एडिलेड: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में नीदरलैंड्स ने बड़ा उलटफेर कर दिया है। नीदरलैंड्स की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 13 रन से हराकर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया है। इसके बाद भारत सीधे सेमीफाइनल पहुंच गया है, जबकि दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। अब पाकिस्तान और बांग्लादेश के मैच में जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।
नीदरलैंड्स पहले बल्लेबाजी करते हुए ने 4 विकेट पर 158 रन बनाए थे। टीम को सलामी बल्लेबाज स्टीफन मायबर्ग और मैक्स ओ डाउन ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 58 रनों की साझेदारी हुई। मार्करम ने मायबर्ग (37) को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को पहली सफलता दिलाई। ओ डाउन भी 29 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद टॉम कूपर और कॉलिन एकरमैन ने जिम्मेदारी संभाली। कूपर के बल्ले से 19 गेंदों पर 35 रनों की पारी निकली। एकरमैन 26 गेंदों पर 41 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी पारी में 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
दक्षिण अफ्रीका की टीम एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप में चौकर्स साबित हुई हैं। पिछले कई वर्ल्ड कप में मजबूत टीम के साथ उतरने के बावजूद टीम कभी बारिश की वजह से तो कभी उलटफेर का शिकार होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुई है।