दोहाः कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने सोमवार को ईरान को 6-2 से हरा दिया। इस दौरान एक दर्दनाक हादसा भी हो गया। ईरानी गोलकीपर अलिर्जा बैरनवंद अपने ही खिलाड़ी से भिड़ गए और इसके बाद उनकी नाक से खून बहने लगा। इस हादसे के बाद खेल कुछ मिनट तक खेल रुका रहा।
हालांकि चोटिल होने के बाद भी अलिर्जा बैरनवंद मैदान नहीं छोड़ा। खून बहने के बाद भी वह मैदान में पट्टी बांधकर खेलते रहे, लेकिन कुछ देर बाद वह मैदान में गिर गए, जिसके चलते उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा।
यह हादसा मैच शुरू होने के बाद 9वें मिनट में हुआ। ईरानी गोलकीपर अलिर्जा इंग्लैंड के राइट विंग से आती फुटबॉल को गोल में जाने से बचाने की कोशिश कर रहे थे, तभी तेजी से साथी खिलाड़ी माजिद हुसैनी आ गए। अलिर्जा टकराने के बाद मैदान पर गिर गए।इस हादसे के बाद करीब 7 मिनट तक खेल रुका रहा। ईरान की मेडिकल टीम मैदान में आई और इलाज किया। इसके बाद मुकाबला शुरू हुआ।
आपको बता दें कि फीफा के इंजरी रूल के अनुसार, सिर और मुंह पर सीरियस इंजरी होने पर खिलाड़ी को तुरंत सब्स्टीट्यूट करना पड़ता है, लेकिन पट्टी बंधने के बाद गोलकीपर खड़े हो गए। उन्होंने मेडिकल टीम से कहा कि वह ठीक हैं और मैच खेल सकते हैं। इसके बाद उन्होंने गेम खेलना जारी रखा।
अर्लिजा ने इंजरी के बाद भी खेलना जारी रखा, लेकिन फर्स्ट हाफ के 17वें मिनट में ही वह मैदान पर गिर गए। उनकी जगह सब्स्टीट्यूट गोलकीपर होसेन हुसैनी मैदान में आए। गोलकीपर की इंजरी के चलते फर्स्ट हाफ के एंड में 14 मिनट का इंजरी टाइम जोड़ा गया।
उधर, इंग्लैंड के सभी प्लेयर्स मैच शुरू होने से पहले एक साथ अपने घुटनों के बल बैठे नजर आए। इंग्लैंड के प्लेयर्स किक-ऑफ से पहले घुटनों के बल करीब 3 सेकेंड तक बैठे रहे। दरअसल, इंग्लैंड की टीम इस वर्ल्ड कप में रंगभेद और भेदभाव के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रही है। उसी के तहत सभी प्लेयर्स ने मैच के दौरान सांकेतिक विरोध जताया।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने AAP पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली के सियासी मैदान में उतरे। उन्होंने एक…
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…
प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…