दिल्लीः दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को बीजेपी और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी पर हमला बोला। सिसोदिया ने आरोप लगाया कि बीजेपी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हत्या करना चाहती है। उन्होंने आज संवादादाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी नेता मनोज तिवारी को ये कैसे पता कि केजरीवाल पर हमला होने वाला है।
सिसोदिया ने कहा कि मनोज तिवारी ने केजरीवाल को हत्या की धमकी दी। इसको लेकर आम आदमी पार्टी मनोज तिवारी के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराएगी और उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए। आपको बता दें कि एक दिन पहले भी सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा था कि बीजेपी के लोग केजरीवाल की हत्या की साजिश रच रहे हैं।
आपको बता दें कि आप के ट्रेड विंग सेक्रेटरी संदीप भारद्वाज ने गुरुवार को खुदकुशी कर ली। सिसोदिया ने पीसी में इसका जिक्र भी किया और कहा कि इस पर राजनीति करना ठीक नहीं है। इसके कुछ ही देर बाद बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि संदीप भारद्वाज की हत्या नहीं है, आत्महत्या है। आम आदमी पार्टी ने भारद्वाज आत्महत्या के लिए उकसाया है।
उन्होंने दावा किया कि आप ने संदीप की जगह किसी अंजली राय के बेटे को टिकट दिया है। मनोज ने दावा किया कि केजरीवाल ने अपने साथी नेता संदीप को टिकट न देकर टिकट बेच दिया है। हम मांग करते हैं कि इस मौत की जांच होनी चाहिए।
मनोज तिवारी ने गुरुवार को ट्वीट किया था कि मैं केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं। भ्रष्टाचार, शराब घोटाला और जेल में मसाज जैसी चीजों को लेकर जनता गुस्से में है। उनके विधायक भी पिटे हैं। दिल्ली के सीएम के साथ ऐसा न हो, उन्हें सजा न्यायालय ही दे।
उधर, भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि अगर ED-CBI जैसी केंद्रीय एजेंसियां एक दिन के लिए उनके हवाले कर दी जाएं तो BJP के आधे नेता जेल में होंगे। एक खबरिया चैनल के इवेंट में केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने पिछले 5 साल में MCD को एक लाख करोड़ रुपए दिए हैं। सब कहां गया। चला गया, क्योंकि ये बहुत लालची हैं।
इस इवेंट में CM केजरीवाल ने गुजरात-MCD चुनाव और बीजेपी के भ्रष्टाचार जैसे कई मुद्दों पर भी बात की।
उन्होंने कहा कि बीजेपी हम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाती रहती है। मनीष सिसोदिया के घर रेड की। तकिए और गद्दे फाड़ दिए, लेकिन उन्हें एक पैसा नहीं मिला। पिछले 7 साल में AAP के नेताओं के खिलाफ 167 मामले दर्ज हुए, कोर्ट में एक भी साबित नहीं हुआ है। जांच एजेंसी के 800 अधिकारी केवल AAP के एक पैसे के गलत काम को खोजने में लगे हुए हैं।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी भी फ्री की रेवड़ी देते हैं, मैं भी देता हूं, लेकिन वे अमीरों को देते हैं और मैं जनता को देता हूं। वे बंद दरवाजों के पीछे कर्ज माफ कर रहे हैं, क्या ये फ्री की रेवड़ी नहीं है। मैं यही काम खुलेआम जनता की भलाई के लिए करता हूं। अच्छे स्कूल और अस्पताल जनता को देना मुफ्त की रेवड़ी नहीं है। इस तरह के काम हिंदू धर्म में पुण्य माने जाते हैं।
दिल्ली में फ्री योगा क्लासेस को बिना कारण उन्हें रोक दिया गया। कौन ऐसा करता है। योग कक्षाओं को बंद करना हिंदू धर्म में पाप है। औरंगजेब जैसे इन आदेशों में मैं क्या करूं?
वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन जेल वीडियो लीक पर केजरीवाल ने कहा कि उनके लिए जेल में कोई VVIP सुविधाएं नहीं थीं। उन्हें जो कुछ मिला वह जेल मैनुअल के मुताबिक था। आदमी रोटी खा रहा है, तुम पूछते हो रोटी क्यों खा रहा है। ये कैसी राजनीति है? जेलों में VVIP कल्चर देखना है तो जब अमित शाह जेल में थे तब की CBI की चार्जशीट क्या कहती है। उनके लिए एक डीलक्स जेल बनाई थी। सत्येंद्र जैन के मामले में कोर्ट ने VVIP कल्चर पर कुछ नहीं कहा। VVIP कल्चर क्या है, ये कोर्ट तय करेगा या बीजेपी तय करेगी।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली BJP के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि मुख्यमंत्री आतिशी की राजनीतिक…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पंजाब के अमृतसर में बाबा साहब भीम राव अंबेडर की प्रतिमा तोड़े जाने को लेकर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी ने पंजाब के अमृतसर में बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः इस साल गर्मियों के मौसम में कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू होगी। यह जानकारी…
दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की है। पीएम मोदी ने डोनाल्ड…
वाशिंगटनः मुंबई हमले का दोषी आतंकी तहव्वुर राणा के भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है। अमेरिका के सुप्रीम…