Subscribe for notification
लाइफस्टाइल

बेहद लग्जरी जिंदगी जीते हैं हॉलीवुड के द रॉक, चोरी के आरोप में सात से आठ बार जेल जा चुके हैं अभिनेता ड्वेन जॉनसन

दिल्लीः आज हम बात करते जा रहे हैं अमेरिकी अभिनेता ड्वेन जॉनसन के लग्जरी लाइफ की। जॉनसन WWE फाइटर भी रह चुके हैं। फोर्ब्स पत्रिका ने ‘द रॉक’ के नाम से मशहूर जॉनसन को 2018 में दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला एक्टर बताया था। फोर्ब्स के मुताबिक, उन्होंने उस साल 850 करोड़ रुपए से भी अधिक की कमाई की थी। मौजूदा समय में द रॉक की नेट वर्थ 6500 करोड़ रूपए से भी ज्यादा है। आपको बता दें कि ड्वेन जॉनसन हमेशा से अमीर नहीं थे। साल 2018 में उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया था कि उन्होंने जब रेसलिंग की दुनिया में कदम रखा था,  तो एक मैच के लिए उन्हें महज 1500 रुपए मिलते थे और आज वही जॉनसर एक साल में करोड़ों-अरबों की कमाई कर रहे हैं। फिलहाल जॉनसन अपनी फिल्म ब्लैक एडम से चर्चा में है।

द रॉक के बारे में हॉलीवुड में इसलिए फेमस है कि वह घर इसलिए खरीदते है ताकि उन्हें बेच सके। फिलहाल वह कई आलीशान घरों के मालिक हैं। अमेरिका के फ्लोरिडा में उनका एक विला है, जिसकी कीमत करीब 37 करोड़ रुपए है। वहीं इसी शहर में पांच बेडरूम का एक दूसरा विला भी है जिसकी कीमत करीब 23 करोड़ रुपए है। साल 2012 में द रॉक ने कैलिफोर्निया में भी एक छह कमरों वाला घर खरीदा था। उस समय इसकी कीमत करीब 33 करोड़ रुपए थी।

चोरी के आरोप में 7 से 8 बार जा चुके हैं जेलः
जॉनसन ने 2018 में एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी का नाम ‘7 बक्स’ इसलिए रखा था क्योंकि शुरूआती दिनों में उनके पास 7 बक्स यानी सिर्फ 500 रुपए हुआ करते थे। इतने कम पैसों में कैलिफोर्निया में महीने भर सर्वाइव कर पाना बहुत मुश्किल हुआ करता था। इसलिए ड्वेन 17 की उम्र में कई बार अपने दोस्तों के साथ मिलकर चोरी किया करते थे। शहर में आए टूरिस्ट के पर्स, घड़ी और भी कई महंगी चीजें चुरा लिया करते थे। इस दौरान कई बार वह पकड़े भी गए और 7 से 8 बार उनको जेल भी जाना पड़ा।

जॉनसन के पास है कई महंगी कारः ड्वेन के पास Ferrari LaFerrari, McLaren 650S से लेकर Pagani Huayra जैसी सुपरकार्स है। इन सब में द ऱॉक की फेवरेट है Ford GT। है। आपको बता दें कि Ford ने इस मॉडल की बस 1000 कारें ही बनाई हैं।

प्राइवेट जेट के भी मालिक जॉनसनः ड्वेन जॉनसन के पास गल्फस्ट्रीम G650 नाम का एक प्राइवेट जेट है। इसकी मौजूदा कीमत करीब 500 करोड़ रुपए है। ड्वेन के इस जेट में रोल्स रोयस के दो इंजन लगे है, जो इसे 1,142 kph की maximum स्पीड से उड़ने की पावर देते है। अपने इस जेट को ड्वेन दुनिया का सबसे तेज जेट बता चुके हैं।

महंगा जिम के हैं मालिकः
हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन के घर में 2 करोड़ रूपए से ज्यादा के Equipments से भरा जिम मौजूद है। इस जिम को फैंस ड्वेन का iron paradise भी बोलते है। प्राप्त  रिपोर्ट्स के मुताबिक अपने हेल्थी जिम डाइट पर ड्वेन 15 से 20 लाख रूपए सालाना खर्च करते हैं। 2018 में दिए एक इंटरव्यू में ड्वेन ने बताया था कि अपनी फिटनेस और वजन ठीक रखने के लिए वह एक दिन में 7 बार खाना खाते है।

टैटू बनाने में लगे 60 घंटेः

जॉनसन यानी द रॉक अपने टैटू के लिए काफी मशहूर हैं। उनके टैटू के पीछे की कहानियां बहुत विस्तृत हैं। द रॉक के शरीर पर बने टैटू को पूरा होने में 60 घंटे यानी 20 घंटे के 3 सेशन लगे थे। ये टैटू उनके जीवन की कहानी और उनकी अब तक की यात्रा को दर्शाते हैं।

कई गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डः अभिनेता ड्वेन जॉनसन पहली बार WWE में रॉकी मैविया के रूप में 1996 में दिखाई दिए। तब से, उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद द रॉक फुलटाइम एक्टिंग बिजनेस में चले गए और हॉलीवुड में अब तक के सबसे सफल सितारों में से एक बन गए। कुल मिलाकर, इस सुपरस्टार के नाम कई शानदार उपलब्धियां हैं, साथ ही कुछ दिलचस्प गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी हैं। जॉनसन के नाम दर्ज हैं ये रिकार्ड-

  • द रॉक के नाम 3 मिनट में सबसे ज्यादा सेल्फी लेने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
  • डेब्यू फिल्म के लिए सबसे ज्यादा 40 करोड़ रुपए मिलने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड।

 

Delhi Desk

Recent Posts

बढ़ायी जा सकती है दिल्ली विधानसभा सत्र की अवधिः बिष्ट

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है कि…

2 hours ago

शत प्रतिशत पूरे किये जाएंगे बीजेपी के चुनावी वादेः रेखा गुप्ता

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की सीएम  रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के…

2 hours ago

champions trophy 2025: आज सुपर संडे को भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें, 2017 के फाइनल का बदला लेने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…

15 hours ago

क्या नौकरियां खत्म कर देगा AI, पढ़िये रिलेवेंट बने रहने के लिए क्या करें

दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…

16 hours ago

मध्य प्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, आज बागेश्वर धाम चिकित्सालय की रखेंगे आधारशिला

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…

16 hours ago

मौसम ने बदला मिजाज, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फबारी, 13 राज्यों में ओलावृष्टि के अलर्ट

दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…

2 days ago