कीवः रूस और यूक्रेन के बीच आठ महीने से जंग जारी है। रूस यूक्रेन में लगातार हमले कर रहा है। इस बीच यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने मंगलवार को एक नई एडवाइजरी जारी की है। सभी भारतीय नागरिकों को तुरंत देश छोड़ने के लिए कहा है। दूतावास ने रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ती शत्रुता के मद्देनजर यह परामर्श जारी किया है। आपको बता दें कि यूक्रेन में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति के बाद भारतीय दूतावास ने इसी तरह का एक परामर्श जारी किया गया था। भारतीय दूतावास ने एक हफ्ते से भी कम समय में यह दूसरी एडवाइजरी जारी की है।

भारतीय दूतावास ने कहा, “19 अक्टूबर को दूतावास द्वारा जारी परामर्श के अगले क्रम के तहत यूक्रेन में सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे उपलब्ध साधनों से तुरंत यूक्रेन छोड़ दें।” दूतावास ने कहा कि पहले के परामर्श का अनुसरण करते हुए कुछ भारतीय नागरिक यूक्रेन छोड़ चुके हैं।

दूतावास ने भारतीय नागरिकों से कहा है कि देश से बाहर जाने के लिए यूक्रेनी सीमा तक की यात्रा की खातिर वे किसी मार्गदर्शन या सहायता के लिए उससे संपर्क कर सकते हैं।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here