Subscribe for notification
धर्म/राशिफल

आज का राशिफलः इन राशियों के जातकों की सूर्य की तरह चमकेगी किस्मत, जानें अपने ग्रहों की दशा

Aaj ka Rashifal 20 November 2022: आज दिन रविवार तथा दिनांक 20 नवंबर 2022  है। आइए जानते हैं कि आज का दिन सभी 12 राशियों (Zodiac Sign) के लिए कैसा रहेगा ? किसे खुशियां मिलेंगी और किस राशि वाले को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है ?

ग्रहों की स्थिति- राहु मेष राशि में, मंगल वक्री होकर वृष राशि में,चंद्रमा कन्या राशि में, केतु तुला राशि में, सूर्य, बुध और शुक्र वृश्चिक राशि में, स्वग्रही शनि मकर राशि में और वक्री गुरु मीन राशि में गोचर में चल रहे हैं।

मेष राशि-शारीरिक लाभ के लिए, खासकर मानसिक मजबूती के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें. दिन बहुत लाभदायक नहीं है इसलिए अपनी जेब पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च न करें। घर के वातावरण के कारण आप उदास हो सकते हैं। शाम के समय प्रिय से रोमांटिक मुलाकात और साथ में लजीज खाना खाने के लिए अच्छा दिन है। प्रेमी-प्रेमिका में जुदाई हो सकती है।

वृष राशि – आज का दिन आपके लिए बहुत ही शानदार रहेगा. लोगों का विश्वास आप पर बना रहेगा। इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अनुकूल है। संतान की ओर से शुभ समाचार मिलेंगे। घर का वातावरण खुशनुमा बना रहेगा। दांपत्य जीवन में आपसी तालमेल अच्छा रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति मध्यम है।

मिथुन राशि – आज मिथुन राशि के जातकों का भाग्य खुल सकता है और सूर्यदेव की कृपा से उनकी झोली खुशियों से भरी हो सकती है. सामाजिक और धार्मिक कार्यों के लिए यह एक उत्कृष्ट दिन है। परिजनों से रिश्ते की बात हो सकती है। घर का वातावरण सुखद रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति करीब-करीब ठीक है।

कर्क – सेहत से जुड़ी परेशानी परेशानी का सबब बन सकती है. जो निवेश योजनाएं आपको आकर्षित कर रही हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें- कोई भी कदम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लें। प्रेम और संतान की स्थिति मध्यम है।

सिंह राशि – आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा. इस राशि के लवमेट्स के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा। आप जरूरतमंद मित्रों की ओर मदद का हाथ बढ़ाएंगे। आज आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। इस राशि के छात्रों को अधिक मेहनत करने की जरूरत है। सभी काम मनमुताबिक करने में दिक्कतें आएंगी। प्रेम और संतान की स्थिति अच्छी है।

कन्या- आप संतान और परिवार को पूरा समय देंगे. प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी। आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। अपनों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी और आपको खूब धन की प्राप्ति होगी। आपके रुके हुए काम पूरे होंगे। प्रेम और संतान की स्थिति अच्छी है।

तुला- जो आर्थिक लाभ आज मिलने वाले थे- टल सकते हैं। तनाव की अवधि बरकरार रहेगी, लेकिन परिवार का सहयोग मिलेगा। आप महसूस करेंगे कि वातावरण में प्रेम मिला हुआ है। आंख उठा कर देखिये, सब कुछ प्यार के रंग में रंगा हुआ नजर आयेगा। प्रेम और संतान की स्थिति अच्छी है।

वृश्चिक- आज कम मेहनत में अधिक लाभ होगा. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। रुका हुआ महत्वपूर्ण कार्य पूरा हो सकता है। जीवनसाथी के साथ शाम का रोमांटिक प्रोग्राम बन सकता है। इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्छी है।

धनु राशि – धनु राशि के लोगों को आज नए क्षेत्रों में अपनी किस्मत आजमाने का अवसर मिलेगा. नया कारोबार शुरू करने में आ रही दिक्कतें आज खत्म होंगी। अचानक आपके दोस्त आपसे मिलने के लिए आपके घर आ सकते हैं। प्रेम और संतान की स्थिति मध्यम है।

मकर राशि-हर निवेश सोच-समझकर करें और बेवजह के नुकसान से बचने के लिए उचित सलाह लेने में न हिचकिचाएं. पारिवारिक कार्यों और महत्वपूर्ण अवसरों के लिए अच्छा दिन है। मुमकिन है कि यह आपकी रोमांटिक लाइफ का सबसे कठिन दौर हो, जो आपके दिल को पूरी तरह से तोड़ सकता है। प्रेम और संतान की स्थिति मध्यम है। अच्छी है।

कुम्भ राशि –आज आप ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे. आप जो भी काम करेंगे वह समय से पहले पूरा हो जाएगा। आज आप अपने अनुभव का इस्तेमाल सही दिशा में करेंगे। किसी जरूरी काम में जीवनसाथी की सलाह लेना फायदेमंद रहेगा। इस राशि के नौकरी करने वाले जातकों के लिए आज का दिन लाभकारी है। प्रेम और संतान की स्थिति मध्यम है।

मीन राशि –आज कार्यक्षेत्र में आपको उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. नौकरीपेशा जातकों के लिए पदोन्नति की संभावना है, यदि आपने किसी को पैसा उधार दिया है तो वह आपको वापस मिल सकता है। प्रेमी के साथ शारीरिक संबंध प्रगाढ़ हो सकते हैं। प्रेम और संतान की स्थिति काफी अच्छी है।

Delhi Desk

Recent Posts

Mahakumbh 2025 Live : संगम पर आस्था का सैलाब, महाशिवरात्रि पर अंतिम महास्नान, सीएम योगी कर रहे हैं मॉनिटरिंग

प्रयागराजः आज महाशिवरात्रि है। इसके साथ ही आज प्रयागराज महाकुंभ का आखिरी दिन है। महाशिवरात्रि पर्व स्नान के साथ ही…

3 days ago

महाशिवरात्रिः दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने चांदनी चौक के गौरी शंकर में की पूजा अर्चना

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः महाशिवरात्रि के अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर पहुंची…

3 days ago

शराब घोटाल केजरीवाल, सिसोदिया की महाभ्रष्ट जुगलबंदी का परिणाम, रिपोर्ट पर जवाब दें केजरीवाल, सिसोदिया और संजय सिंह

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली  बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शराब घोटाले को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व…

3 days ago

CAG रिपोर्ट की दिल्ली विधानसभा में पेश, सीएम रेखा ने सदन में रखी रिपोर्ट, AAP की शराब नीति से 2000 करोड़ रुपये का घाटा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली सरकार ने विधानसभा सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को शराब नीति से संबंधित CAG…

3 days ago

अमेरिका ने चार भारतीय कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध

दिल्लीः पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल उद्योग से जुड़ी 16 कंपनियों पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगा दिया है, जिनमें चार भारतीय कंपनियां…

3 days ago

निगम कर्मियों को लेकर आतिशी मार्लेना का बयान महज एक छलावाः बीजेपी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी (आप) पर…

4 days ago