Subscribe for notification
अंतरराष्ट्रीय

G-20 Summit Live: बाइडेन से मिले मोदी, जमकर लगाए ठहाके, मैक्रों को बुलाकर हाथ मिलाया

बालीः आज मंगलवार यानी 15 नवम्बर से इंडोनेशिया के बाली में जी-20 (G20 समिट) शिखर सम्मेलन शुरू हो गया। इसके पहले सत्र में G20 नेताओं के बीच फूड एंड एनर्जी सिक्योरिटी पर चर्चा हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना, यूक्रेन संकट ने दुनिया में तबाही मचाई है। संयुक्त राष्ट्र (UN) जैसी संस्थाएं इन मुद्दों पर विफल रहीं हैं। यूक्रेन-रूस जंग को रोकने का रास्ता खोजना होगा। युद्ध से ग्लोबल सप्लाई चेन प्रभावित हुई है।

पहले सत्र में क्या बोले मोदी… पीएम मोदी ने कहा, “मैंने बार-बार कहा है कि हमें यूक्रेन में युद्धविराम और कूटनीति का रास्ता अपनाना चाहिए। पिछली सेंचुरी में, WWII ने दुनिया में कहर बरपाया। उसके बाद उस समय के नेताओं ने शांति का रास्ता अपनाने का प्रयास किया। अब हमारी बारी है। आपको बता दें कि 11:30 बजे डी-20 का दूसरा सत्र शुरू होगा, जिसमें हेल्थ से जुड़े मुद्दों पर बातचीत होगी।

इस सत्र के दौरान पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की गर्मजोशी से मुलाकात नजर आई। बाइडेन ने मोदी के कंधे पर हाथ रखा था और मोदी उनका हाथ थामे रहे। मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति से बातचीत की और इसके बाद दोनों ठहाके लगाते हुए बैठक की ओर बढ़ गए। इसके बाद वहां फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों नजर आए, जो मोदी को देख नहीं पाए। इसके बाद मोदी ने मैक्रों को बुलाकर उनसे हाथ मिलाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात करते हगुए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअ मैक्रों से मुलाकात करते हुए

भारतीय समुदाय के बीच मोदी…
पीएम मोदी आज दोपहर करीब 2:30 बजे मोदी इंडोनेशिया में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से मिलेंगे। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 45 घंटे के इंडोनेशिया दौरे में 20 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वो 10 से ज्यादा नेताओं से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि मोदी की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मोदी की मुलाकात हो सकती है। दोनों देशों ने अब तक कुछ साफ नहीं किया है।

बाली में चिट्ठी आई है, आई है- चिट्ठी आई है… की गूंज… प्रधानमंत्री मोदी सोमवार रात जब बाली पहुंचे तो वहां बड़ी तादाद में भारतीय मौजूद थे। पीएम मोदी इन सभी के पास गए और उनसे कुछ देर तक बातचीत की। इस दौरान भारतीय समुदाय के लोगों ने ताली बजाकर 1986 में आई फिल्म नाम का गीत- चिट्ठी आई है, आई है, चिट्ठी आई है…. गाया। आपको बता दें कि पर्दे पर यह गीत संजय दत्त और कुमार गौरव पर फिल्माया गया था। इस गीत को मशहूर गजल गायक पंकज उधास ने आवाज दी थी। वह भी पर्दे पर नजर आए थे।

बाइडेन और जिनपिंग की बैठक
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग बाली पहुंच गए हैं। दोनों नेताओं के बीच अहम बैठक हुई। अमेरिका अखबार ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के मुताबिक, मीटिंग से पहले बाइडेन ने चीनी राष्ट्रपति से हाथ मिलाया और कहा कि  आपको देखकर बहुत खुशी हुई। इसके बाद दोनों नेता मीटिंग रूम में चले गए। बाद में एक सवाल के जवाब में बाइडेन ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि चीन अभी ताइवान पर हमला करने वाला है। हम हर एक्शन पर नजर रख रहे हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक शी जिनपिंग और जो बाइडेन के बातचीत में तिब्बत, हॉन्गकॉन्ग और शिन्जियांग प्रांत में मानवाधिकारों के हनन का भी मुद्दा उठा। व्हाइट हाउस ने भी इसकी पुष्टि की है। व्हाइट हाउस ने कहा प्रेसिडेंट बाइडेन ने जिनपिंग के सामने तिब्बत और शिन्जियांग प्रांत में मानवाधिकारों के हनन का मुद्दा उठाया। हम इसे बेहद अहम मुद्दा मानते हैं। शिन्जियांग में मुस्लिमों के टॉर्चर का मुद्दा इंटरनेशनल मीडिया भी उठाता रहा है।

वहीं न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, मीटिंग के दौरान जिनपिंग ने बाइडेन से कहा कि फिलहाल अमेरिका और चीन के जो रिश्ते हैं, वो दुनिया के हित में नहीं हैं। दोनों देशों को आपसी रिश्ते सुधारने होंगे। बाइडेन ने भी कहा कि दुनिया में कई मुद्दे ऐसे हैं जहां अमेरिका और चीन को सहयोग करना होगा। इसके लिए पहले हर स्तर पर बातचीत शुरू करनी होगी।

जी-20 में फूड एंड एनर्जी सिक्योरिटी पर फोकस… दी-20 समिट में फूड एंड एनर्जी सिक्योरिटी, डिजिटल ट्रांस्फॉरमेशन और हेल्थ पर फोकस किया जाएगा। 16 नवंबर को G20 में शामिल सभी नेता मैंग्रूव फॉरेस्ट की विजिट पर जाएंगे। ये जंगल क्लाइमेट चेंज से बचाव में बायो-शील्ड की तरह काम करते हैं।

सुनक से मिलेंगे मोदी…भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक, पीएम मोदी ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी ब्रिटिश पीएम सुनक से दोनों देशों के बीच होने वाले फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) को लेकर बातचीत करेंगे। इस मुलाकात में बाइलैटरल रिलेशन्स को लेकर तय रोडमैप 2030 पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

आपको बता दें कि G20 समूह फोरम में 20 देश हैं। इसमें दुनिया के डेवलप्ड और डेवलपिंग इकोनॉमी वाले देश हैं। 20 देशों में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, साउथ कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपियन यूनियन (EU) शामिल हैं।

G20 के पास है ग्लोबल GDP का 85% आपको बता दें कि G-20 अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का मुख्य फोरम है, क्योंकि इसके सदस्य देशों के पास दुनिया की GDP का 85% हिस्सा है। इसमें दुनिया का 75 प्रतिशत इंटरनेशनल ट्रेड भी शामिल है। इन देशों में दुनिया की दो तिहाई जनसंख्या रहती है।

सम्मेलन में शामिल नहीं हुए पुतिन… उधर, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के G20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं और इसकी जो जो प्रमुख वजह बताई जा रही हैं, वह चौंकाने वाली है। माना जा रहा है कि पुतिन को अपनी हत्या किए जाने का डर है।

Shobha Ojha

Recent Posts

अमेरिकी कोर्ट ने जन्मजात नागरिकता खत्म करने के ट्रम्प के आदेश पर लगाई रोक, बोला…इससे दिमाग चकरा गया

वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…

1 hour ago

CBSE Exams : फोन के साथ पकड़े गए, तो दो साल का प्रतिबंध, जानें बोर्ड ने किया जारी किये है आदेश

दिल्लीः अगर आप 10वीं या 12वीं के छात्र हैं और इस साल 15 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड की…

2 hours ago

दिल्ली पहुंचे इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो, विदेश राज्य मंत्री पावित्रा मार्गेरिटा ने हवाई अड्डे पर किया स्वागत

दिल्लीः इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गुरुवार रात नई दिल्ली पहुंचे। वह अपने पहले दौरे पर भारत आए हैं। विदेश…

3 hours ago

हमले की झूठी कहानी गढ़ने, दूसरों पर आरोप लगाने की बजाय केजरीवाल दें अपनी पार्टी की अंतर्कलह पर ध्यानः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हमले की झूठी…

5 hours ago

बीजेपी नेताओं की सभाओं में उमड़ता जनसैलाब साफ कह रहा है कि दिल्ली में जनता बदलाव चाहती हैः धामी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि दिल्ली की जनता बदलाव जाहती है।…

6 hours ago

यूपी जाकर देखें केजरीवाल की किस गति से विकसित हो रहा है राज्यः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…

10 hours ago