Subscribe for notification
अंतरराष्ट्रीय

इमरान खान का शहबाज शरीफ पर करारा हमला, बोले, मैं बूट पॉलिश करने वाले से बात नहीं करता

इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर तीखा हमला बोला। लाहौर शहर से आजादी मार्च को लेकर निकले इमरान खान ने रविवार को कहा कि शहबाज शरीफ (सेना के जनरलों के) बूट पॉलिश करने वाला है और मैं उससे बात नहीं करता हूं। पीटीआई नेता यही नहीं रूके उन्होंने दावा किया कि शहबाज शरीफ गाड़ी की डिग्‍गी में छिपकर सेना प्रमुख से मिलने जाता था ताकि कोई देख न ले। इससे पहले शहबाज शरीफ ने दावा किया था कि इमरान खान ने नए आर्मी चीफ की नियुक्ति को लेकर उनसे बात करनी चाही थी।

उन्होंने कहा, “मैं उनसे (शहबाज शरीफ) बात करूंगा जिससे मिलने के लिए शहबाज शरीफ कार की डिग्‍गी में बैठकर जाते थे।“ पूर्व पीएम इमरान ने सवाल किया कि वह क्‍यों शहबाज शरीफ को संदेश भेजेंगे। वह (इमरान) सैन्‍य तानाशाहों की नर्सरी में नहीं पले हैं। इमरान खान ने कहा, “मैं अयूब खान डैडी नहीं कहता हूं जैसाकि जुल्‍फ‍िकार अली भुट्टो कहते थे। मैं नवाज शरीफ नहीं हूं जिसने जनरल जिलानी के घर को बनाया था।“

पाकिस्‍तानी सेना पर इमरान खान के जुबानी हमले के कवरेज पर भी पीटीआई नेता भड़क उठे। उन्‍होंने कहा कि भारतीय मीडिया सुन लो, मेरी पार्टी सेना के साथ खड़ी है। मेरी सेना की आलोचना रचनात्‍मक है। इमरान ने दावा किया कि वह जनता के बल पर सत्‍ता में आए थे, न कि सेना की मदद से। उन्‍होंने कहा कि दमन के खिलाफ आवाज उठाने वालों को पत्रकार अरशद शरीफ की तरह से धमकी दी जाती है और हत्‍या कर दी जाती है। उन्होंने कहा कि गुलामी को स्‍वीकार करने से अच्‍छा है कि मर जाना।

 

आपको बता दें कि पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दावा किया था कि उन्होंने इमरान खान के सेना प्रमुख की नियुक्ति के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। इसके बजाय उन्हें लोकतंत्र के चार्टर और अर्थव्यवस्था के चार्टर पर बातचीत की पेशकश की। उन्होंने कहा, “पीटीआई अध्यक्ष ने दो मुद्दों को हल करने के लिए एक पारस्परिक व्यवसायी मित्र के माध्यम से एक महीने पहले सरकार के साथ बातचीत की पेशकश की, जिनमें से एक सेना प्रमुख की नियुक्ति थी। प्रधान मंत्री शहबाज ने व्लॉगर्स को बताया, ‘इमरान खान ने बातचीत की पेशकश की।“

पीएम शहबाज ने कहा, “पहला मामला सेना प्रमुख की नियुक्ति का था और दूसरा समय से पहले चुनाव कराने का था।’ प्रधानमंत्री शहबाज ने कहा कि ‘उन्होंने एक संदेश भेजा था कि सेना प्रमुख की नियुक्ति एक संवैधानिक कर्तव्य था जिसे प्रधान मंत्री को निभाना होगा। मैंने इमरान खान को लोकतंत्र के चार्टर और अर्थव्यवस्था के चार्टर पर चर्चा करने की पेशकश की है।“ उन्होंने समझाया कि उन्हें बताया गया था कि आईएसआई प्रमुख प्रेस कॉन्फ्रेंस करना चाहते थे क्योंकि वह (आईएसआई डीजी) इमरान खान और सेना प्रमुख के बीच बैठक के चश्मदीद गवाह थे। उन्होंने कहा कि आईएसआई प्रमुख ने पूरे मामले को लोगों के सामने रखा।

General Desk

Recent Posts

AAP के पाप की सूची अंतहीन, महिला विरोधी हैं केजरीवालः अनुराग

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने AAP  और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महिला…

2 hours ago

केजरीवाल का 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा बेशर्मी भरा हैः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने कार्यकाल की सबसे…

2 hours ago

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाह शनिवार को जारी करेंगे बीजेपी के संकल्प पत्र का तीसरा भाग

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी…

3 hours ago

अमेरिकी कोर्ट ने जन्मजात नागरिकता खत्म करने के ट्रम्प के आदेश पर लगाई रोक, बोला…इससे दिमाग चकरा गया

वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…

17 hours ago

CBSE Exams : फोन के साथ पकड़े गए, तो दो साल का प्रतिबंध, जानें बोर्ड ने किया जारी किये है आदेश

दिल्लीः अगर आप 10वीं या 12वीं के छात्र हैं और इस साल 15 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड की…

18 hours ago

दिल्ली पहुंचे इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो, विदेश राज्य मंत्री पावित्रा मार्गेरिटा ने हवाई अड्डे पर किया स्वागत

दिल्लीः इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गुरुवार रात नई दिल्ली पहुंचे। वह अपने पहले दौरे पर भारत आए हैं। विदेश…

19 hours ago