दिल्लीः बीजेपी ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसली लिस्ट जारी कर दी। बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची में छह प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया। बीजेपी ने देहरा से रमेश धवाला, ज्वालामुखी से रविंद्र रवि, कुल्लू से महेश्वर सिंह, बड़सर से माया देवी, हरोली से रामकुमार और रामपुर से कौल नेगी को प्रत्याशी बनाया है। आपको बता दें कि बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए 62 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था, जिसके मुताबिक, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सिराज सीट से लडे़ंगे तो अनिल शर्मा को मंडी से टिकट दिया गया है। सतपाल सिंह सत्ती ऊना से चुनाव मैदान में उतारे गए हैं। हिमाचल में 12 नवंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को काउंटिंग होगी।
बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी कर अब राज्य की सभी 68 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। कहा जा रहा है कि इस सूची में धवाला और रवि को टिकट थमा कर बीजेपी ने डैमेज कंट्रोल की कोशिश की है। जिन प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है उनमें देहरा से रमेश धवाला, ज्वालामुखी से रविंद्र रवि, कुल्लू से महेश्वर सिंह, बड़सर से माया देवी, हरोली से रामकुमार और रामपुर से कौल नेगी को प्रत्याशी बनाया गया है।
पहले यह कयास लगाए जा रहे ते कि धवाला और रवि के टिकट काटे जा सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि, दोनों के सीट जरूर बदल दिये गये हैं। धवाला को ज्वालामुखी से टिकट दिये जाने के कयास थे तो उन्हें देहरा से पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है तो वही रवि को देहरा की बजाय ज्वालामुखी से मैदान में उतारा गया है। इस बार हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा के महिला प्रत्याशियों की संख्या अब 6 हो गई है। दूसरी लिस्ट में माया शर्मा का भी नाम है, जिसकी वजह से यह संख्या 6 हुई है। रामपुर से भाजपा प्रत्याशी कौल नेगी के बारे में कहा जाता है कि वो अपने इलाके में काफी सक्रिय हे और फील्ड में वो काम करते थे। जिसका फल अब उन्हें मिला है।
जयपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पानी का सामर्थ और महत्व बताया। साथ ही उन्होंने इसकी तुलना पारस से…
संवाददाताः संतोष कुमाार दुबे जयपुरः हमेशा की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोगों को अचम्भित कर दिया। पीएम…
दिल्लीः विश्व विख्यात तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन 73 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह कर चले गए। जम्मू-कश्मीर…
दिल्लीः विश्वविख्यात तबला वादक एवं पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन अब हमारे बीच नहीं रहे। 73 साल की उम्र में…
मुंबईः महाराष्ट्र में रविवार को फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 22 दिन बाद…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः AAP ने रविवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी और आखिरी…