Subscribe for notification
ट्रेंड्स

खड़गे के हाथ में कांग्रेस की कमान, बोले, हम हर चुनौती से मिलकर लड़ेंगे और हर झूठ का पर्दाफाश करेंगे

दिल्लीः मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को यहां कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया। पार्टी मुख्यालय में चुनाव अधिकारी मधुसूदन मिस्त्री ने उन्हें जीत का प्रमाण पत्र सौंपा। कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद अपने पहले भाषण में खड़गे ने कहा कि आज मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है। आज एक सामान्य कार्यकर्ता को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष चुनकर ये सम्मान देने के लिए मैं आप सबको हार्दिक धन्यवाद देता हूं। हम हर चुनौती से मिलकर लड़ेंगे और हर झूठ का पर्दाफाश करेंगे।वहीं इस मौके पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने कहा कि खड़गे को अध्यक्ष पद की कमान सौंपकर वह राहत महसूस कर रही हैं। उनके सिर से बोझ उतर गया है और अब खड़गे यह जिम्मेदारी संभालेंगे।

इससे पहले सोनिया गांधी  और राहुल गांधी ने मंच पर खड़गे को गुलदस्ता सौंपकर उनका स्वागत किया था। वह खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष पद का शपथ के लिए AICC मुख्यालय पहुंचने से पहले राजघाट गए और गांधीजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद वे पूर्व जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की समाधि पर गए। इस तरह खड़गे ने पद संभालने से पहले गांधीजी के साथ कांग्रेस की तीन पीढ़ियों को नमन किया।

खड़गे ने पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री और दलित नेता बाबू जगजीवन राम की समाधि पर भी फूल चढ़ाए। खड़गे ने मंगलवार शाम को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी मुलाकात की थी। एआईसीसी मुख्यालय में शपथ के लिए सुबह 10 बजे का समय तय किया गया था। इसमें थोड़ी देर हुई है।

खड़गे ऐसे समय में कांग्रेस अध्यक्ष बने हैं.जब हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव हो रहा है और गुजरात में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाला है। वहीं, अगले साल यानी 2023 में मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़, राजस्थान और महाराष्ट्र समेत 10 राज्यों में चुनाव होने हैं। ऐसे में खड़गे के सामने पार्टी को एकजुट करने और चुनाव मैदान में बेहतर प्रदर्शन करने की चुनौती होगी।

आपको बता दें कि गत 17 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष के लिए मतदान हुआ था, जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे ने शशि थरूर को 6825 वोट से हराया है। खड़गे को 7897 वोट मिले, वहीं थरूर को 1072 वोट ही मिल सके। इस चुनाव में जीत के साथ ही खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष बनने वाले 65वें नेता हो गए। वे बाबू जगजीवन राम के बाद कांग्रेस अध्यक्ष बनने वाले दूसरे दलित नेता हैं। इसके अलावा वे कर्नाटक से इस पद को संभालने वाले दूसरे नेता भी हैं।

Delhi Desk

Recent Posts

राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सख्त हुई सरकार, मीडिया चैनलों के लिए जारी किया परामर्श

दिल्लीः सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने  न्यूज चैनलों को राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की…

11 hours ago

कोई अगर बुराई पर उत्तर आए, तो अत्याचार करने वालों को सबक सिखाना हमारा धर्म है, राजा का कर्तव्य प्रजा की रक्षा करना है और उसे अपना कर्तव्य निभाना चाहिएः डॉ. भावत

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि हिन्दू संस्कृति…

11 hours ago

मोमेंट्स-रिकॉर्ड्सः रोहित टी-20 में 12 हजार रन पूरे किये, काली पट्टी बांधकर उतरे प्लेयर्स

हैदराबादः मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 07 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद…

3 days ago

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी की पहली रैली आज, बिहार की धरती से आतंकवादियों और उनके पनाहगार पाकिस्तान को देंगे कड़ा संदेश

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी…

3 days ago

Pahalgam Attack: सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, 65 साल पुराना सिंधु जल समझौता रोका, पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द, अटारी बॉर्डर बंद, भारत के फैसलों के मायने

दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की…

3 days ago