स्पोर्ट्स डेस्कः कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप में लगातार दूसरे दिन बड़ा उलटफेर हुआ। ग्रुप E के मैच में जापान ने 4 बार की वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी को 2-1 से पराजित कर दिया। फर्स्ट हाफ में पेनाल्टी से गोल करने के बाद जर्मनी मजबूत स्थिति में था, लेकिन सेकेंड हाफ में जापान ने वापसी की और 8 मिनट में 2 गोल दागकर मैच 2-1 से जीत लिया। इससे पहले मंगलवार को सऊदी अरब ने 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन अर्जेंटीना को 2-1 से हराया था।
जर्मनी के एल्काय गुडोअन ने 33वें मिनट में पेनाल्टी किक पर गोल किया। फर्स्ट हाफ में स्कोर लाइन 1-0 रही, लेकिन जापान ने सेकेंड हाफ में जबरदस्त वापसी की। उन्होंने अटैकिंग गेम दिखाते हुए 75वें मिनट में गोल दागा। रित्सु डोआन के इस गोल के बाद भी जापान ने अटैक नहीं छोड़ा। टाकुमा असानो ने 83वें मिनट में डिसाइडिंग गोल दागा।
मैच में इसके बाद कोई और गोल नहीं हुआ। इस तरह जापान ने 4 बार की वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी को हराकर बड़ा उलटफेर किया। आपको बता दें कि जर्मनी 2018 के फीफा वर्ल्ड कप में साउथ कोरिया से हारकर ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया था। उन्हें इस बार भी ग्रुप मैच में एशियन टीम से ही हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, फिलहाल इस वर्ल्ड कप में इस हार से उनका सफर खत्म नहीं होगा।
जर्मनी ने गेम में बने रहने की कोशिश की। उन्होंने अटैकिंग गेम भी खेला। पूरे मैच में जर्मनी ने 26 शॉट गोल की तरफ मारे, जबकि जापान ने 12 शॉट ही लिए। इसके साथ ही 74 फीसदी समय बॉल जर्मनी के कब्जे में रही, लेकिन वे बढ़त नहीं बना सके। टीम के लिए एकमात्र गोल एल्काय गुडोअन ने 33 वें मिनट में पेनाल्टी के जरिए किया।
मैच के पहले हाफ में जापान का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, लेकिन टीम ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी की। सब्स्टीट्यूशन के तौर पार आए रित्सु डोआन और टाकुमा असानो ने गोल दागे। पहला गोल 75 वें मिनट में डोआन ने किया। जापान के मिटोमा ने गोल की तरफ शॉट मारा, लेकिन गोलकीपर से टकराकर बोल रित्सु के पास आ गई। रित्सु ने बॉल को नेट तक पहुंचा दिया।
मैच के 75वें मिनट में पहला गोल करने के बाद भी जापान ने अटैक जारी रखा। इस अटैकिंग प्लान के चलते 83वें मिनट में सब्स्टीट्यूट के तौर पर शामिल हुए टाकुमा असानो राइट विंग से बॉल को जर्मन गोलकीपर की ओर ले गए। उन्होंने साथी खिलाड़ी को पास देने के बजाए खुद ही शॉट लिया। बॉल गोलकीपर के ऊपर से गोल पोस्ट में चली गई। इस तरह मैच का आखिरी और निर्णायक गोल आया।
मैच से पहले टीम फोटो के दौरान जर्मनी के खिलाड़यों ने मुंह पर हाथ रखकर विरोध जताया। आपको बता दें कि कतर सरकार ने LGBTQ के समर्थन में लव आर्मबैंड पहनने पर रोक लगाई थी। इसे लेकर जर्मनी ने विरोध किया।
इस पर जर्मनी फुटबॉल एसोसिएशन ने कहा कि टीम समानता और बराबरी के लिए आर्मबैंड को पहनना चाहती थी, लेकिन हमे ऐसा करने नहीं दिया गया। हमारी आवाज को दबाया गया। इस तरह से विरोध करना ही सही है।
हालांकि पहला मैच हारने के बाद जापान 3 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर है। जर्मनी ग्रुप में आखिरी स्थान पर है। ग्रुप E में जर्मनी को अब स्पेन और कोस्टारिका से बचे हुए 2 मैच खेलने हैं। अगर जर्मनी दोनों मैच जीत लेता है तो वह 6 पॉइंट के साथ अब भी अगले राउंड के लिए क्वालिफाई कर सकता है। माना जा रहा है कि जर्मनी और स्पेन के बीच फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज का बेहद रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। संजीवनी और…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की राजनीति बुधवार को बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश साहित सिंह वर्मा…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव करीब आने के साथ ही नेताओं का पार्टी बदलने का…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। इसी…
दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…