Aaj ka Rashifal

Aaj ka Rashifal 24 October 2022: आज दिन सोमवार तथा दिनांक 24 अक्टूबर 2022है। आइए जानते हैं कि आज का दिन सभी 12 राशियों (Zodiac Sign) के लिए कैसा रहेगा ? किसे खुशियां मिलेंगी और किस राशि वाले को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है ?

ग्रहों की स्थिति- 24 अक्‍टूबर 2022 को शाम को 5:04 बजे से अमावस्‍या हो रही है। मुहूर्त के हिसाब से 5:05 बजे से लेकर 8:33 बजे तक पूजा शुरू कर लें। फिर पूजा चलती रहेगी। इस समय में दीपक जला लें फिर पूजा चलती रहेगी। दीपक जला लें। दीपोत्‍सव है ये। जो निशारात्रि, महारात्रि की पूजा करते हैं वे 1:04 बजे रात से लेकर 3:18 बजे सुबह तक पूजा कर लें।

ग्रहों की स्थिति-राहु मेष राशि में हैं। मंगल मिथुन राशि में हैं। बुध और चंद्रमा कन्‍या राशि में हैं। सूर्य, शुक्र और केतु तुला राशि में हैं। शनि जो कि मार्गी हो चुके हैं मकर राशि में हैं। गुरु मीन राशि में गोचर में चल रहे हैं।

मेष-आज के दिन आपकी वित्‍तीय स्थिति अच्‍छी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। बचकर पटाखे जलाएं। कभी भी दिवाली में पटाखे फोड़ने का कोई लाभ नहीं मिलता बल्कि नुकसान ही होता है। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्‍टिकोण से शुभ समय है।

वृषभ-आज के दिन आप अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। पटाखे फोड़ते समय अत्‍यधिक बचाव करें। मंगल द्वितीय भाव में है। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्‍ट‍िकोण से अत्‍यंत शुभ समय कहा जाएगा।

मिथुन-आज के दिन आपका लग्‍न का मंगल चेतावनी दे रहा है कि किसी भी तरह का कोई रिस्‍क न लें। पटाखों से जितना दूर रहें उतना अच्‍छा है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम-संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्‍टिकोण से शुभ समय कहा जाएगा। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी सम्‍भव है। भौतिक सुख-संपदा की वृद्ध‍ि सम्‍भव है।

कर्क-आज के दिन आपको व्‍यापारिक सफलता मिलेगी। पटाखों से थोड़ी दूरी बनाए रखें। प्रेम-संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्‍टिकोण से शुभ समय है।

सिंह-आज के दिन आपको अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। आय का बहुत अच्‍छा मार्ग प्रशस्‍त होता दिख रहा है। व्‍यापारिक लाभ, बच्‍चों की सेहत की स्थिति मध्‍यम है। उनको और स्‍वयं को बचाकर रखें। बाकी आपकी वित्‍तीय स्थिति बहूत अच्‍छी है।

कन्‍या-अब आपका स्‍वास्‍थ्‍य सुधर चुका है। प्रेम-संतान की स्थिति भी बहुत अच्‍छी हो चुकी है। व्‍यापारिक दृष्‍ट‍िकोण से भी शुभ समय है। बड़े आकर्षण के केंद्र बने रहेंगे। शुभता बनी रहेगी।

तुला-आज के दिन आपका स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम दिखाई दे रहा है। बचकर चलें। प्रेम-संतान की स्थिति सुधर चुकी है। व्‍यापारिक दृष्‍टिकोण से मध्‍यम समय होगा। खर्च की अधिकता मानसिक स्थिति पर असर डाल सकती है इसलिए अच्‍छी चीजों पर खर्च करिए।

वृश्चिक-आज के दिन आपके स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, संतान की स्थिति मध्‍मय है। व्‍यापारिक दृष्‍टिकोण से शुभ समय है। आमदनी का जरिया बढ़ेगा। जीवन में तरक्‍की करेंगे। उच्‍चाधिकारियों का आशीर्वाद मिलेगा। शुभ समय है।

धनु-आज के दिन आपका स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम, संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्‍ट‍िकोण से शुभ समय कहा जाएगा। व्‍यापारिक विस्‍तार दिख रहा है। शुभ कार्यों में संलिप्‍त रहेंगे। एक अच्‍छी स्थिति है।

मकर-आपके लिए परामर्श है कि आज के दिन क्रोध पर काबू रखें। शत्रुओं के चक्‍कर में न पड़ें। वे स्‍वयं नतमस्‍तक होंगे। वित्‍तीय सहायता मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य सुधर चुका है। प्रेम-संतान की स्थिति अच्‍छी है। एक शुभ समय है लेकिन थोड़ा डिस्‍टर्बेंस बना रहेगा।

कुंभ-आज के दिन भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। खासकर वित्‍तीय मामलों में सावधानी बरतें। विद्यार्थियों के लिए अति उत्‍तम समय है। शारीरिक जोखिम भी नहीं लेना चाहिए आपको। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है।

मीन-आज कै दिन आपको जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। आनंददायक जीवन गुजारेंगे। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है इसलिए बचकर दिवाली मनाएं। दीपोत्‍सव मनाएं, पटाखों से दूर रहें। खूब खुशियां मनाएं। प्रेम-संतान-व्‍यापार सब बहुत अच्‍छा है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here