दिल्लीः यूएई (UAE) यानी संयुक्त अरब अमीरात के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस राज्य मंत्री उमर सुल्तान अल ओलमा विदेश मंत्री एस जयशंकर की काबिलियत के कायल हो गए हैं। दिल्ली में आयोजित वर्चुअल सम्मेलन में ओलमा ने डॉ. जयशंकर की तारीफ करते हुए कहा कि जहां दुनियाभर के देशों में खींचतान का माहौल है, वहीं भारत की विदेश नीति एकदम साफ और प्रभावित करने वाली है।
वह यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा, “मैं एस जयशंकर के कुछ भाषण देखता हूं। उनकी साफगोई और दूरदर्शिता हमारी सोच से मिलती है। संयुक्त अरब अमीरात और भारत दोनों के लिए एक बात बहुत स्पष्ट है कि हमें पक्ष चुनने की आवश्यकता नहीं है।“
उन्होंने कहा कि अगर यूएई भारत के साथ काम करता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह अमेरिका के साथ काम नहीं कर सकता। हम तीनों एकसाथ काम कर सकते हैं। I2U2 (भारत-इजरायल-यूएई-अमेरिका) समूह इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है।
ओलमा ने अपने संबोधन में व्यापार और निवेश के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि अब व्यापार के जरिए ही दुनिया पर हावी होने का समय है। भारत और UAE जैसे देश साथ मिलकर काम कर सकते हैं। भारत और UAE के बीच गहरी जड़ें हैं। साथ ही दोनों देशों के बीच सहयोग के लिए कई संभावित क्षेत्र हैं।
उन्होंने CyFY2022 कार्यक्रम में यह टिप्पणी की। ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ORF) दिल्ली में टेक्नोलॉजी, सुरक्षा और समाज पर चर्चा के लिए ये सम्मेलन करा रहा है। तीन दिन का यह सम्मेलन बुधवार से शुरू हुआ है, इसमें 37 देशों के 150 वक्ता चर्चा करेंगे।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन, उनके कार्यों तथा आदर्शों से वर्त्तमान और भावी पीढ़ी को…
दिल्ली आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। हिंदू पंचाग के अनुसार आज के दिन तुलसी विवाह…
मुंबईः महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनाव आयोग के अधिकारी ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना (UBT) के मुखिया उद्धव…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में जस्टिस संजीव खन्ना…
मुंबईः विधानसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं बीजेपी-शिवसेना गठबंधन महायुति में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार समूह)…
वाशिंगटन/मास्कोः अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आ चुके हैं और पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प…