स्पोर्ट्स डेस्कः भारत रविवार को टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया। इंग्लैंड टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हरा दिया। IPL में धूम-धड़ाके वाला खेल दिखाने वाले भारतीय सितारे इस पूरे मैच में सहमे नजर आए। चलिए अब आपको बताते हैं वे वजह, जिसकी वजह से भारतीय टीम इतनी बुरी तरह हारी और इग्लैंड ने जीत की इबारत लिखी…

  • भारतीय ओपनर केएल राहुल का बड़े मैच और बड़ी टीम के खिलाफ फेल होने का सिलसिला जारी रहा। बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ राहुल ने हाफ सेंचुरी जमाई थी। इस मुकाबले में भी उन्होंने पहली गेंद पर चौका जमाया, लेकिन इसका खास फायदा नहीं हुआ। वे 5 गेंद पर 5 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर जोस बटलर को कैच थमा बैठे।
  • इंग्लैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। तब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि अगर वो टॉस जीतते तो भी पहले बल्लेबाजी ही करते, लेकिन मुंहमांगी मुराद पूरी होने के बाद भी भारतीय बल्लेबाजों के रुख से ऐसा लगा कि वे बहुत डरे-सहमे हैं। पावर-प्ले के 6 ओवर में भारत ने सिर्फ 1 विकेट गंवाया, लेकिन रन सिर्फ 38 बनाए। 10 ओवर तक भारत ने सिर्फ 62 रन बनाए थे
  • इस मुकाबले में धीमी शुरुआत के बाद भारत को आखिरी के ओवर्स में पावर हिटिंग की जरूरत थी। हार्दिक पंड्या ने जरूर इसमें कामयाबी हासिल की, लेकिन इस मामले में वो इकलौते साबित हुए। इसकी वजह यह है कि उनके अलावा कोई दूसरा बैटर यह कलेजा और कूवत नहीं दिखा सका।
  • दूसरे सेमीफाइनल में ऑलराउंडर हार्दिक ने 190 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की, लेकिन कम से कम 15 गेंद खेलने वाला कोई भी बल्लेबाज 130 के स्ट्राइक रेट से भी बैटिंग नहीं कर पाया। कप्तान रोहित शर्मा ने 96 तो विराट कोहली ने 125 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। सूर्या ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन वे 10 गेंद खेलकर ही आउट हो गए। ऋषभ पंत भी 4 गेंद पर 6 रन ही बना सके।
  • भारत ने इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल से पहले अच्छी गेंदबाजी की थी। इसकी वजह यह थी कि उन मैचों में तेज गेंदबाजों को अच्छी स्विंग मिल रही थी। इस मैच में स्विंग नजर नहीं आई और नतीजतन भारतीय गेंदबाज बिल्कुल बेअसर साबित हो गए। भुवनेश्वर और अर्शदीप ही नहीं, शमी भी बेरंग और बेजान नजर आए। हमारी बॉलिंग यूनिट इंग्लैंड के बल्लेबाजों का विकेट लेना तो दूर उन्हें परेशान तक नहीं कर पाई।
  • इस मुकाबले में 169 रन का टारगेट चुनौतीपूर्ण हो सकता था, लेकिन इंग्लिश ओपनर्स जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने कोई दबाव नहीं बनने दिया। दोनों ने पहले ही ओवर से अटैकिंग बल्लेबाजी की और भारतीय गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया।
  • बटलर ने 163 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 80 रन और हेल्स ने 182 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 86 रन बनाए। कितनी हैरत की बात है कि हमारे किसी बॉलर के खाते में एक भी विकेट दर्ज नहीं हो सका। इंग्लैंड 10 विकेट से जीत गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here