने शादी की थी। दोनों की पहली मुलाकात हलचल फिल्म के सेट पर हुई थी। अजय ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पहली बार काजोल उन्हें बेहद घमंडी लगी थी, लेकिन धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती हो गई। काजोल ने जब शादी की थी तो वह बॉलीवुड के टॉप हिरोइन में शामिल थीं। वहीं अजय देवगन की पहली फिल्म ही हिट हुई थी। अजय और काजोल के आज दो बच्चे न्यासा और युग हैं।

दो बार जेल जा चुके हैं अजयः अभिनेता अजय देवगन ने साल 2018 में मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि कॉलेज के समय वे दो बार जेल भी गए थे। उस इंटरव्यू में अजय ने ये भी बताया था कि उन्होंने लाइफ में कभी स्ट्रगल नहीं किया है और कॉलेज के दिनों से ही उन्हें फिल्में बनाना बहुत पसंद था। जब अजय 8-9 साल के थे तभी से उन्होंने अपने पिता को फिल्म एडिट करने में मदद करना शुरू कर दिया था।

पिता को मानते हैं असली सिंघमः  अभिनेता अजय देवगन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी जिंदगी के असली सिंघम उनके पिता हैं। वो बताते हैं कि जब वीरू देवगन मुंबई आए तो उनकी जेब में सिर्फ 4 रुपए थे मगर सपने बड़े थे। पिता के स्ट्रगल को याद करते हुए अजय ने कहा कि वो बहुत मेहनती थे, गाड़ियां धोते थे, टैक्सियों में ही सोए ताकि मुंबई में रहने की दिक्कत न हो पैसे बच सकें। मौका मिला तो स्ट्रीट फाइटर की तरह काम करने लगे। वहां से लेकर हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े स्टंट डायरेक्टर बनने का सफर आसान न था।

कमाई का जरियाः अभिनेकता अजय देवगन की संपत्ति का मुख्य सोर्स एक्टिंग फीस और ब्रांड एंडोर्समेंट है। लेकिन इसके अलावा उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस ‘अजय देवगन फिल्म्स’ भी है। इस प्रोडक्शन हाउस की नींव उन्होंने साल 2000 में अपने पिता के साथ रखी थी। इस प्रोडक्शन कंपनी ने टोटल धमाल, बोल बच्चन, तान्हाजी, त्रिभंगा जैसी कई फिल्में दी है। इसके अलावा अजय ने रोजा ग्रुप और चारनाका के साथ मिलकर गुजरात के 25 मेगावाट सोलर पावर प्लांट में भी निवेश किया हुआ है।

Shobha Ojha

Recent Posts

यूपी जाकर देखें केजरीवाल की किस गति से विकसित हो रहा है राज्यः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…

7 hours ago

भ्रष्टाचार मिटाने की बात करने वाले आपदा वालों ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ेः नड्डा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने AAP पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि…

8 hours ago

केजरीवाल है झूठ के एटीएम और दिल्ली की दुर्गती करने के अफराधी, अपने गुरु को धोखा देने वाले, फिर से जनता को धोखा ही देंगेः योगी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली के सियासी मैदान में उतरे। उन्होंने एक…

11 hours ago

Mahakumbh : प्रयागराज में संगम की रेती पर आला अफसरों का कल्पवास, डीएम जैसे अधिकारी भी कर रहे हैं नियमों का पाल

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…

19 hours ago

क्या है दंडी परम्परा, जिसे धारण करने वाले ही बनते

प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे  दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…

19 hours ago

धामी ने दिल्ली को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए लोगों से की बीजेपी को वोट देने की अपील

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…

1 day ago