Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home1/prakhndx/public_html/wp-includes/class-requests.php on line 24
आज का राशिफलः किसे मिलेगा लाभ और किसे होगी हानि, जानें अपने ग्रहों की दशा - Prakhar Prahari
Subscribe for notification

आज का राशिफलः किसे मिलेगा लाभ और किसे होगी हानि, जानें अपने ग्रहों की दशा

Aaj ka Rashifal 17 November 2022: आज दिन गुरुवार तथा दिनांक 17 नवम्बर 2022 है। आइए जानते हैं कि आज का दिन सभी 12 राशियों (Zodiac Sign) के लिए कैसा रहेगा ? किसे खुशियां मिलेंगी और किस राशि वाले को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है ?

ग्रहों की स्थितिः राहु मेष राशि में हैं और मंगल वृष राशि में वक्री गति से चल रहे हैं। केतु तुला राशि में और सूर्य, बुध तथा शुक्र वृश्चिक राशि में हैं। शनि मकर राशि में हैं और वक्री गुरु मीन राशि में गोचल चल रहे हैं।

मेष राशि –दूसरों के लिए बुरी नीयत रखना मानसिक तनाव को जन्म दे सकता है. ऐसे विचारों से बचें, क्योंकि ये समय की बर्बादी हैं और आपकी क्षमताओं को ख़त्म कर देते हैं। आर्थिक स्थिति तंग होने के कारण कोई महत्वपूर्ण कार्य बीच में ही अटक सकता है। बच्चों से बात करने और काम करने में आपको कुछ दिक्कत महसूस होगी। प्रेम का भरपूर आनंद उठाया जा सकता है।

वृष राशि – आज आपका दिन बहुत ही शानदार रहेगा. आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। इस दिन आप जो भी काम शुरू करेंगे, उसमें आपको सफलता जरूर मिलेगी। पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है। आप उनके साथ कहीं घूमने भी जा सकते हैं। प्रेम तथा संतान की स्थिति पहले से बेहतर हो चुकी है।

मिथुन राशि – आज का दिन आपके लिए बहुत सकारात्मक नहीं रहने वाला है. भविष्य की योजनाओं के लिए आपको नए संपर्क बनाने होंगे। वे आपके करियर की प्रगति में बहुत मददगार साबित होंगे। आपके नजरिए में एक छोटा सा बदलाव आपके मन में एक सकारात्मक बदलाव लाएगा।

कर्क- स्वास्थ्य के प्रति अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. आज सिर्फ बैठने के बजाय कुछ ऐसा करें जिससे आपकी आमदनी बढ़ सके। लगातार डांट-फटकार बच्चे का व्यवहार बिगाड़ सकती है। समय की मांग है कि धैर्य से काम लिया जाए और बच्चों को थोड़ी आजादी दी जाए।

सिंह राशि – आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा. कोई भी नया काम शुरू करने से पहले घर के बड़े बुजुर्गों की सलाह जरूर लें। पैसों के लेन-देन में सावधानी बरतने की जरूरत है। जिन छात्रों की आज परीक्षा है, उन्हें पूरे फोकस के साथ अपनी परीक्षा देनी चाहिए। प्रेम तथा संतान की स्थिति मध्यम है।

कन्या राशि –आज आप खूब पैसा कमा सकते हैं, लेकिन ऐसे मौकों को हाथ से जाने न दें. अपनी योजनाओं पर विश्वास करें। आज किसी से विवाद होने की संभावना है। आर्थिक मामलों या लेन-देन में सावधानी बरतें। परिजनों के साथ मनमुटाव हो सकता है।

तुला- जीवन में बेहतरीन चीज़ों को महसूस करने के लिए अपने दिल और दिमाग़ के दरवाज़े खोलें. चिंता को छोड़ना इसकी ओर पहला कदम है। अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और आज फिजूलखर्ची से बचें। दोस्तों के साथ कुछ करते समय अपनी रुचियों को नज़रअंदाज़ न करें, हो सकता है वे आपकी ज़रूरतों को ज़्यादा गंभीरता से न लें। प्रेम तथा संतान की स्थिति अच्छी है।

वृश्चिक- आज आपका दिन सकारात्मक रहेगा. आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा। नए बिजनेस के लिए घर में चर्चा कर सकते हैं। अपने आप में बदलाव लाने के लिए आज का दिन अच्छा है। आगे बढ़ने के लिए आप नई योजनाएं बना सकते हैं। प्रेम तथा संतान की स्थिति मध्यम है।

धनु राशि – आज आपके सभी रुके हुए काम बहुत जल्द पूरे होंगे. आने वाला समय आपके लिए जीवन बदलने वाला साबित होगा, आप जो भी काम शुरू करेंगे उसमें आपको सफलता जरूर मिलेगी। स्वास्थ्य के मामले में जोश और उत्साह रहेगा। आस्था और अध्यात्म में वृद्धि होगी। प्रेम तथा संतान की स्थिति अच्छी है।

मकर- आज का दिन ऐसी चीजों को खरीदने के लिए अच्छा है, जिनकी कीमत आगे चलकर बढ़ सकती है. मित्रों का सहयोग मिलेगा, लेकिन जीवन-साथी से किसी छोटी-सी बात पर अनबन घर की शांति भंग कर सकती है।

कुम्भ राशि–जो लोग कोर्ट कचहरी के क्षेत्र से जुड़े हैं, उनका दिन अच्छा रहेगा. आज आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। आज आपका नया काम आपको लाभ देगा। आप कुछ नया करने की सोचेंगे, जिसमें माता-पिता का पूरा सहयोग आपको मिलेगा। प्रेम जीवन में नए आयाम हासिल करेंगे।

मीन राशि – आज का दिन कई मायनों में फायदेमंद रहेगा. आपके विचारों का सम्मान होगा। व्यापार में भी वृद्धि होगी। अचानक लाभ मिलने के योग हैं। नवविवाहित जोड़े एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। प्रेम तथा संतान से थोड़ी दूरी दिखाई दे रही है।

 

Delhi Desk

Recent Posts

वेद भौतिक-आध्यात्मिक ज्ञान की निधि व अखिल ब्रह्माण्ड के मूल हैं: भागवत

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे, प्रखर प्रहरी दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने वेदों को भौतिक…

3 days ago

भारत बना एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता, पांचवीं बार जीता खिताब जीता, फाइनल में चीन को

स्पोर्ट्स डेस्कः भारत हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन बन गया है। टीम इंडियान ने मंगलवार को हुए फाइनल मुकाबले…

4 days ago

अगस्त में वाणिज्यक-वस्तु निर्यात में वार्षिक आधार पर 9.3 प्रतिशत की गिरावट

दिल्लीः  देश से वाणिज्यिक वस्तुओं का निर्यात अगस्त 2024 में सालाना 9.3 प्रतिशत घटकर 34.71 अरब डॉलर रहा।  पिछले साल इसी…

4 days ago

आतिशी होंगी दिल्ली की मुख्यमंत्री, सरकार बनाने का दावा पेश किया; भाजपा बोली- मेकओवर से दाग नहीं छुपेंगे

दिल्लीः दिल्ली को नई मुख्यमंत्री मिल गई हैं। आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी।…

4 days ago

आरएसएस के विजयादशमी कार्यक्रम में शामिल होंगे डॉ. राधाकृष्णन

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे नागपुरः विजयादशमी के मौके पर महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस)…

5 days ago

मेरा मजाक उड़ाया गया, मैं सरदार की भूमि में पैदा हुआ बेटा, चुपचाप देशहित में नीति बनाने में लगा रहाः मोदी

अहमदाबाद: गुजरात दौरे के दूसरे दिन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के GMDC मैदान में आयोजित भव्य स्वागत समारोह…

5 days ago