स्पोर्ट्स डेस्कः मार्कस स्टोयनिस (Marcus Stoinis) की तूफानी फिफ्टी की बदौलत मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को टी-20 के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका को सात विकेट से पराजित कर दिया। स्टोयनिस ने पर्थ स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में महज 17 गेंदों पर ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले में यह किसी भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का सबसे तेज अर्धशतक है। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप में यह दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है। पहले नंबर पर अभी भी भारत के युवराज सिंह कायम हैं। युवराज ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ महज 12 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी थी। स्टोयनिस ने 327.78 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका शेरों को जमकर धोया।

स्टोयनिस ने 18 गेंदों पर 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 59 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। मेजबान ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को 6 विकेट पर 157 रन पर रोक दिया और फिर 16.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कंगारुओं की इस टूर्नामेंट में यह पहली जीत है और अब प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया के भी 2 अंक हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। श्रीलंका की सुपर-12 के ग्रुप-1 में दो मैचों में यह पहली हार है। ऑस्ट्रेलिया को अपना अगला मुकाबला शुक्रवार को मेलबर्न में इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है।

स्टोयनिस के अलावा ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने 12 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 23 रन की पारी खेली। वहीं, कप्तान एरोन फिंच ने 42 गेंदों पर नाबाद 31 और मिचेल मिचेल मार्श ने 17 रन. जबकि डेविड वॉर्नर ने 11 रन का योगदान दिया। श्रीलंका के मेन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा को आज बहुत मार पड़ी। उन्होंने अपने करियर का सबसे महंगा स्पेल खत्म किया। हसरंगा ने 3 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 53 रन लुटा दिए। धनंजय डिसिल्वा, महेश तीक्षणा और चमिका करुणारत्ने को एक-एक सफलता मिली।

इससे पहले, श्रीलंका ने पथुम निसंका और असालंका की उपयोगी पारियों के दम पर 6 विकेट 157 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। श्रीलंका के बल्लेबाज शुरुआती ओवरों में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे लेकिन आखिरी दो ओवरों में 31 रन जोड़कर टीम ने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। असालंका ने 25 गेंद की नाबाद पारी में तीन चौके और दो छक्के जड़े। उन्हें चमिका करुणारत्ने (सात गेंद में नाबाद 14 रन) का अच्छा साथ मिला और दोनों ने सातवें विकेट के लिए आखिरी 15 गेंद में 37 रन की अटूट साझेदारी की।

श्रीलंका के लिए पथुम निसंका ने 45 गेंद में 40 और धनंजय डिसिल्वा 23 गेंद में 26 रन ने दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, ऐशटन अगर और मैक्सवेल ने एक-एक विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here