Subscribe for notification
मनोरंजन

मुंबई एयरपोर्ट पर शाहरुख को कस्टम विभाग ने रोका, 18 लाख की घड़ियों के लिए भरवाया 6.83 लाख रुपए की कस्टम ड्यूटी

मुंबईः कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया। एयरपोर्ट पर तैनात एयर इंटेलिजेंस यूनिट यानी AIU के सूत्रों ने बताया कि शाहरुख शुक्रवार रात को शारजाह से लौटे थे। उनके पास महंगी घड़ियां और उनके कवर थे, जिनकी कीमत 18 लाख रुपये थी। इन घड़ियों के लिए शाहरुख को 6.83 लाख रुपए की कस्टम ड्यूटी चुकानी पड़ी।

सूत्रों ने बताया कि शाहरुख खान प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से शुक्रवार रात करीब साढ़े 12 बजे मुंबई पहुंचे थे। यहां T-3 टर्मिनल पर रात करीब 1 बजे रेड चैनल पार करते समय कस्टम विभाग के अधिकारियों ने शाहरुख खान और उनकी टीम को रोका था। उनके बैग की जांच में Babun & Zurbk घड़ी, Rolex घड़ी के 6 डिब्बे Spirit ब्रांड की घड़ी, ऐपल सीरीज की घड़ियां मिलीं। साथ ही घड़ियों के खाली बॉक्स भी मिले थे।

सूत्रों ने बताया कि एयरपोर्ट पर घंटे भर चली कार्रवाई के बाद शाहरुख और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी को जाने दिया गया, लेकिन शाहरुख के बॉडीगार्ड रवि और टीम के बाकी सदस्यों को रोक लिया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शाहरुख के बॉडीगार्ड रवि ने ही 6 लाख 87 हजार रुपए की कस्टम ड्यूटी चुकाई।

कस्टम डिपार्टमेंट की प्रोसेस शनिवार सुबह तक चली। सुबह करीब 8 बजे प्रोसेस पूरा होने के बाद ही कस्टम अधिकारियों ने रवि को छोड़ा। कई रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि जुर्माने की रकम शाहरुख के क्रेडिट कार्ड से ही चुकाई गई है।

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान 11 नवंबर को UAE के एक्सपो सेंटर पहुंचे थे। वहां शारजाह इंटरनेशनल बुक फेयर 2022 के 41वें एडिशन में भाग लेने पर उन्हें ग्लोबल आइकॉन ऑफ सिनेमा एंड कल्चरल नरेटिव अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इस इवेंट में शामिल होने के लिए शाहरुख अपनी टीम को भी प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से लेकर गए थे। इसी प्लेन से वे शुक्रवार की देर रात साढ़े 12 बजे मुंबई लौटे थे।

आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब शाहरुख खान को हवाई अड्डा पर रोका गया है। उन्हें 2011 में भी कस्टम विभाग के अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर रोका था। वहीं, 2009, 2012 और 2016 में उन्हें अमेरिका के तीन अलग-अलग हवाई अड्डों पर रोका गया था।चलिए एक नजर डालते हैं कि शाहरुख खान को किस हवाई अड्डा पर कब रोका गया था…

  • 2009 में शाहरुख खान को अमेरिका के न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर रोका गया था और घंटों उनके सामान की तलाशी ली गई थी। इसकी वजह यह थी कि शाहरुख खान एक आतंकी का भी नाम था और उस समय गूगल सर्चिंग में आतंकी की प्रोफाइल के साथ शाहरुख खान की तस्वीर दिखाई देती थी। हालांकि इस खामी को बाद में सुधार लिया गया था।
  • 2011 में शाहरुख खान अपनी फैमिली के साथ लंदन और हॉलैंड घूमने गए थे। जब शाहरुख मुंबई लौटे, तो एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया था। उनसे कई घंटे तक पूछताछ हुई थी। उनके पास मौजूद अघोषित सामान के लिए जुर्माने के तौर पर डेढ़ लाख रुपए जमा कराने के बाद ही उन्हें एयरपोर्ट से बाहर आने दिया गया था।
  • शाहरुख को 2012 में अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी के प्रोग्राम में स्पीच देने जा रहे शाहरुख को अमेरिका के न्यू जर्सी एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने दो घंटे रोककर रखा था। बाद में अमेरिका के फॉरेन ऑफिस ने इसके लिए माफी भी मांगी थी। इस घटना पर शाहरुख ने कहा था कि मुझे चेकिंग से परेशानी नहीं है, लेकिन एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार करना और वह भी बिना किसी वजह के, यह परेशान करता है। अगर हालात खराब होते हैं, तो वह पहले शख्स होंगे जो कहेंगे कि भारत में भी इसी तरह की सिक्योरिटी होनी चाहिए। उन्हें (अमेरिकियों को) शायद मेरे नाम से दिक्कत है, लेकिन मैं उनकी लुकआउट लिस्ट में नहीं हूं।
  • 2016 में शाहरुख को अमेरिका के लॉस एंजेलिस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोका गया था। इस बात की जानकारी शाहरुख ने खुद ट्वीट करके दी थी। जब उन्हें रोका गया था, तब उनके साथ बेटी सुहाना और बेटे आर्यन खान भी थे। उस वक्त शाहरुख अमेरिकी दौरे पर फिल्म की शूटिंग के लिए गए थे।
Delhi Desk

Recent Posts

कोलकाता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद में केंद्रीय बलों की तैनाती का दिया आदेश, वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा में तीन लोगों के मारे जाने की सूचना

कोलकाता: कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद के अशांत क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है। बीजेपी नेता सुवेंदु…

9 hours ago

वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसक झड़प, दो लोगों की मौत, 118 लोग गिरफ्तार, इंटरनेट सेवा बंद

कोलकाता: वक्फ संशोधन कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में भड़की हिंसा की आग बुझने का नाम नहीं…

9 hours ago

UPI downः भारत में उपभोक्ता नहीं कर पा रहे हैं डिजिटल पेमेंट्स

UPI down: भारत में यूपीआई (Unified Payments Interface) उपभोक्ताओं को शनिवार सुबह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।…

14 hours ago

सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति के लिए विधेयकों पर निर्णय के वास्ते तय की समय सीमा

दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने राज्य विधानसभाओं द्वारा पारित विधेयकों के संबंध में बड़ा फैसला सुनाया है और इस संबंध में…

15 hours ago

इन 09 लक्षणों को न करें नजरअंदाज, गंभीर बीमारी के हैं संकते, जाने इलाज और बचाव के तरीके

दिल्लीः अगर आपको बार-बार यूरिन पास करने की समस्या हो रही है, तो आपको थोड़ा सचेत होने की जरूरत है।…

18 hours ago

डेढ़ साल बाद तमिलनाडु में NDA की वापसी, बीजेपी ने AIADMK से मिलाया हाथ, 2026 में पलानीस्वामी होंगे CM फेस

चेन्नईः करीब डेढ़ साल बाद AIADMK एक बार फिर एनडीए में शामिल हो गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने…

1 day ago