Subscribe for notification
अंतरराष्ट्रीय

नए विचारों की परिकल्पना और सामूहिक प्रयासों को गति देकर जी-20 को वैश्विक बदलाव का उत्प्रेरक बनाएंः मोदी

बालीः मेजबान इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने अगले साल के लिए अध्यक्षता भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपने के साथ ही बाली में आयोजित जी-20 समिट बुधवार दोपहर समाप्त हो गई। जी-20 प्रेसिडेंसी मिलने के बाद मोदी ने कहा कि दुनिया इस वक्त भारत भारत की तरफ देख रही है। उसे हमसे उम्मीदें हैं और हम अगले एक साल के दौरान चाहेंगे कि जी-20 एकजुट होकर काम करे।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत समावेशी, महत्वाकांक्षी, निर्णायक और परिणामोन्मुखी नेतृत्व के साथ जी-20 को नए विचारों की परिकल्पना और सामूहिक प्रयासों को गति देकर वैश्विक बदलाव का उत्प्रेरक बनाने का प्रयास करेगा।

जी-20 के समापन समारोह में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने अंत में अध्यक्षीय काठ का हथौड़े ठोक कर जी-20 के शिखर सम्मेलन के समापन की घोषणा की और फिर दाहिनी ओर बैठे प्रधानमंत्री मोदी से मुखातिब हुए। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से हाथ मिलाये और विडोडो ने अध्यक्षीय हथौड़ा मोदी को सौंपा। पीएम मोदी ने गर्व एवं प्रसन्नता के साथ उसे ग्रहण किया और इस प्रकार से जी-20 की अध्यक्षीय कमान भारत को प्राप्त हुई। भारत एक दिसंबर से औपचारिक रूप से जी-20 का अध्यक्षीय कार्यकाल शुरू करेगा।

भारत के लिए जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण करने के अवसर पर अपने संबोधन में मोदी ने मेजबान राष्ट्रपति श्री विडोडा की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने इस कठिन समय में जी-20 को कुशल नेतृत्व दिया है। पीएम मोदी ने जी-20 समुदाय को बाली घोषणापत्र के अनुमोदन के लिए बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अपनी जी-20 अध्यक्षता के दौरान इंडोनेशिया की सराहनीय पहल को आगे बढ़ाने का प्रयत्न करेगा। भारत के लिए यह अत्यंत शुभ संयोग है कि हम जी-20 अध्यक्षता का दायित्व इस पवित्र द्वीप बाली मे ग्रहण कर रहे हैं। भारत और बाली का बहुत ही प्राचीन रिश्ता है

उन्होंने कहा, “भारत जी-20 का जिम्मा ऐसे समय ले रहा है जब विश्व भूराजनीतिक तनावों, आर्थिक मंदी, खाद्यान्न और ऊर्जा की बढ़ी हुई कीमतों, और महामारी के दीर्घकालीन दुष्प्रभावों से एक साथ जूझ रहा है। ऐसे समय, विश्व जी-20 की तरफ आशा की नजर से देख रहा है। आज मैं यह आश्वासन देना चाहता हूँ कि भारत की जी-20 अध्यक्षता समावेशी, महत्वाकांक्षी, निर्णायक और परिणामोन्मुखी होगी।”

उन्होंने कहा कि अगले एक साल मे हमारा प्रयत्न रहेगा कि जी-20 नए विचारों की परिकल्पना और सामूहिक एक्शन को गति देने के लिए एक ग्लोबल प्राइम मूवर की तरह काम करे। प्राकृतिक संसाधनों पर मालिकाना हक का भाव आज संघर्ष को जन्म दे रहा है और पर्यावरण की दुर्दशा का मुख्य कारण बना है। पृथ्वी के सुरक्षित भविष्य के लिए न्यासी का भाव ही समाधान है। इसमें लाइफ यानि ‘पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली’ अभियान एक बड़ा योगदान दे सकता है। इसका उद्देश्य सतत जीवनशैली को एक जन-आंदोलन बनाना है।

प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि आज आवश्यकता है कि विकास के लाभ सर्व-स्पर्शी और सर्व-समावेशी हों। हमें विकास के लाभों को मम-भाव और सम-भाव से मानव-मात्र तक पहुंचाना होगा। वैश्विक विकास महिलाओं की भागीदारी के बिना संभव नहीं है। हमें अपने जी-20 के एजेंडा में महिला नीत विकास पर प्राथमिकता बनाए रखनी होगी। बिना शांति और सुरक्षा, हमारी आने वाली पीढ़ियाँ आर्थिक वृद्धि या तकनीकी नवोन्मेष का लाभ नहीं ले पायेगी। जी-20 को शांति और सौहार्द के पक्ष मे एक दृढ़ संदेश देना होगा। यह सभी प्राथमिकताएं, भारत की जी-20 अध्यक्षता की थीम – ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ में पूर्ण रूप से समाहित हैं।

उन्होंने कहा, “जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण करना हर भारतीय के लिए गर्व का अवसर है। हम देश के विभिन्न शहरों और राज्यों मे, जी-20 की बैठकें आयोजित करेंगे। हमारे अतिथियों को भारत की अद्भुतत विविधता, समावेशी परंपराओं, और सांस्कृतिक समृद्धि का पूरा अनुभव मिलेगा। हमारी कामना है कि आप सभी ‘लोकतंत्र के जनक’ भारत में इस अद्वितीय उत्सव में सहभागी होंगे। साथ मिल कर हम जी-20 समूह को वैश्विक बदलाव का उत्प्रेरक बनाएंगे।”

पीएम मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन के समापन समारोह के बाद सिंगापुर, जर्मनी, इटली, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया एवं ब्रिटेन के नेताओं के साथ अलग अलग द्विपक्षीय बैठक करेंगे। वह अमेरिका के राष्ट्रपति जोसेफ आर बिडेन, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति श्री विडोडो, फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों से पहले ही मुलाकात कर चुके हैं।

General Desk

Recent Posts

पंजाब में फगवाड़ा के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में 28 और 29 दिसंबर को आयोजित होगा भारत विकास परिषद का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े भारत विकास परिषद का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन पंजाब के…

11 hours ago

केजरीवाल झूठ और भ्रम की राजनीति के शातिर खिलाड़ी हैंः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के पूर्व…

12 hours ago

दिल्ली के बुजुर्गों को केजरीवाल बताएं कि क्या क्या संजीवनी पंजीकृत सरकारी स्वास्थ योजना हैः प्रवीण

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली : दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद…

12 hours ago

कोरोना ने वर्क फ्रॉम होम, तो केजरीवाल ने दिया वर्क फ्रॉम जेल का मॉडलः अनुराग

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः  पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अनुराग सिंह ठाकुर ने…

12 hours ago

उत्तराखंड के बद्रीनाथ में झरना जमा, तापमान माइनस 10º, श्रीनगर की डल झील पर आधा इंच बर्फ, MP में ओले, तो राजस्थान में बारिश के आसार

दिल्लीः उत्तरी भारत में सर्दी का सितम जारी है। कड़ाके की ठंड ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर…

23 hours ago

कुवैत के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित हुए PM मोदी, ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर पाने वाले बने पहले भारतीय प्रधानमंत्री

कुवैत सिटीः दो दिवसीय कुवैत दौरे पर यहां आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर…

2 days ago