Subscribe for notification
धर्म/राशिफल

आज का राशिफलः इन राशियों के जातकों के लिए बेहद शुभ है दीपावली, मिलेगा कोई शुभ समाचार, जानें क्या आप भी हैं शामिल

Aaj ka Rashifal 24 October 2022: आज दिन सोमवार तथा दिनांक 24 अक्टूबर 2022है। आइए जानते हैं कि आज का दिन सभी 12 राशियों (Zodiac Sign) के लिए कैसा रहेगा ? किसे खुशियां मिलेंगी और किस राशि वाले को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है ?

ग्रहों की स्थिति- 24 अक्‍टूबर 2022 को शाम को 5:04 बजे से अमावस्‍या हो रही है। मुहूर्त के हिसाब से 5:05 बजे से लेकर 8:33 बजे तक पूजा शुरू कर लें। फिर पूजा चलती रहेगी। इस समय में दीपक जला लें फिर पूजा चलती रहेगी। दीपक जला लें। दीपोत्‍सव है ये। जो निशारात्रि, महारात्रि की पूजा करते हैं वे 1:04 बजे रात से लेकर 3:18 बजे सुबह तक पूजा कर लें।

ग्रहों की स्थिति-राहु मेष राशि में हैं। मंगल मिथुन राशि में हैं। बुध और चंद्रमा कन्‍या राशि में हैं। सूर्य, शुक्र और केतु तुला राशि में हैं। शनि जो कि मार्गी हो चुके हैं मकर राशि में हैं। गुरु मीन राशि में गोचर में चल रहे हैं।

मेष-आज के दिन आपकी वित्‍तीय स्थिति अच्‍छी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। बचकर पटाखे जलाएं। कभी भी दिवाली में पटाखे फोड़ने का कोई लाभ नहीं मिलता बल्कि नुकसान ही होता है। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्‍टिकोण से शुभ समय है।

वृषभ-आज के दिन आप अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। पटाखे फोड़ते समय अत्‍यधिक बचाव करें। मंगल द्वितीय भाव में है। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्‍ट‍िकोण से अत्‍यंत शुभ समय कहा जाएगा।

मिथुन-आज के दिन आपका लग्‍न का मंगल चेतावनी दे रहा है कि किसी भी तरह का कोई रिस्‍क न लें। पटाखों से जितना दूर रहें उतना अच्‍छा है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम-संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्‍टिकोण से शुभ समय कहा जाएगा। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी सम्‍भव है। भौतिक सुख-संपदा की वृद्ध‍ि सम्‍भव है।

कर्क-आज के दिन आपको व्‍यापारिक सफलता मिलेगी। पटाखों से थोड़ी दूरी बनाए रखें। प्रेम-संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्‍टिकोण से शुभ समय है।

सिंह-आज के दिन आपको अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। आय का बहुत अच्‍छा मार्ग प्रशस्‍त होता दिख रहा है। व्‍यापारिक लाभ, बच्‍चों की सेहत की स्थिति मध्‍यम है। उनको और स्‍वयं को बचाकर रखें। बाकी आपकी वित्‍तीय स्थिति बहूत अच्‍छी है।

कन्‍या-अब आपका स्‍वास्‍थ्‍य सुधर चुका है। प्रेम-संतान की स्थिति भी बहुत अच्‍छी हो चुकी है। व्‍यापारिक दृष्‍ट‍िकोण से भी शुभ समय है। बड़े आकर्षण के केंद्र बने रहेंगे। शुभता बनी रहेगी।

तुला-आज के दिन आपका स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम दिखाई दे रहा है। बचकर चलें। प्रेम-संतान की स्थिति सुधर चुकी है। व्‍यापारिक दृष्‍टिकोण से मध्‍यम समय होगा। खर्च की अधिकता मानसिक स्थिति पर असर डाल सकती है इसलिए अच्‍छी चीजों पर खर्च करिए।

वृश्चिक-आज के दिन आपके स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, संतान की स्थिति मध्‍मय है। व्‍यापारिक दृष्‍टिकोण से शुभ समय है। आमदनी का जरिया बढ़ेगा। जीवन में तरक्‍की करेंगे। उच्‍चाधिकारियों का आशीर्वाद मिलेगा। शुभ समय है।

धनु-आज के दिन आपका स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम, संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्‍ट‍िकोण से शुभ समय कहा जाएगा। व्‍यापारिक विस्‍तार दिख रहा है। शुभ कार्यों में संलिप्‍त रहेंगे। एक अच्‍छी स्थिति है।

मकर-आपके लिए परामर्श है कि आज के दिन क्रोध पर काबू रखें। शत्रुओं के चक्‍कर में न पड़ें। वे स्‍वयं नतमस्‍तक होंगे। वित्‍तीय सहायता मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य सुधर चुका है। प्रेम-संतान की स्थिति अच्‍छी है। एक शुभ समय है लेकिन थोड़ा डिस्‍टर्बेंस बना रहेगा।

कुंभ-आज के दिन भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। खासकर वित्‍तीय मामलों में सावधानी बरतें। विद्यार्थियों के लिए अति उत्‍तम समय है। शारीरिक जोखिम भी नहीं लेना चाहिए आपको। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है।

मीन-आज कै दिन आपको जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। आनंददायक जीवन गुजारेंगे। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है इसलिए बचकर दिवाली मनाएं। दीपोत्‍सव मनाएं, पटाखों से दूर रहें। खूब खुशियां मनाएं। प्रेम-संतान-व्‍यापार सब बहुत अच्‍छा है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है।

General Desk

Recent Posts

धामी ने दिल्ली को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए लोगों से की बीजेपी को वोट देने की अपील

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…

5 hours ago

झूठ गढ़ने के मशीन हैं अरविंद केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल को झूठ गढ़ने का मशीन करार…

5 hours ago

AAP वाले हार से इतने डरे हुए हैं कि इन्हें रोज नई-नई घोषणाएं करनी पड़ रही हैंः मोदी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में सत्तारूढ़ AAP पर लोकपाल के गठन जैसे…

6 hours ago

महाकुंभ में आज यूपी कैबिनेट की बैठक, 54 मंत्रियों के साथ योगी संगम में लगायेंगे डुबकी

प्रयागराजः आस्था और धार्मिक संस्कृति के प्रतीक महाकुंभ का आज 10वां दिन है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में…

18 hours ago

दिल्ली को पेरिस बनाने की बात करने वाले केजरीवाल ने खुद के घर को पेरिस बनायाः सैनी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को AAP  और पूर्व  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर…

18 hours ago

AAP ने वाहन निलामी में किया करोड़ों का घोटाला, 02 लाख 30 हजार रुपये में बेच डाले 281 वाहनः मल्होत्रा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः केंद्रीय राज्य मंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता हर्ष मल्होत्रा ने AAP पर MCD द्वारा…

19 hours ago