स्पोर्ट्स डेस्क: ब्राजील के फुटबॉल प्लेयर रिचर्लसन की इस समय खूब चर्चा हो रही है और इसकी वजह है उनके द्वारा सर्बिया के खिलाफ किया गया बेहतरीन गोली। 9 नंबर की जर्सी पहने इस खिलाड़ी के ओवरहेड किक का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। यह रिचर्लसन का दूसरा गोल था, जिसने विनीसियस के एक शॉट पर रिबाउंड से गोल करके ब्राजील को बढ़त दिला दी।
कतर में 2022 विश्व कप के अपने शुरुआती मैच में ब्राजील ने कड़ी प्रतिद्वंद्वी सर्बिया को 2-0 से हराया और इस मैच के हीरो रहे रिचर्लसन। दुनियाभर के फुटबॉल प्रेमियों की निगाहें टीम के स्टार स्ट्राइकर नेमार जूनियर पर टिकी हुई थीं, लेकिन टोटेनहम हॉटस्पर फॉरवर्ड रिचर्लसन ने करिश्माई दो गोल दागते हुए पूरा माहौल लूट लिया। उनका एक गोल तो इतना कमाल का था कि लोग सोशल मीडिया में अब तक का बेस्ट गोल बता रहे हैं।
मैच के 73वें मिनट में रिचर्लसन ने गेंद को रिबाउंड करके ऊपर उछाला और फिर हवा में गुलाटी लगाते हुए दाएं पैर से किक करते हुए गोलकीपर के बगल से गोल दाग दिया। यह सब इतनी जल्दी हुआ कि सर्बियाई गोलकीपर वंजा मिलिंकोविक-साविक को कुछ समझ ही नहीं आया। वीडियो में आप खुद भी देख सकते हैं कि जब तक सर्बिया के गोलकीपर और प्लेयर्स को समझ आता गेंद जाल में उलझ चुकी थी। गोलकीपर ने हवा में छलांग जरूर लगाई, लेकिन गेंद उनके पहुंच से दूर थी। इसके बाद ब्राजीली टीम के खिलाड़ियों का जश्न देखते बन रहा था।
9 नंबर की जर्सी पहने इस खिलाड़ी के ओवरहेड किक का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि यह रिचर्लसन का दूसरा गोल था, जिसने विनीसियस के एक शॉट पर रिबाउंड से गोल करके ब्राजील को बढ़त दिला दी। इस मुकाबले में रिकॉर्ड पांच बार के विजेताओं ने पहले हाफ खूब मेहनत की, लेकिन गोल नहीं लग सका। इसके बाद दूसरे हाफ में रिचर्लसन ने 62वें मिनट में पहला गोल दागते हुए टीम को बढ़त दिलाई।
दूसरी ओर, सर्बिया के खिलाड़ी ब्राजील के डिफेंस को एक भी मात नहीं दे पाए। हालांकि, नेमार को टखने में चोट आ गई है। ब्राजील की टीम के डॉक्टर ने कहा कि अगले 48 घंटों में इसका आकलन किया जाएगा। आपको बता दें कि नेमार टीम के सबसे अहम खिलाड़ी हैं। अगर उनकी चोट गंभीर होती है तो टीम को भारी नुकसान होगा।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…