स्पोर्ट्स डेस्क: ब्राजील के फुटबॉल प्लेयर रिचर्लसन की इस समय खूब चर्चा हो रही है और इसकी वजह है उनके द्वारा सर्बिया के खिलाफ किया गया बेहतरीन गोली। 9 नंबर की जर्सी पहने इस खिलाड़ी के ओवरहेड किक का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। यह रिचर्लसन का दूसरा गोल था, जिसने विनीसियस के एक शॉट पर रिबाउंड से गोल करके ब्राजील को बढ़त दिला दी।
कतर में 2022 विश्व कप के अपने शुरुआती मैच में ब्राजील ने कड़ी प्रतिद्वंद्वी सर्बिया को 2-0 से हराया और इस मैच के हीरो रहे रिचर्लसन। दुनियाभर के फुटबॉल प्रेमियों की निगाहें टीम के स्टार स्ट्राइकर नेमार जूनियर पर टिकी हुई थीं, लेकिन टोटेनहम हॉटस्पर फॉरवर्ड रिचर्लसन ने करिश्माई दो गोल दागते हुए पूरा माहौल लूट लिया। उनका एक गोल तो इतना कमाल का था कि लोग सोशल मीडिया में अब तक का बेस्ट गोल बता रहे हैं।
मैच के 73वें मिनट में रिचर्लसन ने गेंद को रिबाउंड करके ऊपर उछाला और फिर हवा में गुलाटी लगाते हुए दाएं पैर से किक करते हुए गोलकीपर के बगल से गोल दाग दिया। यह सब इतनी जल्दी हुआ कि सर्बियाई गोलकीपर वंजा मिलिंकोविक-साविक को कुछ समझ ही नहीं आया। वीडियो में आप खुद भी देख सकते हैं कि जब तक सर्बिया के गोलकीपर और प्लेयर्स को समझ आता गेंद जाल में उलझ चुकी थी। गोलकीपर ने हवा में छलांग जरूर लगाई, लेकिन गेंद उनके पहुंच से दूर थी। इसके बाद ब्राजीली टीम के खिलाड़ियों का जश्न देखते बन रहा था।
9 नंबर की जर्सी पहने इस खिलाड़ी के ओवरहेड किक का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि यह रिचर्लसन का दूसरा गोल था, जिसने विनीसियस के एक शॉट पर रिबाउंड से गोल करके ब्राजील को बढ़त दिला दी। इस मुकाबले में रिकॉर्ड पांच बार के विजेताओं ने पहले हाफ खूब मेहनत की, लेकिन गोल नहीं लग सका। इसके बाद दूसरे हाफ में रिचर्लसन ने 62वें मिनट में पहला गोल दागते हुए टीम को बढ़त दिलाई।
दूसरी ओर, सर्बिया के खिलाड़ी ब्राजील के डिफेंस को एक भी मात नहीं दे पाए। हालांकि, नेमार को टखने में चोट आ गई है। ब्राजील की टीम के डॉक्टर ने कहा कि अगले 48 घंटों में इसका आकलन किया जाएगा। आपको बता दें कि नेमार टीम के सबसे अहम खिलाड़ी हैं। अगर उनकी चोट गंभीर होती है तो टीम को भारी नुकसान होगा।
वाशिंगटन/मास्कोः अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आ चुके हैं और पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प…
दिल्लीः 50वें चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ दो दिन बाद यानी 10 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। इससे पहले गुरुवार…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः चुनावी वादों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है। इस मसले…
दिल्लीः रेलवे टिकट की एडवांस बुकिंग अब आप 60 दिन पहले तक कर सकेंगे। पहले ये सुविधा 120 दिन पहले…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है। दिल्ली में देर रात…
दिल्ली: सनातन धर्म में पांच दिवसीय दीपोत्सव का विशेष महत्व है। धनतेरस के दिन से शुरू होने वाली दिपोत्सव का…