Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home1/prakhndx/public_html/wp-includes/class-requests.php on line 24
57 साल के हुए किंग खान, दुनिया के तीसरे सबसे अमीर स्टार शाहरुख के अनछुए पहलुओं से होइए रूबरू - Prakhar Prahari
Subscribe for notification
Categories: मनोरंजन

57 साल के हुए किंग खान, दुनिया के तीसरे सबसे अमीर स्टार शाहरुख के अनछुए पहलुओं से होइए रूबरू

मुंबईः बॉलीवुज के किंग खान शाहरुख खान आज अपना जन्म दिन मना रहे हैं। शाहरूख आज 57 साल के हो गए। 2014 में एक शो में अनुपम खेर ने शाहरुख खान से पूछा कि क्या आपको ये सोचकर कभी फिक्र होती है कि आपके बाद ऐसी शोहरत और नाम किसका होगा? शाहरुख मुस्कुराए और जवाब दिया, मैं बॉलीवुड का आखिरी स्टार हूं।

इस तरह से किंग खान का कहने का मतलब था उनके बाद अब कोई इतना बड़ा स्टार नहीं होगा। कुछ हद तक सही भी है। दो नवम्बर 1965 को नई दिल्ली में जन्म शाहरुख ने 30 साल के फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दीं।मौजूदा समय में शाहरुख दुनिया के तीसरे सबसे अमीर फिल्म स्टार माने जाते हैं। उनकी नेटवर्थ 5100 करोड़ से भी ज्यादा है।

अभी तक आपने शाहरुख की जिंदगी को वहां से पढ़ा होगा, जहां से टीवी सीरियल फौजी में इनका स्ट्रगल शुरू हुआ था। आज हम आपको किंग खान की जिंदगी  के बारे में वहां से बताने जा रहे हैं, जो माया नगर मुंबई से नहीं, दिल्ली से शुरू होती है। कम ही लोग जानते हैं कि शाहरुख की मां लतीफ फातिमा मजिस्ट्रेट थीं। ये अपने जमाने की सबसे सफल मुस्लिम महिलाओं में से एक थीं। सोशल वर्क में काफी आगे रहीं और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से उनके गहरे ताल्लुकात थे। मां जितनी हाई सोसाइटी वाली रहीं, पिता मीर ताज उतने ही जमीनी इंसान थे। वे पेशावर से आए थे और दिल्ली में चाय बेचा करते थे। एक एक्सीडेंट ने दोनों को मिलवाया। शादी हुई। और फिर कहानी शुरू हुई शाहरुख खान नाम के स्टार के बनने की।

चलिए आज हम आपको शाहरुख के बारे में तमाम फिल्मी किस्सों, विवादों, गॉसिप्स और हिट-फ्लॉप फिल्मों से अलग, शाहरुख खान की जिंदगी के उस अनछुए हिस्से को पढ़िए जो कम ही लोगों को पता है-

कई भाषाओं के जानकार थे शाहरूख के पिता…बॉलीवुड में किंग ऑफ रोमांस के नाम से मशहूर शाहरुख खान को ये गुर पिता मीर ताज मोहम्मद से मिला। 6’2 कद वाले मीर ताज पेशावर के पठान थे, जो आजादी की लड़ाई के युवा स्वतंत्रता सेनानी में से एक थे। मीर ताज का सेंस ऑफ ह्यूमर बेहतरीन था। इन्होंने M.A., LL.B. की पढ़ाई की थी। उन्हें पर्शियन, संस्कृति, पश्तो, पंजाबी, हिंदी, इंग्लिश समेत कई भाषाएं आती थीं। ये वकील थे, लेकिन वकालत में नाकामयाबी हासिल होने के बाद इन्होंने फर्नीचर बिजनेस, ट्रांसपोर्टेशन, केरोसीन डीलिंग का बिजनेस किया। भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के बाद मीर ताज परिवार के साथ दिल्ली आकर बस गए, जहां इनकी विलिंगन हॉस्पिटल के पीछे चाय की दुकान थी।

शाहरुख के पेरेंट्स की लव स्टोरी…. शहरुख खान के माता-पिता की लव स्टोरी किसी फिल्म कहानी से कम रोमांचक नहीं है। दिल्ली के इंडिया गेट में एक दिन मीर ताज अपने दोस्तों के साथ सैर पर निकले थे। उन्होंने देखा कि वहां एक कार का एक्सीडेंट हो गया है। कार उल्टी पड़ी थी, जिसमें लतीफ फातिमा, उनकी बहनें और पिता थे। ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग चुका था और सभी जख्मी हालत में पड़े हुए थे। मीर ताज ने वह गाड़ी अपने दोस्त की मदद से सीधी की। खून की जरूरत पड़ी तो मीर ताज ने ब्लड ग्रुप मैच होने पर खुद खून दिया। उनकी परिवार से दोस्ती हो गई और घर आना-जाना शुरू हुआ।

एक दिन मीर ताज लतीफ फातिमा के घर पहुंचे। उनके पिता ने पूछा कि हमारी छोटी बेटी से शादी करोगे। मीर ताज ने कहा कि नहीं मैं बड़ी बहन से शादी करूंगा, जिसे मैंने खून दिया है। लतीफ फातिमा की उस समय सगाई क्रिकेटर अब्बास अली बेग से हो चुकी थी, जिसे तोड़कर उन्होंने मीर ताज से शादी कर ली। मीर ताज ने 1959 में 11 साल छोटी लतीफ फातिमा से शादी की। एक साल बाद इनके घर बेटी का जन्म हुआ और फिर 1965 में शाहरुख खान का।

इंदिरा गांधी की करीबी थीं लतीफ फातिमा… शाहरुख खान की मां लतीफ फातिमा हैदराबाद से ताल्लुक रखती थीं, जो अपने समय से आगे चलने वाली महिला थीं। इन्होंने इंग्लैंड की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी। ये अपने जमाने की फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट थीं, जो समाज सेवा करने में भी आगे थीं। लतीफ फातिमा, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की करीबी थीं और उन्हीं के साथ काम करती थीं।

बचपन जेल गए थे शाहरुख…किंग खान यानी शाहरुख खान का परिवार राजेंद्र नगर, दिल्ली में एक किराए के घर में रहा करता था। मां-बाप एक केरोसिन एजेंसी चलाया करते थे। एक बार शाहरुख को अवैध केरोसिन डीलिंग के सिलसिले में गिरफ्तार भी किया गया था। हालांकि उन्हें तुरंत बेल मिल गई थी।

स्पोर्ट्स मैन बनना चाहते थे शाहरुख….सेंट कोलंबस स्कूल से पढ़ाई के दिनों में शाहरुख की रुचि स्पोर्ट्स में जागी। शाहरुख हॉकी और फुटबॉल में माहिर थे। एक दिन खेलते हुए शाहरुख के कंधे पर गहरी चोट आई। शाहरुख का सपना था कि वह स्पोर्ट्स में ही अपना करियर बनाएं। हालांकि डॉक्टर्स ने उन्हें खेल-कूद से दूर रहने की सलाह दी।

स्पोर्ट्स से ध्यान हटा तो शाहरुख हंसराज कॉलेज में इकोनॉमिक्स की पढ़ाई करते हुए पढ़ाई से ज्यादा तवज्जो प्ले को देने लगे। दिल्ली थिएटर ग्रुप में शाहरुख ने बैरी जॉन से एक्टिंग सीखी। आगे शाहरुख ने जामिया मिलिया इस्लामिया में मास कम्युनिकेशन से मास्टर डिग्री लेने के लिए दाखिला लिया, लेकिन एक्टिंग करियर बनाने के लिए उन्होंने पढ़ाई छोड़कर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया।

मरती मां से कहा था, मैं शराबी बन जाऊंगा… 1991 में डायबिटीज से मां लतीफ फातिमा की तबीयत भी बिगड़ती चली गई। बत्रा अस्पताल में भर्ती मां फातिमा आखिरी सांसें गिन रही थीं, लेकिन शाहरुख के पास उनसे मिलने की हिम्मत नहीं थी।

वह हॉस्पिटल के पार्किंग लॉट में बैठकर मां के लिए दुआ कर रहे थे। जब 100 से ज्यादा बार दुआ कर चुके तो डॉक्टर शाहरुख के पास पहुंचा, उसने कहा कि अब शाहरुख को आखिरी बार अपनी मां से मिल लेना चाहिए। शाहरुख ने अनुपम खेर के शो कुछ भी हो सकता है में बताया कि मैं जाना नहीं चाहता था, क्योंकि मुझे लगा कि अगर मैं दुआ करता रहा तो मां बच जाएंगी। बहनों ने खूब कहा तो मुझे उनसे मिलने जाना पड़ा।

शाहरुख मानते थे कि इंसान तब ही दुनिया छोड़ता है जब वो पूरी तरह संतुष्ट हो। इस वहम में शाहरुख मां को परेशान करने लगे। उन्हें लगा मां से उल्टी बातें करेंगे तो वो जिंदा रहेंगी। उन्होंने मां से कहा, अगर आप चली जाओगी तो बहन का ख्याल नहीं रखूंगा।

मैं पढ़ाई भी नहीं करूंगा और काम भी नहीं करूंगा। मैं शराब पीने लगूंगा और इतनी पियूंगा कि शराबी बन जाऊं। शाहरुख को वहम था कि मां ये सब सुनकर जिंदा रहेंगीं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शायद वो जानती थीं कि शाहरुख अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभाएंगे, जैसा उन्होंने जाहिर तौर पर किया।

बहन का बने सहारा…

शाहरुख खान की बहन शहनाज लालारुख उनसे 6 साल बड़ी हैं। शहनाज घर की लाडली थीं, जो पढ़ाई में भी अव्वल थीं। शहनाज ने साइकोलॉजी से मास्टर डिग्री हासिल की थी। मां की दोस्ती इंदिरा गांधी से थी तो शहनाज ने भी इंदिरा गांधी मेमोरियल में बतौर ऑफिसर काम किया। शहनाज एक खुशमिजाज लड़की हुआ करती थीं, लेकिन मां की मौत के बाद वह डिप्रेशन में चली गईं। शाहरुख ने ही उनकी जिम्मेदारी उठाई और आज भी शहनाज, शाहरुख के साथ उनके बंगले में रहती हैं।

शाहरुख ने हेमा मालिनी की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म दिल आशना साइन की थी। हेमा के लिए शाहरुख पहली पसंद नहीं थे, क्योंकि वो अपने डायरेक्टोरियल डेब्यू को किसी न्यूकमर के साथ बनाकर रिस्क नहीं लेना चाहती थीं। उन्हें ना शाहरुख के बाल पसंद थे, ना बोलने का स्टाइल, लेकिन जब दूसरा हीरो नहीं मिला तो उन्होंने शाहरुख के साथ ही फिल्म बनाई।

दिल आशना है फिल्म की शूटिंग उसी समय चल रही थी, जब शाहरुख की शादी हुई। शाहरुख शादी के समय दोस्तों के साथ रहते थे, ऐसे में शादी के बाद सुहागरात के लिए उन्होंने एक होटल बुक की। जैसे ही वो होटल पहुंचे उसी समय हेमा मालिनी ने कॉल करके शाहरुख को मिलने बुलाया।

शाहरुख, दुल्हन की तरह सजी हुईं गौरी को लेकर सेट पर पहुंच गए। हेमा वहां नहीं थीं, तो शाहरुख ने गौरी को मेकअप रूम में ही छोड़ा और शूटिंग करने लगे। घंटों तक शाहरुख हेमा का इंतजार करते रहे और गौरी शाहरुख का। रात के 2 बज चुके थे। जब शाहरुख मेकअप रूम में पहुंचे तो दुल्हन बनीं हुईं गौरी सो चुकी थीं। शाहरुख के आते ही गौरी मुस्कुराते हुए उठ गईं, लेकिन शाहरुख के आंसू आ गए। शाहरुख को हमेशा से ही इस बात का मलाल रहा। उस समय हेमा मालिनी भी नहीं जानती थीं कि शाहरुख की शादी हुई है।

हेमा मालिनी की गुरु मां ने कहा था एक दिन यह लड़का बॉलीवुड का चेहरा बदल देगा… अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपनी बायोग्राफी बियोंड द ड्रीम गर्ल में बताया है कि जब उन्होंने शाहरुख को अपनी फिल्म में कास्ट किया तो वह संतुष्ट नहीं थीं। उन्हें शाहरुख के लुक और जल्दी-जल्दी बोलने के स्टाइल से ऐतराज था। हेमा को शाहरुख पर भरोसा नहीं था, लेकिन जब कास्टिंग के बाद हेमा ने शाहरुख की तस्वीर अपनी गुरु मां इंदिरा को दिखाई तो उन्होंने भविष्यवाणी की कि एक दिन ये लड़का इंडस्ट्री का चेहरा बदल देगा।

कॉलम पढ़कर राइटर को दी थी जान से मारने की धमकी…

किंग खान 1993 में शाहरुख माया मेमसाब फिल्म में नजर आए थे। ये उस समय की बात थी जब फिल्मों के रोमांटिक सीन पर लोग आंखें बंद कर लिया करते थे, लेकिन इस फिल्म में भर-भरकर बोल्ड सीन डाले गए थे। फिल्म के डायरेक्टर केतन मेहता थे, जिनकी पत्नी दीपा साही के शाहरुख के साथ बोल्ड सीन थे।

फिल्म रिलीज के बाद सिने ब्लिट्स नाम की मैगजीन ने एक कॉलम में लिखा था कि डायरेक्टर केतन के कहने पर शाहरुख ने उनकी पत्नी दीपा के साथ रात गुजारी, जिससे दोनों एक-दूसरे को अच्छे से समझकर रोमांटिक सीन शूट कर सकें। ये कॉलम पढ़कर शाहरुख इतना गुस्सा हुए कि सीधे मैगजीन के ऑफिस पहुंचे और राइटर को जान से मारने की धमकी दे डाली।

मैगजीन के एडिटर ने शाहरुख की इस हरकत पर पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी। जब शाहरुख को पकड़ने के लिए सेट पर पुलिसवाले पहुंचे तो उन्हें लगा कि पुलिसवाले उनके फैन हैं और मिलने आए हैं। शाहरुख ने उन्हें कार में बैठना को कहा, लेकिन बाद में पता चला कि वो उन्हें गिरफ्तार करने पहुंचे हैं। ये पहली बार था जब शाहरुख ने जेल देखी थी। शाहरुख ने एक इंटरव्यू में बताया कि जेल बहुत गंदी थी, जहां यूरिन और मल साफ-साफ देखा जा सकता था। शाहरुख को पूरे एक दिन तक जेल में रखा गया था।

Shobha Ojha

Recent Posts

14 नवंबर को दिल्ली में आयोजित होगा लोकमाता अहिल्याबाई होलकर को नमन करने के लिए भव्य कार्यक्रम

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन, उनके कार्यों तथा आदर्शों से वर्त्तमान और भावी पीढ़ी को…

2 days ago

आज है देवउठनी एकादशी, जानें तुलसी विवाह के शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

दिल्ली आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। हिंदू पंचाग के अनुसार आज के दिन तुलसी विवाह…

3 days ago

चुनाव आयोग के अधिकारी ने किया उद्धव ठाकरे का बैग, Ex CM ने खुद बननाया VIDEO, बोले- मोदी-शाह का बैग भी चेक करना

मुंबईः महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनाव आयोग के अधिकारी ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना (UBT) के मुखिया उद्धव…

3 days ago

देश के 51वें चीफ जस्टिस बने जस्टिस संजीव खन्ना, छह महीने के कार्यकाल में मैरिटल रेप समेत 05 बड़े मामलों की करेंगे सुनवाई

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में जस्टिस संजीव खन्ना…

3 days ago

बटेंगे तो कटेंगे नारा महाराष्ट्र में नहीं चलेगा, योगी आदित्यनाथ के बयान का अजित पवार ने किया विरोध

मुंबईः विधानसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं बीजेपी-शिवसेना गठबंधन महायुति में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार समूह)…

4 days ago

जीत के दो दिन बाद पुतिन ने ट्रम्प को बधाई, बताया बहादुर , बोले…रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने को लेकर हूं उनसे बातचीत को तैयार

वाशिंगटन/मास्कोः अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आ चुके हैं और पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प…

7 days ago