Subscribe for notification
अंतरराष्ट्रीय

सिंक लेकर ट्विटर मुख्यालय पहुंचे एलन मस्क, अपने बयो को ‘Chief twit’ से किया अपडेट

वाशिंगटनः 44 बिलियन डॉलर की ट्विटर डील पूरी करने की कोर्ट की डेडलाइन के दो  दिन पहले ही दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क ने अपने बायो को ‘Chief twit’ से अपडेट कर लिया है। इतना ही नहीं, वे बुधवार को ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को स्थित हेडक्वॉर्टर भी पहुंचे। इस दौरान वह अपने दोनों हाथों में एक सिंक को उठाए हुए थे।

एलन मस्क ने इसका वीडियो भी शेयर किया। कैप्शन में लिखा, ‘Entering Twitter HQ – let that sink in!’ वीडियो में मस्क सिंक को दोनों हाथों से उठाकर अंदर ले जाते देखे जा सकते हैं।

आपको बता दें कि अंग्रेजी भाषा में let that sink in! को एक मुहावरे के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है। इसका मतलब इसे ठीक से और पूरी तरह से समझ लें। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि उन्होंने ऐसा यह जताने के लिए किया कि अब ट्विटर उनका हुआ। अब कहा जा रहा है कि ट्विटर डील शुक्रवार तक पूरी हो सकती है।

ट्विटर डील में डेवलपमेंटः

  • ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉल पर बैंकर्स के साथ मीटिंग की थी। इसमें ट्विटर डील को क्लोज करने का वादा किया।
  • मॉर्गन स्टेनली और बैंक ऑफ अमेरिका सहित अन्य बैंक जो 13 बिलियन डॉलर की डेट फाइनेंसिंग कर रहे हैं, वो डॉक्यूमेंट साइन करने की प्रोसेस में हैं। ये मस्क को कैश भेजने की आखिरी प्रोसेस है। गुरुवार तक मस्क को ये कैश मिल सकता है।

आपको बता दें कि 14 अप्रैल को एलन मस्क ने 43 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने का ऑफर दिया था। मस्क ने कहा था कि ट्विटर में निवेश शुरू करने से एक दिन पहले के रेट से 54 प्रतिशत प्रीमियम पर 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की पेशकश कर रहा हूं। यह ऑफर मेरा सबसे अच्छा और आखिरी ऑफर है। अगर इसे मंजूर नहीं किया जाता है, तो मुझे एक शेयरधारक के रूप में अपनी स्थिति पर फिर से सोचने की जरूरत होगी।

एलन मस्क के पास ट्विटर की 9.2 फीसदी हिस्सेदारी है। 4 अप्रैल को इसकी जानकारी सामने आई थी। मस्क ने भले ही शुरुआती फाइलिंग में 43 अरब डॉलर का ऑफर दिया था, लेकिन ट्विटर की डील की मंजूरी के बाद ये आंकड़ा 44 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में मस्क ने कहा कि स्पैम अकाउंट की सही जानकारी नहीं होने के कारण वह डील को कैंसिल कर रहे हैं।
डील कैंसिल करने के बाद ट्विटर कोर्ट पहुंच गया। डेलावेयर कोर्ट ने 28 अक्टूबर तक डील को होल्ड पर रखा और कहा कि अगर यह पूरी नहीं होती है तो फिर सुनवाई शुरू की जाएगी।

Shobha Ojha

Recent Posts

भ्रष्टाचार मिटाने की बात करने वाले आपदा वालों ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ेः नड्डा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने AAP पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि…

36 minutes ago

केजरीवाल है झूठ के एटीएम और दिल्ली की दुर्गती करने के अफराधी, अपने गुरु को धोखा देने वाले, फिर से जनता को धोखा ही देंगेः योगी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली के सियासी मैदान में उतरे। उन्होंने एक…

4 hours ago

Mahakumbh : प्रयागराज में संगम की रेती पर आला अफसरों का कल्पवास, डीएम जैसे अधिकारी भी कर रहे हैं नियमों का पाल

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…

12 hours ago

क्या है दंडी परम्परा, जिसे धारण करने वाले ही बनते

प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे  दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…

12 hours ago

धामी ने दिल्ली को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए लोगों से की बीजेपी को वोट देने की अपील

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…

1 day ago

झूठ गढ़ने के मशीन हैं अरविंद केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल को झूठ गढ़ने का मशीन करार…

1 day ago