बेंगलुरुः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण भारत के दो दिवसीय दौरे पर है। पीएम मोदी अपने दौरे के पहले दी शुक्रवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु पहुंचे। यहां पर उन्होंने केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 का उद्घाटन किया। प्राप्त रिपोर्ट्स के मुताबिक यह टर्मिनल लगभग 5,000 करोड़ रुपए की लागत से बना है।
इससे पहले मोदी ने बेंगलुरु रेलवे स्टेशन पर मैसूर-चेन्नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। आपको बता दें कि ये देश की 5वीं और दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत ट्रेन है। इसके अलावा मोदी ने भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
देश की पहली हाई स्पीड ट्रेनः आपको बता दें कि देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस मौजूदा समय में चार रूटों पर चल रही थी। दिल्ली से वाराणसी, दिल्ली से कटरा और गत 30 सितंबर को ही गुजरात के गांधीनगर से मुंबई के लिए वंदेएक्सप्रेस की सेवा शुरू हुई है। अब मैसूर-चेन्नई मार्ग पर चलेगी। इस तरह से अब देश में बंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन पांच मार्गों पर चल रही है।
वंदे भारत एक्सप्रेस देश की सबसे तेज गति वाली ट्रेन है। इसकी गति सीमा 180 किलोमीटर प्रति घंटे है। आने वाले कुछ माह में ही यह 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने लगेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों की सुरक्षा और आराम का खास ख्याल रखा गया है। इसमें रिक्लाइनिंग सीट लगाई गई है।
कर्नाटक के बाद तमिलनाडु जाएंगे मोदीः प्रधानमंत्री मोदी कर्नाटक के बाद तमिलनाडु जाएंगे। वहां डिंडीगुल में गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान के 36वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान वह कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यात्रा से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर अपने दौरे के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा- मैं कल, 11 नवंबर को बेंगलुरु में रहने के लिए उत्सुक हूं। मैं श्री नादप्रभु केम्पेगौड़ा की प्रतिमा का अनावरण करने का अवसर पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है कि…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के…
स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…
दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…
दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…