Subscribe for notification
ट्रेंड्स

विवादों में फंसी राहुल की भारत जोड़ो यात्रा, बीजेपी ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने का किया दावा, कांगेस बोली…बौखला गई है बीजेपी

भोपालः कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों मध्यप्रदेश में है। इस बीच राहुल की यात्रा विवादों में फंस गई है। राहुल की यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने के आरोप लगे हैं। बीजेपी नेताओं ने शुक्रवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी कर यात्रा में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए जाने का दावा किया। इसके बाद भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच सोशल मीडिया पर वॉर छिड़ गई है। कांग्रेस ने इसे बीजेपी की बौखलाहट और यात्रा को बदनाम करने की साजिश करार दिया।

उधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले किसी भी कीमत पर बचेंगे नहीं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

भारत जोड़ो यात्रा के वीडियो को लेकर मचे घमासान के बीच सीएम शिवराज ने ट्वीट किया कि भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगना, यह भारत जोड़ना है या भारत को तोड़ने वालों को साथ जोड़ना है। पहले भी भारत तोड़ा है, क्या फिर भारत तोड़ने का इरादा है? पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले किसी भी कीमत पर बचेंगे नहीं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि खरगोन में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सरेआम ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे से कांग्रेस की देश तोड़ने की मानसिकता फिर से उजागर हुई है। यह बार बार साबित हो रहा है कि यह भारत तोड़ो यात्रा है। इस निंदनीय कृत्य के लिए राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए।

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी राहुल गांधी की भारत यात्रा व उनके द्वारा टंट्या मामा व बिरसा मुंडा को संघ द्वारा पकड़ाने के बयान पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि इसलिए तो कहते हैं कि ये भारत तोड़ो यात्रा है। राहुल गांधी की यात्रा में आज फिर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे (ये वीडियो @INCMP ने ट्वीट किया था। फिर इसे डिलीट कर दिया गया)। राहुल और @INCMP का हाथ पाकिस्तान के साथ।

आपको बता दें कि आज राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मध्यप्रदेश में तीसरा दिन है। यात्रा अभी खरगोन जिले से गुजर रही है। इस यात्रा में प्रियंका गांधी वाड्रा, उनके पति रॉबर्ट वाड्रा, पूर्व सीएम कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह समेत कई सीनियर लीडर शामिल हैं।

वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए इसे भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहे समर्थन पर बीजेपी की बौखलाहट बताया। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि  भारत जोड़ो यात्रा को अपार जन समर्थन मिलता देख बौखलाई बीजेपी ने यात्रा को बदनाम करने के लिए एक डॉक्टर्ड वीडियो चलाया है। हम इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं। हम भाजपा के ऐसे घिनौने हथकंडों के लिए तैयार हैं। करारा जवाब दिया जाएगा।

कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि भारत तोड़ो की जनक कुत्सित बीजेपी की विचारधारा, राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा से घबराई है। कूटरचित वीडियो का इस्तेमाल कर इसे बदनाम करने का कुप्रयास किया है। भाजपा मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे हीन हथकंडे हमारे अडिग उद्देश्यों को हिला नहीं पाएंगे।

General Desk

Recent Posts

रविवार से शुरू होगा हमास और इजरायल के बीच युद्ध विराम, इजरायल कैबिनेट ने दी मंजूरी, पहले फेज में 33 बंधकों को रिहा करेगा हमास

यरुशलमः गाजा में पिछले 15 महीनों से हमास और इजरायल के बीच का युद्ध लगभग खत्म हो गया है। कल…

5 hours ago

महाकुंभ में यूपी के हर जिले पर बरस रही हैं ‘लक्ष्मी’, हर छोटे-बड़े कारीगरों को मिला काम, 10 हजार करोड़ रुपये के ज्यादा का आर्डर

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आस्था और धार्मिक संस्कृतिक का मेला लगा हुआ है। 13 जवरी से शुरू हुआ…

5 hours ago

केजरीवाल सरकार ने विश्वविद्यालय विशेष बस सेवा बंद की, कभी भी छात्रों को सुविधाएं देने पर नहीं किया विचारः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि AAP के राष्ट्रीय…

17 hours ago

बीजेपी का संकल्प पत्रः पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर, होली-दिवाली में एक-एक सिलेंडर मुफ्त में देने का वादा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी भारतीय ने दिल्ली सरकार की ओर से चलायी जा रही जनकल्याण को योजनाओं को…

17 hours ago

पूरी तरह कामयाब नहीं हुई SpaceX के स्टारशिप की 7वीं टेस्टिंग, बूस्टर लॉन्चपैड पर वापस आयास लेकिन स्पेसशिप में ऑक्सीजन लीक, आसमान में हुआ ब्लास्ट

विदेश डेस्क दिल्लीः अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी SpaceX के स्टारशिप का सातवां परीक्षण पूरी तरह से कामयाब नहीं…

1 day ago

बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज जारी करेगी संकल्प पत्र

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। बीजेपी की ओर से…

1 day ago