दिल्लीः 22 महीने बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर वापसी हो गई है। आपको बता दें कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ने ट्रंप के अकाउंट को बहाल करने पर एक ट्विटर पोल पोस्ट किया था। उन्होंने पूछा था, क्या ट्रंप का अकाउंट बहाल किया जाना चाहिए। हां या ना।
इस वोटिंग में 1.5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने हिस्सा लिया और 52 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया और 48 प्रतिशत ने ना में। पोल खत्म होने के बाद ट्विटर बॉस ने लिखा: ‘वोक्स पोपुली, वोक्स देई’ – एक लैटिन फ्रेज जिसका अर्थ है ‘लोगों की आवाज भगवान की आवाज है’।
आपको बता दें कि 6 जनवरी, 2021 के बाद जब ट्रंप का अकाउंट सस्पेंड किया गया था तब उनके 88 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर थे। रविवार सुबह करीब 06.30 बजे 22 महीने बाद अकाउंट फिर एक्टिव किया गया है। अकाउंट बहाली के 50 मिनट के भीतर ही ट्रंप के 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए।
हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पूर्व राष्ट्रपति दोबारा ट्विटर पर एक्टिव होंगे क्योंकि बीते दिनों उन्होंने कहा था कि उनका ट्विटर पर आने का कोई प्लान नहीं है और उन्होंने अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल भी बना लिया है।
क्यों सस्पेंड हुआ था अकाउंटः डोनाल्ड ट्रंप ने 2021 में कैपिटल हिल हिंसा के बाद ट्विटर पर हिंसा करने वाले अपने समर्थकों को क्रांतिकारी बताया था। इसके बाद उन्होंने कहा था कि वह 20 जनवरी 2021 को होने वाले प्रेसिडेंशियल इनॉगरेशन (बाइडेन के शपथ ग्रहण) में नहीं जाएंगे। ट्विटर ने इस पर एक्शन लेते हुए उनका अकाउंट को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया था।
ट्विटर ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा था कि हमने पहले ही कहा था कि ट्रंप अगर आगे भी ट्विटर की पॉलिसी को नजरअंदाज कर भड़काऊ ट्वीट करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कदम उठाएंगे। उसके बाद भी उन्होंने भड़काऊ ट्वीट किए। हमने पहले भी कहा है कि किसी भी बड़े से बड़े नेता का अकाउंट हमारे नियमों से ऊपर नहीं है। पोस्ट में ट्विटर ने ट्रंप के ट्वीट भी डाले थे और उनका एनालिसिस भी लिखा था जो उनके अकाउंट के परमानेंट सस्पेंशन की वजह बने थे।
फ्री स्पीच के समर्थक हैं मस्कः आपको बता दें कि गत दिनों ट्विटर डील के दौरान एलन मस्क ने ट्रंप के साथ ही ऐसे अकाउंट्स को एक्टिवेट करने पर जोर दिया था, जिन्हें कई कारणों से बैन कर दिया गया है। मस्क हमेशा से ही खुद को फ्री स्पीच का बड़ा पक्षधर बताते रहे हैं। ट्विटर ने जब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बैन किया था तब भी एलन मस्क ने कहा था कि वह इस प्लेटफॉर्म को सुधारना चाहते हैं।
वहीं डोनाल्ड ट्रम्प ने कुछ समय पहले डोनाल्ड कहा था कि वे ट्विटर पर वापसी नहीं कर रहे हैं। फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा था, ‘मैं अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर ही रहूंगा।’ इस दौरान मस्क की तारीफ करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे अच्छे आदमी हैं और उन्हें उम्मीद है कि वो ट्विटर में सुधार करेंगे।
दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मराठी भाषा अमृत से भी मीठी है और वह इस भाषा को…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नसीहत…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई ने आम आदमी पार्टी और बीजेपी तथा सुशासन और कुशासन…
संवाददाताः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सक्रिय सदस्य रहीं 50 वर्षीय रेखा गुप्ता दिल्ली की नौवीं CM हैं। बीजेपी…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के छह घंटे बाद अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों…