स्पोर्ट्स डेस्कः टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने बुधवार को बांग्लादेश को हरा दिया। बेहद अहम इस मुकाबले में टीम इंडिया को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 रन से जीत मिली। इस जीत के बाद अब भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है। भारत के  6 पॉइंट हो गए हैं और इस ग्रुप में साउथ अफ्रीका को छोड़कर कोई अन्य टीम 6 पॉइंट के पार नहीं जा सकती है। भारत अब 6 नवंबर को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलेगा। जिम्बाम्वे से जीत के बाद टीम इंडिया के 8 अंक हो जाएंगे और फिर सेमीफाइनल की राह पक्की हो जाएगी। तो चलिए अब हम आपको बताते है बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को किन वजहों से जीत मिली…

  • ओपनर लोकेश राहुल वर्ल्ड कप के शुरुआती 3 मैच में फेल रहे थे। इन मुकाबलों में वे एक बार भी 10 रन का आंकड़ा नहीं छू पाए थे। उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर किए जाने की मांग हो रही थी, लेकिन कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने ओपनर पर भरोसा जताया। राहुल बांग्लादेश के खिलाफ फॉर्म में लौटे और 32 गेंद पर 50 रन बना दिए। उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के जमाए।
  • इस मुकाबले में भारत का पहला विकेट जल्द गिर गया था। कप्तान रोहित शर्मा 8 गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हो गए। मुश्किल हालात में राहुल और विराट कोहली ने दूसरे विकेट की पार्टनरशिप में 67 रन जोड़े। इससे भारतीय पारी वापस ट्रैक पर लौट आई।
  • टीम इंडिया के पूर्व विराट इस वर्ल्ड कप में अब तक 4 मैचों में 3 हाफ सेंचुरी जमा चुके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने पहले तो भारतीय पारी को संभाला भी। फिर शानदार फिनिश किया। विराट ने 145 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों पर 64 रन बनाए। वो आखिर तक आउट नहीं हुए और उनकी बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया 184/6 के स्कोर तक पहुंच पाई।
  • टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप के अपने तीन मैचों में 5 कैच टपकाए थे। रन आउट के कई मौके भी छोड़े। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार खराब कैचिंग और फील्डिंग के कारण ही हुई थी। हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ भी शुरुआत में कार्तिक ने दो कैच टपकाए, लेकिन बारिश के बाद जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो फील्डर्स ने कोई गलती नहीं की। सूर्या ने डीप में दो अच्छे कैच पकड़े।
  • सब्स्टीट्यूट फील्डर के तौर पर आए दीपक हुड्डा ने शाकिब अल हसन का बेहतरीन कैच लपका। इससे पहले राहुल ने बाउंड्री से डायरेक्ट थ्रो के जरिए तूफानी बल्लेबाजी कर रहे लिटन दास को पवेलियन लौटाया।
  • इस मुकाबले में भारत के 184/6 के जवाब में बांग्लादेश की टीम 7 ओवर में बिना विकेट खोए 66 रन बना चुकी थी। बारिश के कारण बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रन का टारगेट मिला। 11 ओवर में टीम स्कोर दो विकेट पर 99 रन हो चुका था। आखिरी 5 ओवर में 52 रन चाहिए थे। शाकिब और अफीक क्रीज पर थे।
  • अर्शदीप सिंह गेंदबाजी के लिए आए और एक ही ओवर में पहले अफीफ और फिर शाकिब को आउट कर बांग्लादेश के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी। अर्शदीप ने आखिरी 5 में से 3 ओवर की गेंदबाजी की। डेथ ओवर्स में उनके कमाल के प्रदर्शन से भारत ने मुकाबला 5 रन से जीत लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here