Subscribe for notification
ट्रेंड्स

टीएमसी नेता अखिल गिरी की विवादित टिप्पणी: बोले, हमारी राष्ट्रपति दिखती कैसी है, बीजेपी ने बयान को बताया शर्मनाक

कोलकाताः तृणमूल कांग्रेस के नेता एवं पश्चिम बंगाल के मंत्री अखिल गिरि जनसभा में लोगों का उत्साह देखकर बेलगाम हो गए। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए  राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू पर विवादित टिप्पणी कर दी। गिरी ने पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में कहा, “हम किसी को उनकी शक्ल से नहीं आंकते। हम भारत के राष्ट्रपति का सम्मान करते हैं, लेकिन हमारी राष्ट्रपति कैसी दिखती हैं?” अब बीजेपी ने गिरी के इस बयान को लेकर टीएमसी और गिरी पर हमला बोला है। बीजेपी ने गिरी के इस बयान को शर्मनाक बताया। उधर, बीजेपी के हमले के बाद गिरी अपने बयान से पलट गए और कहा कि मैंने किसी का नाम नहीं लिया।

बीजेपी ने गिरी और टीएमसी पर हमला बोलते हुए कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आदिवासी हैं और गिरी के बयान से साफ है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी टीएमसी आदिवासी विरोधी है। बंगाल बीजेपी ने कहा कि जब गिरि ने यह टिप्पणी की, तब राज्य की महिला कल्याण मंत्री शशि पांजा भी मौजूद थीं।राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरफ से इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने गिरि के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और कहा,  “ममता बनर्जी हमेशा से आदिवासी विरोधी रही हैं। चुनाव में उन्होंने द्रौपदी मुर्मू का समर्थन नहीं किया और अब यह। अभिव्यक्ति का शर्मनाक स्तर।“

वहीं, विवाद बढ़ने के बाद अखिल गिरि ने सफाई दी और कहा, “मैंने किसी का नाम नहीं लिया। मैंने शुभेंदु अधिकारी के कमेंट के जवाब में इस तरह की तुलना की थी। उन्होंने कहा था कि अखिल गिरि अच्छे नहीं दिखते हैं। मैं एक मंत्री हूं। मैंने पद की शपथ ली है। मेरे बारे में ऐसा कहना संविधान का अपमान है।“

कैसे शुरू हुआ विवादः
दरअसल TMC नेता गिरी शहीद दिवस समारोह के मौके पर शुक्रवार को नंदीग्राम में लोगों के बीच जाकर उन्हें संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बंगाल में प्रतिपक्ष के नेता शुंभेंदु अधिकारी पर तंज कसते हुए कहा कि वह (शुभेंदु अधिकारी) कहते हैं कि मैं (अखिल गिरि) सुंदर नहीं हूं। वह कितने सुंदर हैं। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति को लेकर यह टिप्पणी की। यही नहीं, उन्होंने शुंभेंदु अधिकारी को धमकी दी कि  ममता बनर्जी नहीं चाहतीं इसलिए चुप हूं, वरना मार-मारकर उनका हाथ तोड़ देता।

आपको बता दें कि अखिल गिरी चार बार के विधायक एवं राज्य के कैबिनेट मंत्री हैं। वह पूर्वी मेदनीपुर क्षेत्र के कद्दावर नेता माने जाते हैं। यह इलाका बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी और दिलीप घोष का भी गढ़ माना जाता है। इसके बावजूद 2021 के विधानसभा चुनाव में गिरि ने बीजेपी उम्मीदवार को हराया था। इसी वजह से ममता ने उन्हें मंत्री बनाया था। गिरि जिस विधानसभा क्षेत्र से आते हैं, वह कांथी लोकसभा में आता है। कांथी से शुभेंदु के भाई शिशिर सांसद हैं।

Shobha Ojha

Recent Posts

राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सख्त हुई सरकार, मीडिया चैनलों के लिए जारी किया परामर्श

दिल्लीः सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने  न्यूज चैनलों को राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की…

20 hours ago

कोई अगर बुराई पर उत्तर आए, तो अत्याचार करने वालों को सबक सिखाना हमारा धर्म है, राजा का कर्तव्य प्रजा की रक्षा करना है और उसे अपना कर्तव्य निभाना चाहिएः डॉ. भावत

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि हिन्दू संस्कृति…

20 hours ago

मोमेंट्स-रिकॉर्ड्सः रोहित टी-20 में 12 हजार रन पूरे किये, काली पट्टी बांधकर उतरे प्लेयर्स

हैदराबादः मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 07 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद…

4 days ago

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी की पहली रैली आज, बिहार की धरती से आतंकवादियों और उनके पनाहगार पाकिस्तान को देंगे कड़ा संदेश

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी…

4 days ago

Pahalgam Attack: सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, 65 साल पुराना सिंधु जल समझौता रोका, पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द, अटारी बॉर्डर बंद, भारत के फैसलों के मायने

दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की…

4 days ago