खंडवाः मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मप्र में आज यानी शनिवार को चौथा दिन है। राहुल की यात्रा आज सुबह 6 बजे खंडवा जिले के मोरटक्का से हुई, जो करीब 7 बजे बड़वाह पहुंची। यहां से आगे बढ़ने पर रास्ते में उन्होंने कचरा बीनने वाली एक महिला से रुककर बात की।
इसके बाद बड़वाह से करीब 4 किलोमीटर आगे बढ़ने पर राहुल गांधी चोर बावड़ी के पास बने एक होटल पर अचानक चाय ब्रेक के लिए रुक गए। इसी दौरान वहां धक्का-मुक्की हो गई, जिसमें दिग्विजय सिंह गिर गए। उनके ऊपर कुछ कार्यकर्ता भी गिर गए। तभी अन्य कार्यकर्ताओं ने उन्हें उठाया। इसके बाद दिग्विजय सिंह ने नाराजगी जताई। टी-ब्रेक के बाद राहुल मनिहार की तरफ पैदल चलने लगे।
राहुल की यात्रा के कार्यक्रम…
केरल के वायनाड से सांसद राहुल की यात्रा खरगोन जिले के मनिहार, बलवाड़ा होते हुए महू पहुंचेगी। राहुल यहां आंबेडकर स्मारक पर बाबा साहेब आंबेडकर को नमन करेंगे। इसके बाद आमसभा को संबोधित करेंगे। मंच पर उनके साथ कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी, पूर्व सीएम कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह समेत देश तथा प्रदेश के करीब 40 नेता मौजूद रहेंगे।
कांग्रेस के पूर्व राहुल और मौजूदा अध्यक्ष खड़गे भीम जन्मभूमि स्थित आंबेडकर स्मारक पर बाबा साहेब आंबेडकर को नमन करेंगे। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता तथा उपाध्यक्ष योगेश यादव ने बताया कि आंबेडकर स्मारक पर दर्शन करने के बाद राहुल अभिभाषक प्रतिनिधि मंडल से मिलेंगे। इसके साथ ही वह गैर राजनीतिक समाज की विभिन्न प्रतिभाओं से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह ड्रीमलैंड चौराहे पर स्थित सभा काे संबोधित करेंगे। इसके बाद पुराने डिपो मैदान पर नाइट स्टे करेंगे। रविवार सुबह 6 बजे इंदौर के लिए यात्रा शुरू होगी।
आंबेडकर मेमोरियल सोसायटी के सचिव राजेश वानखेड़े ने बताया कि बाहर के पाथवे से ही राहुल गांधी स्मारक में प्रवेश करेंगे। इसके बाद वह बाबा साहेब की दोनों प्रतिमा काे नमन करने के बाद स्मारक के हाल में स्थित अस्थि कलश काे नमन करेंगे। आंबेडकर मेमोरियल सोसायटी के सभी सदस्यों के साथ ही गणमान्यजन ही स्मारक समिति की ओर से मौजूद रहेंगे।
राहुल गांधी शनिवार शाम ड्रीमलैंड चौराहा पर सभा को संबोधित करेंगे। सभा की व्यवस्था देख रहे पूर्व विधायक अंतरसिंह दरबार ने बताया सभा के लिए विशेष मंच तैयार किया गया है। यह मंच लगभग 24 बाय 55 फीट का है। इसकी ऊंचाई 8 फीट है। इस मंच पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, पूर्व सीएम कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह समेत देश व प्रदेश स्तर के लगभग 40 वीआईपी नेता मौजूद रहेंगे। मंच पर अतिथियों का स्वागत मालवा की संस्कृति अनुरूप विशेष साफा पहनाकर किया जाएगा। सभा में मुख्य फोकस महिलाओं की संख्या अधिक रहे, इस पर किया गया है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है कि…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के…
स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…
दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…
दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…