Subscribe for notification
खेल

फीफा वर्ल्ड कप 2022: लगातार दूसरे दिन बड़ा उलटफेर, चार बार के चैम्पियन जर्मनी को जापान ने 2-1 से हराया

स्पोर्ट्स डेस्कः कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप में लगातार दूसरे दिन बड़ा उलटफेर हुआ। ग्रुप E के मैच में जापान ने 4 बार की वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी को 2-1 से पराजित कर दिया। फर्स्ट हाफ में पेनाल्टी से गोल करने के बाद जर्मनी मजबूत स्थिति में था, लेकिन सेकेंड हाफ में जापान ने वापसी की और 8 मिनट में 2 गोल दागकर मैच 2-1 से जीत लिया। इससे पहले मंगलवार को सऊदी अरब ने 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन अर्जेंटीना को 2-1 से हराया था।

जर्मनी के एल्काय गुडोअन ने 33वें मिनट में पेनाल्टी किक पर गोल किया। फर्स्ट हाफ में स्कोर लाइन 1-0 रही, लेकिन जापान ने सेकेंड हाफ में जबरदस्त वापसी की। उन्होंने अटैकिंग गेम दिखाते हुए 75वें मिनट में गोल दागा। रित्सु डोआन के इस गोल के बाद भी जापान ने अटैक नहीं छोड़ा। टाकुमा असानो ने 83वें मिनट में डिसाइडिंग गोल दागा।

मैच में इसके बाद कोई और गोल नहीं हुआ। इस तरह जापान ने 4 बार की वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी को हराकर बड़ा उलटफेर किया। आपको बता दें कि जर्मनी 2018 के फीफा वर्ल्ड कप में साउथ कोरिया से हारकर ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया था। उन्हें इस बार भी ग्रुप मैच में एशियन टीम से ही हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, फिलहाल इस वर्ल्ड कप में इस हार से उनका सफर खत्म नहीं होगा।

जर्मनी ने गेम में बने रहने की कोशिश की। उन्होंने अटैकिंग गेम भी खेला। पूरे मैच में जर्मनी ने 26 शॉट गोल की तरफ मारे, जबकि जापान ने 12 शॉट ही लिए। इसके साथ ही 74 फीसदी समय बॉल जर्मनी के कब्जे में रही, लेकिन वे बढ़त नहीं बना सके। टीम के लिए एकमात्र गोल एल्काय गुडोअन ने 33 वें मिनट में पेनाल्टी के जरिए किया।

मैच के पहले हाफ में जापान का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, लेकिन टीम ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी की। सब्स्टीट्यूशन के तौर पार आए रित्सु डोआन और टाकुमा असानो ने गोल दागे। पहला गोल 75 वें मिनट में डोआन ने किया। जापान के मिटोमा ने गोल की तरफ शॉट मारा, लेकिन गोलकीपर से टकराकर बोल रित्सु के पास आ गई। रित्सु ने बॉल को नेट तक पहुंचा दिया।

मैच के 75वें मिनट में पहला गोल करने के बाद भी जापान ने अटैक जारी रखा। इस अटैकिंग प्लान के चलते 83वें मिनट में सब्स्टीट्यूट के तौर पर शामिल हुए टाकुमा असानो राइट विंग से बॉल को जर्मन गोलकीपर की ओर ले गए। उन्होंने साथी खिलाड़ी को पास देने के बजाए खुद ही शॉट लिया। बॉल गोलकीपर के ऊपर से गोल पोस्ट में चली गई। इस तरह मैच का आखिरी और निर्णायक गोल आया।

मैच से पहले टीम फोटो के दौरान जर्मनी के खिलाड़यों ने मुंह पर हाथ रखकर विरोध जताया। आपको बता दें कि कतर सरकार ने LGBTQ के समर्थन में लव आर्मबैंड पहनने पर रोक लगाई थी। इसे लेकर जर्मनी ने विरोध किया।

इस पर जर्मनी फुटबॉल एसोसिएशन ने कहा कि टीम समानता और बराबरी के लिए आर्मबैंड को पहनना चाहती थी, लेकिन हमे ऐसा करने नहीं दिया गया। हमारी आवाज को दबाया गया। इस तरह से विरोध करना ही सही है।

हालांकि पहला मैच हारने के बाद जापान 3 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर है। जर्मनी ग्रुप में आखिरी स्थान पर है। ग्रुप E में जर्मनी को अब स्पेन और कोस्टारिका से बचे हुए 2 मैच खेलने हैं। अगर जर्मनी दोनों मैच जीत लेता है तो वह 6 पॉइंट के साथ अब भी अगले राउंड के लिए क्वालिफाई कर सकता है। माना जा रहा है कि जर्मनी और स्पेन के बीच फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज का बेहद रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा।

admin

Recent Posts

मुंबई हमले का दोषी आतंकी तहव्वुर राणा आएगा भारत, साफ हुआ प्रत्यर्पण का रास्ता, अमेरिका के शीर्ष अदालत ने खारिज की राणा की याचिका

वाशिंगटनः मुंबई हमले का दोषी आतंकी तहव्वुर राणा के भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है। अमेरिका के सुप्रीम…

2 days ago

महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर आग लगी, 02 गाड़ियां जलीं, योगी आदित्यनाथ आज आएंगे प्रयागराज

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर से आग लग गई। इसके बाद अफरा-तफरी…

2 days ago

AAP के पाप की सूची अंतहीन, महिला विरोधी हैं केजरीवालः अनुराग

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने AAP  और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महिला…

3 days ago

केजरीवाल का 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा बेशर्मी भरा हैः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने कार्यकाल की सबसे…

3 days ago

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाह शनिवार को जारी करेंगे बीजेपी के संकल्प पत्र का तीसरा भाग

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी…

3 days ago

अमेरिकी कोर्ट ने जन्मजात नागरिकता खत्म करने के ट्रम्प के आदेश पर लगाई रोक, बोला…इससे दिमाग चकरा गया

वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…

3 days ago