Aaj ka Rashifal

Aaj ka Rashifal 13 November 2022: आज दिन रविवार तथा दिनांक 13 नवम्बर 2022  है। आइए जानते हैं कि आज का दिन सभी 12 राशियों (Zodiac Sign) के लिए कैसा रहेगा? किसे खुशियां मिलेंगी और किस राशि वाले को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है ?

 

ग्रहों की स्थिति-राहु मेष राशि में हैं। मंगल और चंद्रमा मिथुन राशि में हैं। मंगल वक्री हैं। सूर्य, बुध, शुक्र और केतु तुला राशि में हैं। शनि मकर राशि में हैं। गुरु वक्री होकर मीन राशि में गोचर में चल रहे हैं।

मेष-आपके द्वारा किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति पहले से बेहतर है। प्रेम-संतान अभी भी मध्‍यम है। व्‍यापार अच्‍छा है।

वृषभ-आज के दिन धनार्जन होगा। कुटुम्‍बीजनों में वृद्ध‍ि होगी लेकिन निवेश करने से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक है। प्रेम-संतान की स्थिति भी पहले से बेहतर है। व्‍यापारिक दृष्‍ट‍िकोण से आप सही चल रहे हैं।

मिथुन-आज के दिन आपकी शारीरिक-मानसिक स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है। हर समय आप शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान हो जा रहे हैं। व्‍यापार आपका सही चलता रहेगा।

कर्क-आज के दिन आप मानसिक रूप से थोड़ा परेशान हो सकते हैं। ऊर्जा का स्‍तर गिरा रहेगा। प्रेम-संतान में दूरी हो सकती है। व्‍यापार भी मध्‍यम रहेगा।

सिंह-आज के दिन आपके आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। रुका धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। शुभ संकेत दिख रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। तांबे की वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-आज के दिन कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। रोजी-रोजगार में वृद्ध‍ि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी अच्‍छा है आपका।

तुला-आज के दिन यात्रा में मामूली सा कष्‍ट होगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार हो गया है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। मध्‍यम से बेहतर समय है।

वृश्चिक-आपके लिए आज के दिन जोखिम भरा समय है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार लगभग ठीक रहेगा।

धनु-आज के दिन जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। व्‍यापारिक लाभ होगा। प्रेम की स्थिति अच्‍छी रहेगी। संतान पर ध्‍यान दें थोड़ा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है।

मकर-आज के दिन शत्रु परेशान करने की कोशिश करेंगे लेकिन उनकी एक नहीं चल पाएगी। आप सही दिशा में बढ़ने लगेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम-संतान अच्‍छा है। व्‍यापार भी अच्‍छा है।

कुंभ-आज के दिन भावनात्‍मक संबंधों में तू-तू, मैं-मैं का संकेत है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम-संतान मध्‍यम, व्‍यापार आपका सही चलता रहेगा।

मीन-आज के दिन भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि होगी। प्रेम और संतान से समीपता रहेगी। व्‍यापार अच्‍छा चलता रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here