स्पोर्ट्स डेस्कः एक दिन बाद यानी रविवार 20 नवम्बर से कतर में फीफा (FIFA) यानी फेडेरेशन इंटरनेशन डी फुटबॉल एसोसिएशन वर्ल्ड कप 2022 शुरू हो रहा है। दर्शकों के लिहाज से दुनिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। आपको बता दें कि प्राइज मनी के हिसाब से यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। इससे ज्यादा यूईएफए (UEFA ) यानी यूनियन ऑफ यूरोपियन फुटबॉल एसोसिएशन चैंपियंस लीग फुटबॉल (10.6 हजार करोड़ रुपए) और फॉर्मूला-1 मोटर स्पोर्ट्स (6.5 हजार करोड़ रुपए) में प्राइज मनी मिलती है।

फीफा  इस टूर्नामेंट 3.6 हजार करोड़ रुपए की इनामी राशि बांटेगा। इसमें फाइनल जीतने वाले वर्ल्ड चैंपियन को 359 करोड़ रुपए मिलेंगे। ये इंडियन क्रिकेट लीग (IPL) की टोटल प्राइज मनी (46.5 करोड़ रुपए) से 7.6 गुना ज्यादा है।

इस बार फीफा वर्ल्ड कप की टोटल प्राइज मनी करीब 3.6 हजार करोड़ करोड़ रुपए है। चैंपियन टीम को करीब 359 करोड़ रुपए, जबकि रनरअप को 245 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, तीसरा और चौथा नंबर पर रहने वाली टीमों को क्रमश: 220 और 204 करोड़ रुपए मिलेंगे। विशेष बात यह है कि टूर्नामेंट में 32वें यानी आखिरी पायदान पर रहने वाली टीम भी खाली हाथ नहीं जाएगी। वहीं पांच से आठ स्थान पर रहने वाली टीमों को 139 करोड़ रुपये, जबकि नौ से 16 स्थान पर रहने वाली टीमों को 106 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं 17 से 32वें स्थान पर रहने वाली टीमों को 73 करोड़ रुपए मिलेंगे। यानी हर टीम को 73 करोड़ रुपये की गारंटी है।

अब बात क्रिकेट की करें, तो टी-20 वर्ल्ड कप की टोटल प्राइज मनी 45.68 करोड़ रुपए है। वहीं, IPL की बात करें तो कुल इनामी राशि 46.5 करोड़ रुपए है। वहीं, फीफा की कुल प्राइज मनी 3.6 हजार करोड़ है। ये क्रिकेट वर्ल्ड कप की प्राइज मनी से करीब 80 गुना ज्यादा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here